बड़ी ख़बर

यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली सालेह की सऊदी गठबंधन को समझौते की पेशकश

यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह ने सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ समझौते की पेशकश की है।

उन्होंने कहा कि सऊदी गठबंधन यमन पर हमले बंद कर दे तो वह उसके साथ नया अध्याय शुरू करने के लिए तैयार हैं।

सऊदी गठबंधन ने राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी को हाउती विद्रोहियों द्वारा सत्ता छोड़कर भागने के लिए मजबूर करने के बाद 2015 में यमन में दखल दिया।

सालेह ने यह पेशकश ऐसे समय की है, जब उनके समर्थकों ने राजधानी सना में चौथे दिन हाउती लड़ाकों के साथ युद्ध किया।

इजरायल ने सीरिया के सैनिक ठिकाने पर मिसाइलें दागीं

इजरायल ने दमिश्क के नजदीक सीरिया के सैनिक ठिकाने पर मिसाइलें दागीं, जबकि सीरिया की हवाई सुरक्षा प्रणाली ने जवाबी कार्रवाई करके इजरायल की दो मिसाइलों को मार गिराया।

सीरिया के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, इजरायल ने सैनिक ठिकाने पर सतह से सतह पर मार करने वाली कई मिसाइलें दागीं। इससे काफी नुकसान हुआ।

हालांकि, इजरायली सेना के प्रवक्ता ने इस बारे में टिप्पणी करने से मना कर दिया।