मनोरंजन

'डैडी' से खुश है गैंगस्टर की बेटी

विवादों में रहे किसी शख्स पर बनी फ़िल्म आम तौर पर रिलीज़ से ही पहले विवादित हो जाती हैं. लेकिन साल 2017 में रिलीज होने जा रही फ़िल्म 'डैडी' इसका अपवाद है.

फ़िल्म 'डैडी' डॉन अरुण गवली पर बनी है. एक वक्त सहयोगी उन्हें 'डैडी' पुकारते थे.

हाल ही में इस फ़िल्म का टीज़र लॉन्च किया गया, जहां अरुण गवली के पूरे परिवार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.

बीबीसी से ख़ास बातचीत में अरुण गवली की बेटी गीता गवली ने टीज़र पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, "इस फ़िल्म को देखकर 'डैडी' को लेकर लोगों के नजरिए में ज़रूर बदलाव आएगा."

डैडी BOLLYWOOD

अरुण गवली ने अंडरवर्ल्ड से राजनीति का रुख किया और विधायक भी चुने गए. वो साल 2004 से 2009 तक निर्वाचित विधायक रहे.

साल 2009 में गवली ने जेल में रहते हुए विधानसभा चुनाव लड़ा. उनकी पार्टी अखिल भारतीय सेना (एबीएस) के सभी अन्य 20 उम्मीदवारों को भी हार का सामना करना पड़ा

रजनीकांत शूटिंग में घायल

दक्षिण भारत में फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को चेन्नई में शनिवार शाम शूटिंग के दौरान चोट लग गई.

वो आजकल लाइका प्रडक्शन की फ़िल्म 2.0 की शूटिंग कर रहे हैं.

रजनीकांत के बारे में जानकारी रखने वाले एक शख्स ने बताया कि जब वो फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उनके पैर में चोट लग गई . उन्हें पास के ही अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.

रजनीकांत के पीआरओ रियाज़ अहमद ने बीबीसी को बताया कि वो ठीक हैं.

उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि रजनीकांत ठीक हैं और रात में शूटिंग पर लौट गए हैं.

युवराज और हेजल फतेहगढ़ साहिब में शादी के बंधन में बंधे

चंडीगढ़, क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच फतेहगढ़ साहिब में शादी के बंधन में बंध गए। इसमें युवराज के करीबी फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए।

मंगलवार को होटल ललित में मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई। इंग्लैंड से टेस्ट मैच जीतने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम भी इसमें शामिल हुई। यहां विराट कोहली ने जमकर डांस भी किया।

फतेहगढ़ साहिब में आनंद कारज हुआ। युवराज और हेजल की शादी चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में गुरुद्वारे में हुई।

सुल्तान स्वच्छता अभियान के तहत बीएमसी का चेहरा बनेंगे

बॉलीवुड के सुल्तान स्वच्छता अभियान के तहत बीएमसी का चेहरा बनेंगे।

बीएमसी ने सलमान खान को खुले में शौच रोकने के लिए चलाए जा रहे अपने कैम्पेन का चेहरा बनने की पेशकश की जिसे सलमान ने स्वीकार करते हुए बीएमसी की मदद करने का फैसला लिया।

इस कैम्पेन के लिए सलमान ने अपनी संस्था बीइंग ह्यूमन की ओर से बीएमसी को 5 मोबाइल टॉयलेट भी देने की पेशकश की। कहा जा रहा है कि इन टॉयलेट्स को बीएमसी बैंडस्टैंड के अलग-अलग इलाकों में रखेगी।