बड़ी ख़बर

गुजरात विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी ने कहा, चौंका देने वाले नतीजे होंगे, डरी हुई है बीजेपी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि गुजरात चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए चौंकाने वाले होंगे। राहुल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी के जुबानी हमलों का जवाब नहीं दिया, क्योंकि मैं राजनीतिक भाषणों में निजी हमलों की संस्कृति को बदलना चाहता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने भाषणों में निशाना बनाया था।

राहुल ने सीएनएन न्यूज 18 से कहा, ''गुजरात से इस बार आश्चर्यजनक परिणाम आएंगे। यह भाजपा के लिए चौंकाने वाला होगा। वे डरे हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ता जो हमारे नेताओं से बात करते हैं, कह रहे हैं कि कांग्रेस ने प्रभावी रूप से प्रचार किया है और उनका प्रचार अभियान उतना प्रभावी नहीं रहा है। यहां तक कि वे मानते हैं कि वे अपने रिकॉर्ड को बचाने में समर्थ नहीं रहे हैं।''

उन्होंने इस सवाल को सिरे से दरकिनार कर दिया कि यदि कांग्रेस खराब प्रदर्शन करती है तो इसे उन पर जनमत संग्रह माना जाएगा।

राहुल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन गए हैं और वह भाजपा शासित राज्य में स्टार प्रचारक रहे हैं।

राहुल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने भाजपा को गुजरात में हराने के लिए पाकिस्तानी राजनयिकों के साथ गुप्त बैठक की।

राहुल ने कहा, ''यह गलत है। यदि मोदीजी प्रधानमंत्री हैं तो मनमोहन सिंह जी भी प्रधानमंत्री थे। उन्होंने अपना जीवन देश को समर्पित किया। यह अस्वीकार्य है। स्पष्ट तौर पर मोदी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने जो भी कहा, वह गलत है।''

राहुल ने कहा कि वह अपने राजनीतिक विरोधियों पर निजी हमलों में शामिल नहीं हुए हुए, हालांकि प्रधानमंत्री व भाजपा ऐसा रोज करते रहे।

उन्होंने कहा, ''भाजपा और मोदी जी मेरे खिलाफ आक्रामक हमले करते रहे। लेकिन मैंने इसका जवाब नहीं दिया, क्योंकि मैं इस पर ध्यान नहीं देता।''

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वह प्रधानमंत्री व कांग्रेस के लिए अस्वीकार्य है।

इस पर पूर्व सांसद के खिलाफ निलंबन की तुरंत कार्रवाई की गई।

गुजरात समाचार टीवी को दिए एक अन्य साक्षात्कार में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी की आलोचना ने उन्हें सबसे ज्यादा उभरने में मदद की है, और उनके भीतर न तो कोई गुस्सा है और न घृणा ही।

राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी ने मेरी सबसे ज्यादा मदद की है...  मैं उनसे कैसे घृणा कर सकता हूं।''

नेहरू-गांधी परिवार पर मोदी की बार-बार की टिप्पणी पर राहुल गांधी ने कहा, ''मैं उनसे कैसे घृणा कर सकता हूं? यदि आप देश के इतिहास व धर्म को देखें तो पाएंगे कि घृणा का जवाब प्रेम से दिया जाना चाहिए। मेरे अंदर कोई घृणा या नाराजगी नहीं है।''

उन्होंने कहा, ''यह हमारे परिवार के स्वभाव में है। शायद महात्मा गांधी ने हमारे परिवार को यही सिखाया था। ..।

राहुल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा, ''वह अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। वह इसे फिर से हासिल कर सकेंगे, ऐसा मुश्किल दिख रहा है।''

राहुल ने कहा, ''युवाओं ने मोदीजी में विश्वास जताया था। लेकिन उन्होंने विश्वास तोड़ दिया। उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन वे अब उसके बारे में बात नहीं करते। वह भ्रष्टाचार के बारे में भी एक शब्द नहीं बोलते।''

राहुल ने कहा, ''आप ने देखा होगा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह व फ्रांस से राफेल सौदे की खबरों के सामने आने के बाद उन्होंने एक शब्द नहीं बोला।''

राहुल के एक के बाद एक टीवी साक्षात्कार को लेकर भाजपा हमलावर दिखी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा, ''गुजरात चुनाव प्रचार के अंतिम 48 घंटों में साक्षात्कार देने की इजाजत नहीं है। मुझे भरोसा है कि निर्वाचन आयोग इसका संज्ञान लेगा और कार्रवाई करेगा।''

कांग्रेस ने भाजपा पर निर्वाचन आयोग को एक राजनीतिक औजार की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

येरूशलम विवाद: अमरीका ने इस्राइल से नरम रूख अपनाने को कहा

अमरीका ने येरूशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्‍यता देने के बाद इस्राइल से नरम रूख अपनाने को कहा है। वह इस फैसले से अमरीकी सुविधाओं और लोगों पर पड़ने वाले असर का मूल्‍यांकन भी कर रहा है।

अमरीका के विदेश विभाग ने कल तेलअवीव में अमरीकी दूतावास के अधिकारियों को एक पत्र में कहा था कि वे इस्राइल के अधिकारियों को यह बता दें कि वे इस मुद्दे पर अधिकृत प्रतिक्रिया करने से बचें।

पत्र में ये भी कहा गया है कि अमरीका को उम्‍मीद है कि इस खबर का पश्चिम एशिया और विश्‍व में प्रतिरोध हो सकता है।

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने भविष्‍य निधि खातों को मौजूदा यूनीवर्सल खाता संख्‍या के साथ जोड़ने की अनुमति दी

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने अपने साढ़े चार करोड़ से अधिक सदस्‍यों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत उनके कई भविष्‍य निधि खातों को मौजूदा यूनीवर्सल खाता संख्‍या - यू.ए.एन. के साथ जोड़ने की अनुमति मिल जाएगी।

इस सुविधा के तहत कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के अंशदाता अपने पिछले दस खातों को एक बार में ही यूनीवर्सल खाता संख्‍या से जोड़ सकेंगे।

एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि संगठन ने इस सुविधा से एक कर्मचारी के लिए एक भविष्‍य निधि खाते का लक्ष्‍य हासिल करना आसान बना दिया है।

बाबरी मस्जिद ध्वंस की बरसी और डाॅ. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर वामपंथी पार्टियों का अम्बेडकर प्रतिमा पर धरना

6  दिसंबर को लखनऊ में बाबरी मस्जिद ध्वंस की बरसी और डाॅ. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर वामपंथी पार्टियों ने अम्बेडकर प्रतिमा पर धरना दिया। पूरे देश के पैमाने पर आज वामपंथी पार्टियों ने धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र, संविधान की रक्षा व साम्प्रदायिक फासीवाद के खिलाफ जनअभियान चलाने तथा काला दिवस मनाने का निर्णय लिया था।

इसी देशव्यापी आह्वान पर लखनऊ में हजरतगंज स्थित डाॅ अम्बेडकर की प्रतिमा पर वामपंथी पार्टियों ने धरना दिया और प्रतिरोध सभा की।

धरने की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव मोहम्मद खालिक ने की। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आर एस एस के नेतृत्व में भगवा बिग्रेड ने 6 दिसम्बर को बाबरी मस्जिद के ध्वंस को इसलिए चुना क्योंकि उनका संविधान और उसको लिखने वाले डाॅ. अम्बेडकर में कोई आस्था नही। वो मनु स्मृति को मानने वाले लोग मुस्लिम और इसाई विरोधी होने के साथ-साथ मूलरूप में दलित विरोधी भी हैं। वर्तमान दौर में इन फासीवादी ताकतों से लड़ना है तो मार्क्स और अम्बेडकर के विचारों को मानने वालों को मिलकर संघर्ष करना होगा। लाल सलाम, जय भीम इस संघर्ष का नारा होगा जिसमें देश की प्रगतिशील ताकतों के साथ दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाओं के आन्दोलनकारी भी शामिल होंगे।

वाम आन्दोलन सर्वहारा का पक्षधर रहा है और देश में सर्वहारा वर्ग का सबसे बड़ा हिस्सा दलित, पिछड़े व आदिवासी वर्ग से आता है, जो भूमिहीन है, कृषि मजदूर है व अनेक तरीके से शोषण का शिकार हैं। आज की जरूरत है कि हम भारत के संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले फर्जी राष्ट्रवादियों के खिलाफ किसान, मजदूर, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों और मुसलमानों की बड़ी एकता कायम करें जो मार्क्स और अम्बेडकर के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें।

आज के धरने को सीपीआई के जिला सचिव मोहम्मद खालिक, सीपीआई (एमएल) के जिला सचिव रमेश सिंह सेंगर, सीपीआई (एम) जिला सचिव प्रदीप शर्मा, महिला फेडरेशन से आशा मिश्रा, जनवादी महिला समिति से सीमा राना, किसान सभा से प्रवीन सिंह, एपवा से मीना सिंह, एक्टू से सुरेन्द्र कुमार, सीपीआईएमएल से राजीव, सीपीआईएम से प्रेम कुमार, अनुपम यादव, सीपीआई से फूलचन्द्र, ई-रिक्शा चालक यूनियन से मोहम्मद अकरम, कलम से रिषी, जन संस्कृति मंच से कौशल किशोर आदि ने सम्बोधित किया।

बाली में ज्वालामुखी से राख निकलना कम हुआ, उड़ानें बहाल हुईं

बाली के माउंट आगुंग ज्वालामुखी से जलवाष्प निकलने के कारण राख का निकलना कम होने के बाद उड़ानें बहाल हो गयी हैं। सप्ताहांत पर बाली के लिए अपनी उड़ाने रद्द करने वाली ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन्स ने अपनी सेवायें फिर से बहाल कर दी हैं।

इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि ज्वालामुखी अपने उच्चतम अलर्ट पर है, लेकिन बाली का ज्यादातर हिस्सा पर्यटकों के लिए सुरक्षित है। ज्वालामुखी से कुछ दिशाओं में अब भी 10 किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को बंद रखा गया है। 55,000 से ज्यादा लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।

एयरलाइन्स जेटस्टार और वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने सप्ताहांत पर अपनी उड़ानें रद्द कर दी थीं, लेकिन वह अपनी सेवाएं बहाल कर रहे हैं।

ओखी तूफान के कारण मौसम खराब होने से गुजरात चुनाव प्रचार में बाधा

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि वे ओखी तूफान की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्‍होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात की है। ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि तूफान से प्रभावित राज्‍यों को हर संभव मदद दी जा रही है। प्रधानमंत्री ने गुजरात बीजेपी कार्यकर्ताओं से राज्‍य के लोगों की मदद करने को कहा है।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। योगी ने लक्षद्वीप और अन्य राज्यों में चक्रवाती तूफान ओखी से प्रभावित लोगों के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के वास्ते पांच करोड़ रुपये का चैक प्रधानमंत्री को सौंपा।

गुजरात में तूफान ओखी के कारण मौसम खराब होने से सौराष्‍ट्र और दक्षिण गुजरात में चुनाव प्रचार प्रभावित हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के राज्‍य प्रवक्‍ता हर्षद पटेल के अनुसार, सौराष्‍ट्र में पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह की आज होने वाली तीन जनसभाएं रद्द कर दी गई है।

टू जी स्‍पैक्‍ट्रम आवंटन घोटाला मामले में 21 दिसंबर को आएगा अंतिम फैसला

दिल्‍ली की एक विशेष अदालत ने कहा है कि टू जी स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन घोटाला मामले में फैसला इस महीने की 21 तारीख को सुनाया जायेगा।

इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, राज्‍यसभा में डी एम के सांसद कणिमोझी और कुछ अन्‍य आरोपी हैं।

अदालत इस घोटाले से जुड़े दो अलग-अलग मामलों पर सुनवाई कर रही है। एक मामले की जांच सी बी आई और दूसरे की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल की सम्पत्ति ज़ब्त की

भारत में प्रवर्तन निदेशालय ने मनीलॉन्ड्रिंग मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल और अन्य की बीस करोड़ से अधिक की सम्पत्ति ज़ब्त कर ली है।

अब तक कुल 178 करोड़ रुपये ज़ब्त किये गये हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने नई दिल्ली में नये महाराष्ट्र सदन से संबंधित मनीलॉन्ड्रिंग मामले में धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत पिछले साल मार्च में भुजबल को गिरफ्तार किया था।

असम में नागरिकता दावों को लेकर भारत के सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

असम में नागरिकता दावों को लेकर भारत के सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी प्रमाण पत्र नागरिकता के सबूत हैं।

भारत में सुप्रीम कोर्ट ने असम नागरिकता दावों के बारे में कहा है कि पंचायत सचिव और कार्यकारी मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किया जा सकता है बशर्ते कि वे समुचित जांच के बाद जारी किए गए हों।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की एक पीठ ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें उसने नागरिकता का दावा करने के लिये इन प्रमाण पत्रों को अमान्य बताया था।

सुप्रीम कोर्ट के पीठ ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी प्रमाण पत्र नागरिकता के सबूत हैं बशर्ते उनके पास उनके परिवार की पीढ़ियों का विवरण हो।

सुप्रीम कोर्ट गुवाहाटी उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था।

नाइजीरिया: बोको हरम आत्‍मघाती हमलावरों ने बियू में 13 लोगों की हत्‍या कर दी

नाइजीरिया में संदिग्‍ध बोको हरम आत्‍मघाती हमलावरों ने बार्नों प्रांत के उत्‍तर पूर्वी कस्बे बियू में एक हमले में 13 लोगों की हत्‍या कर दी और 53 को घायल कर दिया। इस हमले में दो हमलावर भी मारे गए।

अधिकारियों ने कहा कि हमला उस समय किया गया, जब सहायता कर्मी आठ वर्ष से बोको हरम संघर्ष से पीड़ित लोगों में भोजन के पैकेट बाँट कर रहे थे।

कल के हमले में बोको हरम का हॉलमार्क देखा गया जो आत्‍मघाती हमले करता है और जिनमें अक्सर महिलाएं और लड़कियां हमलों को अंजाम देती हैं, जो भीड़ वाले सार्वजनिक स्‍थलों पर हमले करती हैं।