खेल

अश्विन-एंडरसन भिड़ंत में कोहली बने 'अंपायर'

मुंबई टेस्ट के पांचवें दिन का खेल महज़ आधे घंटे में सिमट गया. इंग्लैंड की टीम सिर्फ़ आठ ओवर तक टिकी और 13 रन बटोरकर चारों बल्लेबाज़ लौट गए.

लेकिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच बल्लों की जगह तलवारें खिंचने के लिए ये आधा घंटा भी काफ़ी साबित हुआ.

भारत ने मुंबई टेस्ट जीता, सिरीज़ पर कब्ज़ा

जयंत- पिता और कोच ने बताए कामयाबी के राज़

भारतीय टीम के निशाने पर थे इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जिमी एंडरसन. जब वो बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए तो रविचंद्रन अश्विन ने तल्ख़ शब्दों से उनका स्वागत किया.

एंडरसन-अश्विन के बीच तल्ख़ी

भारत ने इंग्लैंड को हरा मोहाली टेस्ट जीता

नई दिल्ली, मोहाली टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने अंगरेजों को 8 विकेट से करारी मात देते हुए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

अंग्रेजों से मिले 103 रनों के लक्ष्‍य को भारत ने आसानी से 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने मोहाली में एक दिन पहले ही यह टेस्ट अपने नाम करने में सफलता हासिल की।

दूसरी पारी में मिले 103 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को मुरली विजय के रूप में पहला झटका जल्द ही लग गया था। लेकिन दूसरी सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने नाबाद 66 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया।

टीम इंडिया को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा। उन्होंने 25 रनों का योगदान दिया। हालांकि चौथे नंबर पर आए विराट कोहली तब मैदान पर आए जब जीत के लिए मात्र 15 रनों की जरूरत थी। वह भी 6 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।