खेल

पाकिस्तानी क्रिकेटर बिलाल इरशाद अहमद ने वनडे में तिहरा शतक ठोक इतिहास रचा

पाकिस्तान में वनडे मैच के दौरान ऐसा कारनामा हो गया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। यहां पीसीबी फजल मोहम्मद इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 26 वर्षीय बिलाल इरशाद अहमद ने तिहरा शतक जड़ दिया। बिलाल ने 175 गेंदों में 9 छक्के और 42 चौके की मदद से नाबाद 320 रन बना डाले। इस खिलाड़ी ने ये कारनामा वनडे मैच में कर दिखाया है।

शहीद आलम बख्श क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी बिलाल ने अल रहमान सीसी के खिलाफ जाकिर हुसैन के साथ दूसरे विकेट के लिए 364 रन की साझेदारी की। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 50 ओवर में 556 रन का विशाल स्कोर बनाकर ये मैच 411 रनों से जीता।

बात अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 264 रन की पारी खेलकर इतिहास रचा था। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर है। वहीं इसके बाद मार्टिन जेम्स गप्टिल (237 नाबाद), वीरेंद्र सहवाग (219) और क्रिस गेल (215) का नाम शामिल है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 6 क्रिकेटर ही 200 डबल सेंचुरी लगा सके हैं।

पीसीबी फजल मोहम्मद इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के 98 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए की गई है जिसमें कुल 2,836 क्लब के बीच 5 हजार से अधिक मैच खेले जाएंगे।

मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराकर खिताब जीता

आखिरी ओवर में पलटा मैच का पासा, मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हरा तीसरी बार जीता खिताब। आईपीएल-10 के खिताबी मुकाबले में रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर महज 129 रन बनाए।

टारगेट का पीछा करते हुए पुणे ने सिर्फ 128 रन ही बना सकी। पुणे को राहुल त्रिपाठी (3) के रूप में 17 रन पर ही पहला झटका लग चुका था, लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच शानदार 54 रन की साझेदारी हुई। रहाणे 44 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भले ही 50 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली, लेकिन वो बेहद धीमा खेलते दिखे जिसकी वजह से मैच अंत में फंस गया।

वहीं आखिरी ओवर में जॉनसन ने लगातार दो विकेट झटक मुंबई को मैच में हावी बना दिया। मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह 2, जबकि मिचेल जॉनसन 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।

इससे पहले मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के तीसरे ही ओवर में जयदेव उनादकट ने पार्थिव पटेल (4) और लेंडल सिमंस (3) को आउट कर इस टीम को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद रन बनाने की कोशिश में अंबाती रायडू भी 12 रन बनाकर चलते बने।

हालांकि रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को काफी हद तक संभाला। मगर वो भी टीम के खाते में महज 24 रन का ही योगदान दे सके। इसके बाद मैदान पर किरन पोलार्ड आए जोकि एक छक्का लगाकर सिर्फ 7 रन पर कैच आउट हो गए। हालांकि कुनाल पांड्या ने 37 गेंदों में 47 रन की पारी जरूर खेली।

अगर गेंदबाजी की बात करें तो जयदेव उनादकट ने महज 19 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा एडम जैंपा और डेनियल क्रिस्चियन ने भी 2-2 विकेट झटके।

हालांकि वॉशिंगटन सुंदर भले ही विकेट नहीं ले सके, लेकिन ये गेंदबाज आईपीएल के इतिहास में फाइनल मुकाबले के दौरान सबसे कम रन देने वाला बॉलर बन गया।

फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सीरीज जीती

पूनम राउत (नाबाद 70) और कप्तान मिताली राज (नाबाद 62) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को सेनवास पार्क मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर चार देशों के वनडे टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पारी को भारतीय टीम ने दुनिया की सर्वाधिक विकेट ले चुकीं झूलन गोस्वामी (32/3) और पूनम यादव (22/3) की धारदार गेंदबाजी के दम पर 156 रनों पर ही समेट दिया था।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट 24 रन पर दीप्ति शर्मा (8) के रूप में गिरा। इसके बाद टीम के खाते में नौ रन ही जुड़े थे कि मोना मेशराम (2) भी आउट होकर पवेलियन लौट गई। मेशराम के आउट होने के बाद भारतीय टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरी पूनम और अपना 100वां मैच खेल रहीं कप्तान मिताली ने बिना कोई और विकेट गंवाए 127 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

मिताली एकदिवसीय करियर में कप्तान के तौर पर अपना 100वां मैच पूरा करने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई है। इससे पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्डस और ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने इस उपलब्धि को हासिल किया। इसके साथ ही मिताली ने इस सीजन में लगातार पांच अर्धशतक लगाए। वह इस सूची में आस्ट्रेलिया की क्लार्क, केरेन रोल्टोन, लीसा केटले और एलेस पेरी के बराबर पहुंच गई है।

इस सूची में आस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर पहले स्थान पर हैं।

इसके अलावा, भारत ने फरवरी 2016 से मई 2017 के बीच लगातार 16 एकदिवसीय मैचों में जीत हासिल की है और उसने लगातार सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच जीतने वाली टीम की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इस सूची में आस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है। उसने 12 दिसम्बर, 1997 से 25 फरवरी, 1999 के बीच 17 मैच जीते हैं।

हालांकि आस्ट्रेलिया के पास लगातार 16 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी है जो उसने 25 फरवरी, 1999 से 18 दिसम्बर, 2000 के बीच इतने मैच जीते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत की पारी के दौरान शबनम इस्माइल और मरिजाने काप ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का पहला विकेट गोस्वामी ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आंद्री स्टेन (4) के रूप में गिराया। एकता बिष्ट ने जल्द ही तृषा चेट्टी (6) के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिला दी। स्यून लूस (55) ने इसके बाद मिगोन डू प्रीज (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर टीम को काफी हद तक संभाल लिया। यहां शिखा पांडे ने भारत की वापसी कराई और डू प्रीज को विकेट के पीछे सुषमा वर्मा के हाथों कैच कराया।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम जैसे पटरी से उतर गई और कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी। दक्षिण अफ्रीका की निचले क्रम की तीन बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सकीं और नाबाद लौटी। रायसाइब नितोजाखे भी खाता खोले बगैर ही लौटी। झूलन गोस्वामी, पूनम  यादव के अलावा शिखा पांडे ने दो विकेट लिए और एकता बिष्ट तथा दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की वेबसाइट हैक

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की वेबसाइट हैक होने का मामला सामने आया है। उस वेबसाइट पर हैकर्स ने कुलभूषण जाधव और भारत के खिलाफ मैसेज पोस्ट किए।

पोस्ट में लिखा गया है कि भारत जाधव को वापस मांग रहा है, लेकिन पाकिस्तान भारत को उसकी डेड बॉडी भेजेगा।

हैकर्स ने मैसेज के साथ कुलभूषण जाधव की तस्वीर और फांसी का फंदा भी लगाया था।

फिलहाल वेबसाइट को ठीक कर लिया गया है।

बता दें कि इंटरनेशनल कोर्ट ने पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाने को कहा है। जाधव को पाकिस्तान में जासूसी और विध्वसंक गतिविधियों के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है।

भारत ने जाधव को फांसी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय अदालत में अपील की थी।

मंगलवार देर रात मिली खबर के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत ने भारतीय नागरिक जाधव की फांसी की सजा की तामील पर स्टे दिया।

हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आइसीजे) ने भारत की ओर से यह कहे जाने के बाद कि नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद व्यवसाय कर रहे जाधव का ईरान से अपहरण किया गया था, उन्हें मिली फांसी की सजा की तामील पर स्थगन लगा दिया है।

कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी महीने उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है जिसकी पुष्टि खुद पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने की पुष्टि थी।

कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं, लेकिन पाकिस्तान ने उन पर रॉ का खुफिया एजेंट होने के आरोप लगाए।

रिपोर्टों के मुताबिक, कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान का दावा है कि वह हुसैन मुबारक पटेल के नाम से बलूचिस्तान इलाके में ईरान की सीमा से दाखिल हुए थे।

इंडिया सीमेंट में महेंद्र सिंह धोनी की बेसिक सैलरी थी 43 हजार

आईपीएल के कमिश्नर रह चुके ललित मोदी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी का एक ऑफर लेटर पोस्ट किया है। ललित मोदी ने जो ऑफर लेटर पोस्ट किया है वो इंडिया सीमेंट की तरफ से साल 2012 में धोनी को श्रीनिवासन की कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट की नौकरी के लिए जारी किया गया था।

इस ऑफर लेटर के साथ ललित मोदी ने लिखा है कि ये सिर्फ भारत में ही हो सकता है कि कोई बार-बार नियम तोड़ता रहे।

मोदी ने ये भी लिखा कि मुझे हैरानी हो रही है कि आखिर धोनी इतनी कम सैलरी में श्रीनिवासन की कंपनी क्यों ज्वॉइन करेंगे?

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि ललित मोदी और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बीच हमेशा से विवाद रहा है। इस ऑफर लेटर को जारी कर मोदी ने फिर से एक बार श्रीनिवासन पर निशाना साधा है।

हालांकि ये ऑफर लेटर सही है या फर्जी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी ललित मोदी इस समय भारत से फरार चल रहे हैं।

ललित मोदी ने जो ऑफर लेटर पोस्ट किया है उसपर 29 मई की तारीख लिखी गई है।

लेटर के मुताबिक, 2012 में धोनी को इंडिया सीमेंट में वीपी (मार्केटिंग) बनाया गया था। उनकी बेसिक पे हर महीने 43 हजार रुपए थी। उन्हें हर महीने 21 हजार 970 रुपए महंगाई भत्ता, 20 हजार रुपए स्पेशल पे और 60 हजार रुपए स्पेशल अलाउंस मिलता था। धोनी को न्यूज पेपर-मैगजीन के लिए 175 रुपए और एंटरटेनमेंट के लिए हर महीने 4500 रुपए मिलता था।

ऑफर लेटर में ये भी कहा गया है कि जब तक धोनी चेन्नई के ऑफिस में रहेंगे, तब तक उनका बिजली, पानी और गैस का बिल रिएम्बर्स होगा।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एेलान

आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीम का एेलान कर दिया है। विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे। उनके अलावा शिखर धवन, रोहत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर.आश्विन, रविंद्र जाडेजा, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मनीष को मौका दिया गया है।

चैम्पियंस ट्रॉफी 1 से 18 जून तक इंग्लैंड में खेली जाएगी। इस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकबला पाकिस्तान के साथ होगा।

भारत-पाकिस्तान का यह मैच 4 जून को खेला जाएगा। भारत को ग्रुप बी में रखा गया है। इसमें पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी हैं।

इससे पहले भारत को छोड़कर सभी देशों ने अपनी टीमों का एेलान कर दिया था। पाकिस्तान ने 25 अप्रैल को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। टीम में उमर अकमल और अजहर अली की वापसी हुई है।

इन दोनों खिलाड़ियों को इसी साल जनवरी में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 4-1 से मिली हार के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। अजहर अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान थे। उनके बाद सरफराज अहमद को टीम का कप्तान बनाया गया था।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम में फाहिम अशरफ इकलौता नया चेहरा हैं।

फकार जमान को एकदिवसीय में पदार्पण करना बाकी है। वह टी-20 में पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं।

टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप-ए में इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूजीलैंड हैं, जबकि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं। देखा जाए तो भारत का ग्रुप सबसे मुश्किल है।

भारतीय टीम इंग्लैंड में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को साफ कर दिया कि भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी और इसके लिए टीम का चयन 8 मई को किया जाएगा।

बीसीसीआई ने यहां आयोजित विशेष आम बैठक (एसजीएम) में यह फैसला लिया। बाद में एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ''एसजीएम में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि भारतीय क्रिकेट टीम आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।'' बीसीसीआई ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति की बैठक में किया जाएगा।

इसके अलावा इस बैठक में सर्वसम्मति से बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को प्राधिकृत करने  का फैसला लिया गया। इसके तहत वह बोर्ड के हित में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ वार्ता को जारी रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने बीते सप्ताह अपने बोर्ड की बैठक में आय में बीसीसीआई के हिस्से को कम करने के लिए ऐतिहासिक मतदान किया था। इससे नाराज बीसीसीआई ने 1 से 18 जून तक इंग्लैंड में होने वाले चैम्पियंस ट्राफी से हाथ खींचने के विचार से टीम की घोषणा के लिए तय अंतिम तारीख तक टीम नहीं चुनी।

आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल तक की थी। बीसीसीआई की मंशा आईसीसी के साथ जारी रार के कारण टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड नहीं भेजने की थी।

इससे आईसीसी और स्थानीय आयोजकों को काफी नुकसान होता और फिर ऐसा करते हुए भारत आईसीसी पर  अपनी बात मनवाने का दबाव बना सकता था। इसकी भनक लगते ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीते गुरुवार को बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए उससे जल्द से जल्द चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा करने को कहा।

सीओए ने बोर्ड से कहा कि नए वित्तीय ढांचे को लेकर आईसीसी के साथ मतभेद के बावजूद टीम की घोषणा में विलम्ब नहीं होना चाहिए।

सीओए ने कहा कि नियामक संस्था के साथ मतभेद के बाद भी बीसीसीआई को खिलाड़ियों के हितों की अनदेखी नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना उनका अधिकार है। इसके लिए सीओए ने रविवार को होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) से पहले अमिताभ चौधरी को लिखे पत्र में चयन समिति की आपात बैठक बुलाने की मांग की और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने को कहा।

प्रस्तावित राजस्व मॉडल पर आईसीसी और बीसीसीआई की ठनी

बीसीसीआई ने एक जून से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिये अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है और वह आईसीसी से पुराने बिग थ्री राजस्व मॉडल के तहत अपनी हिस्सेदारी मांग रहा है।

मंगलवार चैंपियंस ट्राफी के लिये टीमें घोषित करने का आखिरी दिन है और बीसीसीआई ने अब तक टीम की घोषणा नहीं की है।

ऐसा माना जा रहा है कि भारत आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिये अपनी टीम की घोषणा को आईसीसी बोर्ड की दुबई में 27 और 28 अप्रैल को होने वाली बैठक तक टाल सकता है। भारतीय बोर्ड आईसीसी में बिग थ्री मॉडल में अपने पुराने राजस्व पर अड़ा हुआ है जिसकी स्थापना 2014 में की गयी थी।

नये राजस्व मॉडल के तहत बीसीसीआई को 29 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी की पेशकश की गयी है, लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी के पूर्ण सदस्यों को बताया है कि वह अपनी 57 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी चाहता है जो पुराने राजस्व मॉडल में थी।

आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बीसीसीआई द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ पिछली बातचीत में भारतीय बोर्ड को अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर देने की पेशकश दी थी जिससे बीसीसीआई की हिस्सेदारी 40 करोड़ डॉलर पहुंच जाती। लेकिन बीसीसीआई ने इस पेशकश को ठुकरा दिया है।

आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने जा रहे उसके सचिव अमिताभ चौधरी ने नौ अन्य पूर्ण सदस्यों के साथ बातचीत करने के बाद कहा कि बीसीसीआई अपनी 57 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी चाहता है, लेकिन इसके साथ ही शेष पूर्ण सदस्यों की हिस्सेदारी भी कम नहीं होनी चाहिये।

राजस्व बांटने की इस लड़ाई में चैंपिंयस ट्राफी के लिये भारतीय टीम की घोषणा में विलंब हो सकता है और बीसीसीआई चैपियंस ट्राफी में भारत की भागीदारी को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल भी कर सकता है। हालांकि सीओए ने अमिताभ चौधरी को नरम रूख रखने की सलाह दी है, लेकिन समझा जाता है कि अमिताभ चौधरी इस सलाह के विपरीत काम करेंगे।

प्रस्तावित राजस्व माडल पर आईसीसी और बीसीसीआई की ठनी हुई है क्योंकि इसमें भारत का हिस्सा कम किया जा रहा है। मौजूदा राजस्व वितरण माडल में बीसीसीआई को आईसीसी से 57 करोड़ 90 लाख डालर मिलते हैं। मनोहर के प्रस्ताव को अगर आईसीसी पारित कर देती है तो बीसीसीआई का हिस्सा 29 करोड़ डालर रह जायेगा जिसे प्रशासकों की समिति भी मंजूर नहीं करेगी।

आईसीसी को अपना नया वित्तीय मॉडल मंजूर कराने और कुछ अन्य सुधार लाने के लिये बीसीसीआई की सहमति की पूरी जरूरत है। इस बीच यह समझा जाता है कि बीसीसीआई ने आईसीसी के पूर्ण सदस्यों को कहा है कि इन सुधारों को जून के बाद तक के लिये टाल दिया जाए।

सिंधु ने फाइनल मुकाबले में मारिन को सीधे सेटों में हराया

भारतीय बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सिरीज के फाइनल मुकाबले में वर्ल्‍ड नंबर वन कैरोलिना मारिन को 21-19 और 21-16 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने रियो ओलंपिक के फाइनल में मारिन से हार का बदला लिया।

पहले सेट में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर हावी दिखीं। मारिन ने सिंधु को अच्छी टक्कर दी, लेकिन अंत में सिंधु ने ये सेट 21-19 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में सिंधु मारिन पर हावी हो गई और 21-16 से सेट और मैच अपने नाम कर लिया।

सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए फाइनल मैच में सिंधु ने मारिन को सीधे गेमों में 21-19, 21-16 से मात दी। सिंधु इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंची थी और पहली बार में ही वो खिताब को जीत गई।

विश्व की दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुकाबला रोचक रहा, लेकिन सिंधु घरेलू दर्शकों के सामने यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहीं।

मारिन ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया, लेकिन वह सिंधु को पछाड़ने की कोशिश में हमेशा एक कदम पीछे रहीं।

इंडिया ओपन सुपर सीरिज: सिंधु ने सायना को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचीं

ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने दिग्गजों के मुकाबले में हमवतन साइना नेहवाल को सीधे गेम में हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

सिंधु ने अपनी सीनियर को 21-16, 22-20 से हराया। अब वह सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की सुंग जि हयून से खेलेगी। लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना और सिंधु इससे पहले सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे और 2014 सैयद मोदी टूर्नामेंट में साइना ने वह मैच सीधे गेम में जीता था।

इस साल की शुरुआत में प्रीमियर बैडमिंटन लीग में उनका सामना हुआ जिसमें सिंधु ने जीत दर्ज की। इंडियन बैडमिंटन लीग 2013 में साइना ने सिंधु को हराया था। इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की सुंग जि हयून ने गत चैम्पियन पांचवीं वरीयता प्राप्त रेत्चानोक इंतानोन को 21-16, 22-20 से मात दी। वहीं चौथी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची ने पूर्व ऑल इंग्लैंड चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा को 21-13, 11-21, 21-18 से हराया।

पुरुष एकल में दो बार के उपविजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने चीनी ताइपै के जू वेइ वांग को 19-21, 21-14, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।