टू जी स्‍पैक्‍ट्रम आवंटन घोटाला मामले में 21 दिसंबर को आएगा अंतिम फैसला

दिल्‍ली की एक विशेष अदालत ने कहा है कि टू जी स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन घोटाला मामले में फैसला इस महीने की 21 तारीख को सुनाया जायेगा।

इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, राज्‍यसभा में डी एम के सांसद कणिमोझी और कुछ अन्‍य आरोपी हैं।

अदालत इस घोटाले से जुड़े दो अलग-अलग मामलों पर सुनवाई कर रही है। एक मामले की जांच सी बी आई और दूसरे की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।