कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोलकाता में जल्द बनेगा प्लाज्मा बैंक

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई है। इस वायरस से अब तक 736 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्लाज्मा थेरेपी के जरिए कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए कोलकाता के एक निजी अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनाया जा रहा है।

महानगर में सरकारी स्तर पर प्लाज्मा थेरेपी शुरू हो गई है। लेकिन किसी अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनाने का यह पहला मौका है।

अस्पताल के चेयरमैन आलोक राय बताते हैं, ''यह काम इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा। उसके बाद इस तकनीक से इलाज शुरू कर दिया जाएगा।''