कोरोना वायरस को पूरी तरह से ख़त्म करना मुश्किल: विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमर्जेन्सी प्रोग्राम के प्रमुख डॉक्टर माइक रायन ने शुक्रवार को कहा है कि नए कोरोना वायरस को पूरी तरह से ख़त्म किया जा सकेगा ऐसा नहीं लगता है।

जनेवा में ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ''अभी जो स्थिति नज़र आ रही है उसमें ऐसा नहीं लगता कि इस वायरस को पूरी तरह से ख़त्म किया जा सकेगा।''

उन्होंने कहा, ''जिन क्लस्टर में संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं वहां कोरोना वायरस को फैलने से रोक कर हम महामारी के दूसरे दौर से बच सकते हैं और लॉकडाउन की स्थिति से आगे बढ़ सकते हैं।''