मनोरंजन

कन्नड़ टीवी अभिनेत्री रेखा सिंधु की सड़क दुर्घटना में वेल्लोर के पास मौत

कन्नड़ और तमिल टीवी अभिनेत्री रेखा सिंधु की शुक्रवार सुबह एक कार दुर्घटना में तमिलनाडु में वेल्लोर के पास मौत हो गई।

वह शूट करने के लिए चेन्नई जा रही थी और दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य लोग घायल हो गए।

यह घटना 2.30 बजे चेन्नई-बेंगलुरू राजमार्ग पर हुई।

तमिलनाडु पुलिस का कहना है कि कार में छह लोग थे और संदेह है कि ड्राइवर सो गया था जिससे दुर्घटना हो सकती है।

दो महिलाएं चेन्नई लौट गईं, जबकि दो लोगों को सीएमसी में भर्ती कराया गया है, जबकि उन्हें मामूली चोटें हैं।

वेल्लोर के एसपी ने कहा, रेखा सिंधु सहित कार में छह लोग सवार थे, उसकी मौके पर मौत हो गई। दो लोगों को सीएमसी वेल्लोर में ले जाया गया। हमें संदेह है कि चालक सो गया और दुर्घटना हुई। जांच अभी भी चल रही है

द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पेरणाम्बुट के पास सुन्नमपुुकुताई गांव में चेन्नई-बेंगलुरु एनएच पर दुर्घटना में अभिनेत्री की मौत हो गई थी।

सुवर्ण न्यूज के अनुसार, वह विज्ञापन शूट के लिए चेन्नई गई थी। वह 22 साल की थी और बेंगलुरु के बनसवाड़ी की निवासी थी।

आमिर खान ने 16 साल बाद अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने 16 साल बाद अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की। साथ ही अवॉर्ड भी अपने नाम लिया।

दरअसल, आमिर को उनकी सुपरहिट फिल्म 'दंगल' के लिए 75वें 'दीनानाथ मंगेशकर' पुरस्कार से नवाजा गया।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आमिर को 'दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' के विशेष अवॉर्ड से सम्मानित किया।

बता दें कि ये पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों को दिया जाता है और आमिर को यह सम्मान उनकी साल 2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'दंगल' के लिए दिया गया है।

अवॉर्ड मिलने के बाद आमिर ने कहा, ''मैं आज जहां भी हूं इसका श्रेय मेरी सभी फिल्मों के लेखकों को जाता है। मैं यहां निर्देशकों और लेखकों के बेहतरीन काम की वजह से हूं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।''

समारोह में मौजूद निर्देशक नीतेश तिवारी ने भी दर्शकों से फिल्म को एक बड़ी हिट बनाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

इस समारोह में कपिल देव को भी भारतीय क्रिकेट में दिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वैजयंतीमाला बाली को भारतीय सिनेमा में उनकी उपलब्धियों के लिए 'मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार' से नवाजा गया।
    
मास्टर दीनानाथ स्मृति प्रतिष्ठान और हदयेश आर्ट्स द्वारा आयोजित इस समारोह में प्रतिष्ठित गायिका लता मंगेशकर ने भी शिरकत की।

सोफिया हयात ने व्लाद स्टानेस्कु से शादी की

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने सोमवार को मंगेतर व्लाद स्टानेस्कु से शादी कर ली। सोफिया ने लंदन में शादी की है जिसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं।

सोफिया ने अपनी शादी रॉयल अंदाज में की। सोफिया ने गोल्डन कलर का गाउन पहना था तो व्लाद ने ऑफवाइट कलर की शेरवानी पहनी थी।

सोफिया ने मार्च के महीने की शुरूआत में सगाई की अनाउंसमेंट की थी जिसके बाद उन्होंने अपना प्री-वेडिंग शूट भी फैन्स के साथ शेयर किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।

कुछ समय पहले जब सोफिया से व्लाद के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा, ''हम साथ डिनर के लिए गए थे, तब उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया और मैंने उन्हें हां कहा।''

कुछ समय पहले सोफिया ने अपने नन बनने की खबर से सबको चौंका दिया था। उन्होंने कहा था कि अपने जीवन से परेशान होकर मैंने खुद को ख़त्म करने का भी फैसला कर लिया था। लेकिन एक दिन जब मैं सो रही थी तो मुझे एक सकरात्मक ऊर्जा का एहसास हुआ। मुझे लगा कि भगवान ने मुझे यह जिंदगी दी है। इसके बाद मैंने उनकी शरण में जाने का फैसला लिया।

'10 लाख तैयार हैं, पर ये तो बताओ जूतों की माला पहनकर कब घूमोगे?'

सोनू निगम के खिलाफ कथित फतवा जारी करने वाले मौलवी सय्यद शाह अतीफ अल कादरी ने फिर बयान दिया। बुधवार (19 अप्रैल) को सोनू निगम के गंजा होने के बाद कादरी ने कहा कि सोनू निगम ने उनकी कही हुई तीनों बातों में से सिर्फ एक ही बात मानी है।

कादरी ने कहा, ''मैं दस लाख रुपए इनाम सिर्फ तब ही दूंगा जब सोनू निगम गले में फटे जूते की माला पहनेंगे और पूरे देश में घूमेंगे।''

सोनू निगम के अजान वाले ट्वीट के बाद वेस्ट बंगाल यूनाइटेड मॉइनरिटी यूनाइटेड काउंसिल ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी किया था। काउंसिल के वाइस प्रेसिंडेट सैयद शाह अतीफ अली अल कादरी ने कहा था कि अगर कोई भी सोनू निगम का सर गंजा करे और उसके गले में फटे पुराने जूतों की माला पहनाए और उसे देश भर में घुमाए तो वह उसे 10 लाख रुपए देंगे।

उसके बाद सोनू निगम ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना सिर मुंडवा लिया था। उन्होंने कहा था कि धर्म के नाम पर गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए।

सोमवार (17 अप्रैल) को सोनू निगम ने कुछ ट्वीट किए थे। उस पर विवाद हुआ। सोनू ने लिखा था, ''मैं मुसलमान नहीं हूं लेकिन फिर भी मुझे मस्जिद की अजान की आवाज से जगना पड़ता है, ये जबरन धार्मिकता कब रुकेगी।''

हालांकि, सोनू निगम ने मंदिर, गुरुद्वारे से होने वाले शोर को भी गलत बताया था, लेकिन अजान वाली बात ने तूल पकड़ लिया। सोनू ने किसी भी तरह के शोर को धार्मिक गुंडागर्दी बताया था।

जवानी के दिनों में काटजू का दिल जयललिता के लिए धड़कता था

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्‍यायधीश मार्कण्डेय काटजू ने एक बार फिर दिल की बात कहने के लिए फ़ेसबुक का सहारा लिया है।

सोमवार को काटजू ने एक फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जवानी के दिनों में उनका दिल तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के लिए धड़कता था। काटजू के मुताबिक, ये बात उन दिनों की है जब जयललिता तमिल फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्री हुआ करती थीं।

काटजू ने अपनी पोस्ट के साथ एक तमिल गाने का वीडियो भी शेयर किया है।
अंग्रेज़ी में लिखी पोस्ट में काटजू ने लिखा है।

'जयललिता

जब मैं युवा था तब मेरा दिल जयललिता पर आ गया था। जिनके बारे में मैं सोचता था कि वो बेहद खूबसूरत थीं। हालाँकि बेशक ये प्रेम एकतरफ़ा था और उन्हें (जयललिता) इसकी कोई जानकारी नहीं थी।

उनका (जयललिता) जन्म फरवरी 1948 को हुआ था, जबकि मेरी पैदाइश सितंबर 1946 की थी।

मेरी उनसे पहली मुलाक़ात नवंबर 2004 में चेन्नई के राजभवन में तब हुई थी जब मैं मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ले रहा था और वो वहां की मुख्यमंत्री थीं। उस समय भी वो बहुत ख़ूबसूरत थीं।  हालांकि जाहिर है उस समय भी मैं उन्हें अपनी वो भावनाएं नहीं बता सका जो युवावस्था में मेरी उनके बारे में थी क्योंकि ये ठीक नहीं होता।

इसके बाद काटजू ने जयललिता के एक गाने का लिंक भी शेयर किया है।  काटजू की ये पोस्ट 235 बार शेयर हुई है।

अंगूरी भाभी ने प्रोड्यूसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया

'भाभीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकी शिल्पा शिंदे ने शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने संजय कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

शिल्पा का आरोप है कि उनके प्रोड्यूसर उनके साथ अश्लील बातें करते थे। उन्होंने बताया, ''संजय कई बार मुझे छुने की भी कोशिश करते थे।''

शिल्पा ने बताया कि संजय ने शिल्पा को ये धमकी भी दी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी से बात की तो वो उन्हें शो से निकाल देंगे।

शिल्पा ने मुंबई स्थित मलाड पुलिस स्टेशन में संजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

शो के प्रोड्यूसर से शिल्पा की अपनी मेहनताना को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उन्हें शो से बॉयकॉट कर दिया था। यह विवाद काफी बढ़ा था और कई दिनों तक सुर्खियों में रहा।

शिल्पा पर यह आरोप लगाया गया था कि वो हर बार अपनी फी बढ़ाने की डिमांड करती थीं, जबकि शिल्पा का आरोप है कि उन्हें बीमार पड़ने पर भी आराम नहीं करने दिया जाता था।

घर चलाने के लिए मेरा टीवी पर आना जरूरी: नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कॉमेडी शो में काम करने के अपने अधिकार का फिर से बचाव किया है। सिद्धू ने कहा, ''मैं टीवी पर इसलिए आता हूं क्योंकि मुझे पैसा कमाना होता है ताकि मेरे परिवार का भरण-पोषण हो सके, मेरा घर चल सके।''

पंजाब में मंत्री बनने के साथ ही सिद्धू पर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन सिद्धू हैं कि पीछे हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं, अपने तर्कों और बयानों के लिए प्रसिद्ध सिद्धू यहां भी अलग-अलग तरीके से अपने फैसले को सही बता रहे हैं।

सिद्धू ने बुधवार को ही कहा था, ''यदि मैं अपनी गृहस्थी चलाने के लिए महीने में चार दिन नाइट शिफ़्ट में काम करता हूं पता नहीं लोगों के पेट में क्यों दर्द होता है।''

सिद्धू के मुताबिक, क्या उन्हें बादल सरकार के डिप्टी सीएम की तरह बसें चलवा लेनी चाहिए, या फिर अपनी गृहस्थी चलाने के लिए भ्रष्टाचार करने लग जाना चाहिए।

सिद्धू ने टीवी में अपने काम करते रहने के फैसले के बचाव में चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर का हवाला दिया था जो अक्सर कई टीवी रियलिटी शो में नजर आती है, सिद्धू ने कहा था कि जब वो टीवी में काम कर सकती हैं तो मैं क्यों नहीं। लेकिन बीजेपी सांसद किरण खेर ने भी सिद्धू को जवाब दिया है।

किरण खेर ने कहा, ''सिद्धू को मेरा उदाहरण देना बंद करना चाहिए, सबसे पहले मैं उनकी तरह मंत्री नहीं हूं, और दूसरी बात ये कि मैं संसद की कार्यवाहियों में नियमित रुप से शिरकत करती हूं।''

इधर पंजाब के महाधिवक्ता ने कहा है कि मंत्री रहते सिद्धू का टीवी शो में काम करना असंवैधानिक है। पंजाब के महाधिवक्ता की इस टिप्पणी के बाद सिद्धू पर दबाव का नया दौर शुरू हो गया है। इससे पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा था कि वे कानूनविदों की राय लेने के बाद ही इस पर टिप्पणी करेंगे। लेकिन अगर संविधान विशेषज्ञों की राय सिद्धू के खिलाफ जाती है तो उन्हें सिद्धू का विभाग बदलना पड़ेगा।

सलमान के टक्कर में नहीं हैं शाहरुख-अमिताभ

बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन सभी को पीछे छोड़ दिया है। वो ना सिर्फ सबसे ज्यादा फीस लेने वाले बल्कि सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बन गए हैं।

पिछले साल टैक्स भरने वाली बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार का था। उन्होंने सबसे ज्यादा टैक्स भरा था।

सलमान खान ने 44.5 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स भरा है। सलमान ने पिछले साल 32.2 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स दिया था। सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले की लिस्ट में सलमान के बाद अक्षय का नाम शामिल है। अक्षय कुमार ने 29.5 करोड़ का टैक्स भरा है। तीसरे नंबर पर रितिक का नाम है, उन्होंने 25.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरा है।

कपिल शर्मा भी बॉलीवुड स्टार को टक्कर देते दिख रहे हैं। कपिल ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 23 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स भरा था। करण जौहर इस लिस्ट में एकलौते डारयेक्टर हैं। टॉप 10 लिस्ट में एक्ट्रेस में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और करीना कपूर का नाम शामिल है।

पद्मावती फिल्म के सेट पर तोड़फोड़, लगाई आग

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ को एक बार फिर से विरोध का सामना करना पड़ है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चल रहे इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान कुछ लोगों ने आग लगा दी, इसमें पूरा सेट ही जलकर राख हो गया।

फिल्म के सेट पर मंगलवार को रात 10.30 बजे ये घटना हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बदमाशों ने सेट पर आग लगाई इस दौरान शूटिंग के लिए लाए गये कुछ जानवर भी वहां मौजूद थे, इनमें से एक घोड़ा बुरी तरह जल गया है। हालांकि रात होने की वजह से वहां फिल्म के क्रू का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।

संजय लीला भंसाली ने अपनी इस फिल्म का सेट कोल्हापुर के मसाई में लगाया है। पुलिस के मुताबिक, रात को 40 से 50 लोग पेट्रोल बम, पत्थर और लाठियों से लैस होकर फिल्म के सेट पर पहुंचे और वहां मौजूद गार्ड्स और बाउंसर्स को मारपीट कर भगा दिया इसके बाद इन बदमाशों ने सेट पर मौजूद कारों में तोड़फोड़ की, फिर पूरे सेट में आग लगा दी।

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। स्थानीय एनसीपी एमएलए जितेन्द्र अवहद ने घटना की निंदा की है, और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

‘पद्मावती’ फिल्म की शूटिंग के दौरान पिछले दिनों संजय लीला भंसाली पर हमला हुआ था। जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़-फोड़ की। हाथा-पाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ भी मारा था।

करणी सेना को अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कथित रूप से फिल्माए जा रहे लव सीन पर आपत्ति है। फिल्म में खिलजी का किरदार रणवीर सिंह और पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही है।

रणदीप हुड्डा ने लिखा, एक हंसी के लिए मुझे फांसी पर मत चढ़ाओ

गुरमेहर कौर पर परोक्ष रूप से निशाना साधने वाली वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट को लाइक करने के बाद निशाने पर आए एक्‍टर रणदीप हुड्डा ने फेसबुक के जरिए अपना पक्ष रखा है। उन्‍होंने कुछ पत्रकारों पर इस मामले के जरिए अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया।

27 फरवरी की रात को हुड्डा ने लिखा, ''एक हंसी के लिए मुझे फांसी पर मत चढ़ाओ।'' बता दें कि सहवाग ने रविवार (26 फरवरी) को अपनी एक फोटो ट्वीट की थी। इसमें वे 'मैंने नहीं मेरे बल्‍ले ने दो तिहरे शतक मारे थे' लिखी तख्‍ती थामे हुए दिखते हैं।

उनका यह ट्वीट परोक्ष रूप से दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर पर निशाना था। गुरमेहर ने पिछले दिनों एक वीडियो पोस्‍ट किया था जिसमें वे भारत-पाकिस्‍तान की दोस्‍ती की पैरवी करते हुए एक तख्‍ती दिखाती हैं। इस तख्‍ती पर लिखा है, ''मेरे पिता को पाकिस्‍तान ने नहीं युद्ध ने मारा था।''

रणदीप हुड्डा ने पोस्‍ट में लिखा है, - ''वीरू ने एक जोक सुनाया और मैंने माना कि मैं हंसा था। वह बहुत हाजिर जवाब है और यह उन लाखों बातों में से एक हैं जिन पर हंस चुका हूं। लेकिन अब मुझे एक युवा लड़की के खिलाफ नफरत भरी धमकियों को भड़काने के लिए जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है। हैरान कर देने वाली बात है कि वह लड़की भी यही समझ रही है। यह बिलकुल गलत है। वह मेरी मंशा कभी नहीं थी और हमारे ट्वीट उसे मिल रही नफरत का जरिया नहीं है। वह बोली, वह किसी बात के लिए खड़ी हुई तो फिर उसे इतना साहस भी रखना चाहिए कि वह विरोधी आवाजें सुन सकें। किसी और पर (इस मामले में मुझ पर) अंगुली उठाना और मिल रही प्रतिक्रियाओं के लिए उसे जिम्‍मेदार ठहराना सही नहीं है। मैं उसके खिलाफ नहीं हूं और मजबूती से मानता हूं कि हिंसा गलत है। एक महिला को हिंसा से डराना और भी जघन्‍य अपराध है और ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।''

सरबजीत, हाइवे, रंगरसिया, सुल्‍तान जैसी फिल्‍मों में काम कर चुके हुड्डा ने गुरमेहर कौर के भारत-पाकिस्‍तान के बीच दोस्‍ती की पैरवी के वीडियो की तारीफ की। हालांकि उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा कि उस बात का वर्तमान हालात से क्‍या मतलब? उसे अगर कुछ गलत लगा तो उसने आवाज उठाई और यह वीरू का हक है कि वह इस पर मजाक बनाए। यह लोकतंत्र है और सभी की अभिव्‍यक्ति की आजादी है। उसे तो जोक में टैग भी नहीं किया गया था।

उन्‍होंने लिखा, ''कुछ पत्रकारों ने हमारी छवि को खराब करने और उनका पॉइंट प्रूव करने के लिए इस मामले को अलग रंग देना चाहा। वे अपने एजेंडे के साथ हमें जोड़ना चाहते थे। यह दादागिरी है। दिल्‍ली की हिंसा का उसकी जंग के खिलाफ अपील का क्‍या संबंध है? वीरू की हाजिर जवाबी का हिंसा का समर्थन करने से क्‍या रिश्‍ता है? बात यह है कि कोई संबंध नही है।''