उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में मीडिया को संबोधित किया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में मीडिया को संबोधित किया

अमेठी के विकास की कहानी, अमेठी के लोगों की जुबानी

अमेठी के हर व्यक्ति का मानना है कि यहां का चतुर्दिक विकास कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी की दूरदर्शी समावेशी सोच वाले प्रतिनिधियों की बदौलत ही संभव हो पाया है।

गुलाम नबी आज़ाद द्वारा लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एआईसीसी प्रेस वार्ता

गुलाम नबी आज़ाद द्वारा लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एआईसीसी प्रेस वार्ता

कांग्रेस मुख्यालय में राज बब्बर द्वारा एआईसीसी प्रेस वार्ता

कांग्रेस मुख्यालय में राज बब्बर द्वारा एआईसीसी प्रेस वार्ता

गुलाम नबी आज़ाद, पीएल पुनिया और संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर मीडिया को संबोधित किया

गुलाम नबी आज़ाद, पीएल पुनिया और संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर मीडिया को संबोधित किया

कपिल सिब्बल द्वारा बुलंदशहर हिंसा पर कांग्रेस मुख्यालय में एआईसीसी प्रेस ब्रीफिंग

कपिल सिब्बल द्वारा बुलंदशहर हिंसा पर कांग्रेस मुख्यालय में एआईसीसी प्रेस ब्रीफिंग

यूपीटीईटी 2018 : परीक्षा में धांधली का भंडाफोड़, 39 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में रविवार को दो पालियों में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2018) आयोजित की गई जिसमें कई स्थानों पर धांधली की कोशिशें की गईं। किसी जिले में सॉल्वर गैंग पकड़ा गया। कहीं दूसरे की जगह परीक्षा देते फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। पूरे उत्तर प्रदेश में परीक्षा में धांधली से जुड़े मामलों में कुल 39 लोग गिरफ्तार किए गए।

परीक्षा की पहली पाली में ही सबसे बड़ा खुलासा एसटीएफ ने मुरादाबाद में किया। एसटीएफ की बरेली इकाई ने मुरादाबाद के मझोला थाना स्थित वी के एस पब्लिक स्कूल में एक सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया। वे रुपये लेकर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे।

इलाहाबाद में क्राइम ब्रांच ने अत्याधुनिक स्पाई माइक की मदद से नकल कराने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन छात्राओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह झूंसी, नैनी, सिविल लाइंस और जार्ज टाउन में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी नकल सामग्री के साथ पकड़े गए। कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

हरदोई में पुलिस ने पांच सॉल्वर व तीन मास्टरमाइंड पकड़े। पांच थानों की पुलिस ने खुफिया तंत्र के साथ मिलकर इन सभी को दबोचा।

उरई जिले में भी एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया। वह डी वी सी के परीक्षा केंद्र में दूसरे अभ्यर्थी की कॉपी लिख रहा था। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी तरह बुलंदशहर में तीन सॉल्वर समेत पांच लोग धरे गए। तेजेन्द्र पुत्र देवेन्द्र निवासी सलेमपुर, कपिल पुत्र ब्रह्मवीर निवासी सलेमपुर तथा बबलू पुत्र रामजी लाल निवासी अलीगढ़ को पुलिस ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते गिरफ्तार किया। तीन अभ्यर्थियों की आयु संदिग्ध पाए जाने पर जांच के आदेश दिए गए।

फिरोजाबाद में इस्लामिया इंटर कालेज में दो मुन्ना भाई दबोचे गए। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इसी जिले के ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज से एक छात्र उत्तर पुस्तिका लेकर भाग गया। उसके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

उधर श्रावस्ती जिले में दूसरे की जगह परीक्षा दे रही एक महिला लेखपाल को गिरफ्तार किया गया। वाराणसी में भी एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया तो भदोही में
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया।

मिर्जापुर में अभ्यार्थियों का फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र सत्यापित करने के आरोप में एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी नगर के बसंत विद्यालय इंटर कालेज केंद्र से हुई।

कौशाम्बी में एक युवक को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। बिजनौर में एक व्यक्ति को फर्जी प्रश्न पत्र बेचते गिरफ्तार किया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जैस, अमेठी में एक सभा को संबोधित किया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जैस, अमेठी में एक सभा को संबोधित किया

भड़काऊ भाषण मामले में सुप्रीम कोर्ट का योगी आदित्यनाथ को नोटिस

भारत में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साल 2007 में दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में सोमवार को नोटिस जारी किया।

न्यूज एजेंसी वार्ता के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने योगी आदित्यनाथ से पूछा है कि वह बताएं कि इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा क्यों न चलाया जाए? इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से मुख्यमंत्री समेत सात लोगों को पहले ही राहत मिल चुकी है।

इस मामले में याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से कहा कि उनके पक्ष को सुने बिना ही उच्च न्यायालय में मामला खारिज कर दिया गया था।

गौरतलब है कि गोरखपुर में साल 2007 में दो पक्षों में विवाद हो गया था। बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि राजकुमार अग्रहरि नामक शख्स की हत्या कर दी गई। बाद में मामला और बढ़ गया और इसने सांप्रदायिक रूप ले लिया। आरोप है कि उस समय गोरखपुर से तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ ने भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद दंगा भड़क गया था।

देवरिया बालिका गृह यौन शोषण में विपक्ष ने योगी सरकार की कड़ी आलोचना की

उत्तर प्रदेश के देवरिया बालिका गृह यौन शोषण में विपक्ष ने प्रदेश की योगी सरकार की कड़ी आलोचना की है। समाजवादी पार्टी ने विरोध जताया है। वहीं बसपा ने भी निशाना साधा है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि इस सरकार में ज़्यादा अराजकता है और महिलाओं की दुर्दशा भी।

मायावती ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं चिंता का विषय है। बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम व देवरिया नारी संरक्षण गृह में दुष्कर्म का धन्धा चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुये उन्होंने कहा कि सरकारी संरक्षण के बिना यह सब अन्याय-अत्याचार व घोर पाप संम्भव ही नहीं है। इसलिए सरकारी अधिकारियों पर भी कार्रवाई काफी सख्त होनी चाहिये, ना कि लीपापोती जैसी कोई बात, जो कि गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी भाजपा सरकारों की आम आदत बन गई है।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने देवरिया नारी संरक्षण गृह की लड़कियों के साथ हुए घिनौने कृत्य व मानव तस्करी की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि संरक्षण गृह से देह व्यापार का कृत्य समाज को शर्मसार करने वाला है।

दुबे ने कहा है कि नारी संरक्षण गृह संस्था के सभी सदस्यों को हिरासत में लेना चाहिए। संरक्षण गृह से देह व्यापार व उसके रैकेट के तार कहां-कहां से जुड़े हुए थे। इसका भी खुलासा जल्द किया जाना चाहिए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार यदि बिहार के मुजफ्फरपुर कांड से सबक ली होती तो शायद ऐसी घटनाएं ना होतीं।

उत्तर प्रदेश के देवरिया बालिका गृह यौन शोषण के विरोध में सपा के फ्रंटल संगठनों ने सोमवार को एकजुट होकर विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पार्क तक कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान सभी ने सरकार विरोधी नारेबाजी जमकर की।

प्रदर्शन में युवजन सभा, छात्रसभा, यूथ ब्रिगेड, लोहिया वाहिनी व महिला सभा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे। वहीं इससे पूर्व देवरिया से आए सपा कार्यकर्ताओं ने भी जीपीओ पार्क में प्रदर्शन कर विरोध जताया।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एमएलसी आनन्द भदौरिया व सुनील सिंह साजन ने कहा कि भाजपा के शासन में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं। देवरिया के बालिका गृह में हुई घटना बेहद शर्मनाक है। बालिकाएं अब बालगृह में भी सुरक्षित नहीं। इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है।

कार्यकर्ताओं ने घटना की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई, जिससे पूरी सच्चाई सामने आ सके। साथ ही कार्यकर्ताओं ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग उठाई।