खेल

वेस्टइंडीज दौरे तक टीम इंडिया के मुख्य कोच बने रहेंगे अनिल कुंबले: बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रशासनिक समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने साफ किया है कि अनिल कुंबले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी टीम इंडिया के कोच पद पर बने रहेंगे।

इससे पहले यह कहा जा रहा था कि कुंबले का कार्यकाल चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो जाएगा। टीम इंडिया  का वेस्टइंडीज दौरा 23 जून से शुरू हो रहा है, जहां भारत को पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना है।

कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई ने भी कहा था कि अभी टीम इंडिया के नए कोच की तलाश में और समय लगेगा और इसलिए फिलहाल कुंबले टीम इंडिया के मुख्य कोच बने रहेंगे।

बीसीसीआई के मुताबिक, पिछले हफ्ते नए कोच की तलाश के लिए लंदन में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वी.वी.एस. लक्ष्मण की सदस्यता वाली बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की बैठक हुई थी।

बीसीसीआई के मुताबिक, इस बैठक में गांगुली, तेंदुलकर और लक्ष्मण ने दो घंटे नए कोच की नियुक्ति पर चर्चा की, लेकिन इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को बताया कि उन्हें कोच के चयन के लिए अधिक समय चाहिए।

टीम इंडिया के कोच पद के लिए जिन्होंने आवेदन किया है, उसमें वीरेंद्र सहवाग, टॉम मू़डी, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, रिचर्ड पेबस और मौजूदा कोच अनिल कुंबले का नाम शामिल है।

टीम इंडिया कैरेबियाई दौरे पर पहला वनडे 23 जून को और फिर दूसरा 25 जून को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेलेगी। इसके बाद भारत को 30 जून और 2 जुलाई को एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में और फिर आखिरी वनडे 6 जुलाई को जमैका के सबिना पार्क में खेलना है। वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस दौरे पर एकमात्र टी20 मैच 9 जुलाई को जमैका के ही सबिना पार्क में खेला जाएगा।

फ्रेंच ओपन 2017: रोहन बोपन्‍ना-गैब्रिएला ने मिक्‍स्‍ड ओपन का खिताब जीता

रोहन बोपन्ना ने गुरुवार (8 जून) को यहां कनाडा की अपनी जोड़ीदार गैब्रियला डाब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल ट्राफी जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल किया।

वह ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय बन गये हैं।

बोपन्ना और डाब्रोवस्की की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में शानदार वापसी की। उन्होंने दो मैच प्वाइंट बचाकर जर्मनी की अन्ना लेना गोरेनफील्ड और कोलंबिया के राबर्ट फराह को 2-6, 6-2, 12-10 से हराया।

भारत और कनाडा की जोड़ी एक समय दो अंक से पीछे थी, लेकिन गोरेनफील्ड और फराह ने मौका गंवा दिया। बोपन्ना और डाब्रोवस्की ने इसका पूरा फायदा उठाया और फिर दो मैच प्वाइंट हासिल किये तथा जर्मनी की खिलाड़ी के डबल फाल्ट खिताब अपने नाम किया। यह केवल दूसरा अवसर है जबकि बोपन्ना अपने करियर में ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने 2010 में पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ मिलकर यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनायी थी जहां उन्हें ब्रायन बंधुओं बाब और माइक से हार का सामना करना पड़ा था।

बोपन्ना से पहले केवल लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा ही भारत के लिये ग्रैंडस्लैम खिताब जीत पाये हैं। डाब्रोवस्की निर्णायक अंक पर अपनी सर्विस गंवा बैठी। फराह ने लंबी रैलियां चलने के बाद बोपन्ना के सिर के ऊपर से वॉली जमायी। रविवार को अपना 22वां जन्मदिन मनाने वाली अन्ना लेना गोरेनफील्ड ने आसानी से सर्विस बचाकर स्कोर 3-1 कर दिया।

पहले सेट में तब बोपन्ना पर दबाव था और उनका फोरहैंड बाहर चला गया और पांचवें गेम में उनके खिलाफ दो ब्रेक प्वाइंट थे लेकिन कनाडाई खिलाड़ी ने नेट पर अच्छा खेल दिखाया और उन्होंने इन्हें बचा दिया। फराह की सर्विस अच्छी रही और जब 2-4 पर डाब्रोवस्की सर्विस कर रही थी तो उन पर दबाव स्पष्ट देखा जा सकता था। उनका बैकहैंड बाहर चला गया और शून्य पर उनकी सर्विस टूट गयी। बोपन्ना ने दूसरे सेट की शुरूआत डबल फाल्ट से की, लेकिन वह अपनी सर्विस बचाने में सफल रहे। इस बीच उन्होंने लाइन काल के लिये चेयर अंपायर से बहस भी की। किसी भी तरह वापसी की चाहत सातवीं वरीय जोड़ी पर भारी पड़ी और डाब्रोवस्की दूसरे सेट के शुरू में अपनी सर्विस बचाये रखने में असफल रही।

बोपन्ना और उनकी कनाडाई जोड़ीदार ने हालांकि तब राहत की सांस ली जब गोरेनफील्ड शून्य पर अपनी सर्विस गंवा बैठी। इसके बाद फराह भी छठे गेम में अपनी सर्विस नहीं बचा पाये जिससे बोपन्ना और डाब्रोवस्की 4-2 से आगे हो गये। इसके बाद कनाडाई खिलाड़ी ने मैच में पहली बार अपनी सर्विस बचायी और इसके बाद आसानी से दूसरा सेट अपने नाम करके मैच बराबरी पर ला दिया।

मैच टाईब्रेकर में बोपन्ना और डाब्रोवस्की ने 3-0 से बढ़त बनायी, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार पांच अंक गंवाये और 3-5 से पीछे हो गये। इसके बाद स्कोर 5-5 से बराबरी पर पहुंचा। आगे भी उतार चढ़ाव चलता रहा और आखिर में बोपन्ना और डाब्रोवस्की चैंपियन बनने में सफल रहे।

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया

चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में हाईवोल्टेज मुकाबला हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए।

पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पहले तो 324 रन का टारगेट मिला, लेकिन जब तीसरी बार बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा तो लक्ष्य बदलकर 41 ओवर में 289 रन कर दिया गया।

अजहर अली ने पाकिस्तान को काफी हद तक संभालने की कोशिश की, लेकिन अर्धशतक पूरा करते ही वह रवींद्र जडेजा की गेंद पर कैच आउट हो गए। टीम की बल्लेबाजी इतनी लचर रही कि महज 131 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।

बात अगर पहली पारी की करें तो भारत की बल्लेबाजी शुरुआती ओवरों में बेहद धीमी रही। बारिश ने 10वें ओवर में मैच में खलल डाल दिया था।

हालांकि इसके बाद ओवर में बिना किसी कटौती के मैच फिर से शुरू हुआ। रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी हुई। शिखर धवन 68 रन बनाकर कैच आउट हुए।

भारत ने 33.1 ओवर में एक विकेट खोकर 173 रन बना लिए थे और इसी के साथ फिर से बारिश शुरू हो गई।

मैच दोबारा शुरू तो हुआ,  लेकिन 2-2 ओवर की कटौती के साथ।

रोहित शर्मा बेहतरीन पारी खेल रहे थे, लेकिन 91 रन पर वो रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान कोहली (81) और युवराज सिंह (53) के बीच 93 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई।

आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने इमाद वसीम के ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े, जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 48 ओवरों में 319 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए हसन अली और शादाब खान महज 1-1 विकेट ही झटक सके। उनके अलावा वहाब रियाज 8.4 ओवर में 87 रन देने वाले सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

टेनिस खिलाड़ी मारग्रेट का दावा, टेनिस महिला समलैंगिकों से भरा पड़ा है

आस्ट्रेलिया की महान टेनिस खिलाड़ी मारग्रेट कोर्ट ने दावा किया है कि टेनिस महिला समलैंगिकों से भरा पड़ा है और ट्रांसजेंडर बच्चे 'शैतान' का काम है।

मारग्रेट के इस बयान से समलैंगिकता को लेकर उनके नजरिये को लेकर चल रहा विवाद और बढ़ गया है। अब इसाई पादरी 24 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन मारग्रेट को पिछले हफ्ते आलोचना का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने कहा था कि वह कंटास विमान कंपनी से जहां तक संभव हो, यात्रा नहीं करेंगी क्योंकि उसने समान लिंग में विवाह का समर्थन किया है।

मार्टिना नवरातिलोवा ने इसके बाद आस्ट्रेलिया ओपन से आग्रह किया था कि वे अपने स्टेडियम से मारग्रेट का नाम हटाए और इसका रिकल होगेनकैंप ने समर्थन किया था जो टेनिस में समलैंगिक पुरूष खिलाड़ी हैं।

मारग्रेट ने कहा, ''मेरे कहने का मतलब है कि टेनिस समलैंगिक महिला खिलाड़ियों से भरा पड़ा है। जब मैं खेलती थी तब भी कुछ खिलाड़ी थी, लेकिन ये लोग युवाओं को पार्टी और अन्य जगह ले जाया करते थे।''

इसी खबर के साथ आपको एक और विवादित खबर बता दें कि हाल ही में एक फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी ने लाइव प्रसारण के दौरान एक रिपोर्टर को किस करने की कोशिश की।

यूरोस्पोर्ट्स की पत्रकार मेली थामस को मैक्सिमी हामौ ने पकड़कर दो बार उनकी गर्दन पर किस करने की कोशिश की। रोलांड गैरोस पर हुए इस मामले के बाद 21 साल के टेनिस खिलाड़ी मैक्सिमी हामौ को एक टूर्नामेंट के लिए बैन कर दिया गया। ऐसा उनके व्यवहार को देखते हुए किया गया है।

मेली मैक्सिमी के पहले राउंड में खेलने के बाद उनका इंटरव्यू ले रही थीं। उसी दौरान मैक्सिमी ने मेली को किस करने की कोशिश की।

मेली ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि अगर उस समय मैं ऑन एयर नहीं होती तो मैं उनको एक पंच जरूर मारती।

रोलांड गैरोस पर ऑर्गेनाइजर्स द्वारा निर्वासित होने वाले मैक्सिमी हामौ दुनिया के 287 वें खिलाड़ी हैं। रोलांड गैरोस की तरफ से एक बयान में कहा गया कि टूर्नामेंट निदेशकों ने एक पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार करने के बाद मैक्सिमी हामौ की मान्यता रद्द करने का फैसला लिया।

वहीं यूरोस्पोर्टस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हामौ का यह व्यवहार बहुत ही गलत था। हमें मेली थॉमस और मैक्सिमी हामौ के बीच के साक्षात्कार के दौरान हुई घटना पर पछतावा है। मैक्सिमी का व्यवहार बहुत गलत था। हम इस तरह के व्यवहार को बिल्कुल सपोर्ट नहीं करते हैं। मेली एक जानी मानी पत्रकार हैं, किसी भी दर्शक को इससे कोई भी परेशानी हुई हो तो उसके लिए हमें खेद है।

बीसीसीआई ने वीरेंद्र सहवाग से कहा, कोच पद के लिए आवेदन करो

बीसीसीआई के अधिकारियों ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए वीरेंद्र सहवाग को आवेदन करने को कहा है। मौजूदा कोच अनिल कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट इस महीने खत्म हो रहा है। उन्हें इसके रिन्यू होने की उम्मीद है।

बताया गया कि सहवाग से बीसीसीआई के जनरल मैनेजरों ने कोच पद के लिए आवेदन करने को कहा है।

कुंबले बीसीसीआई सदस्यों और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त बीसीसीआई प्रशासकों से वेतन वार्ता में सबसे आगे रहे हैं। उन्होंने क्रिकेटरों, सदस्यों और सपोर्ट स्टाफ के लिए वेतन बढ़ाने की मांग भी की है। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीती हैं और वह नंबर एक के पायदान तक भी पहुंची है। 100 प्रतिशत रिकॉर्ड के बावजूद बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं।

एक शीर्ष बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, हमने आईपीएल के समय सहवाग से बातचीत की थी और कोच पद के लिए अप्लाई करने को कहा था। लेकिन वह इस दौड़ में अकेले नहीं होंगे। अन्य पूर्व क्रिकेटर भी इसके लिए आवेदन करेंगे।

वहीं जब संडे एक्सप्रेस ने वीरेंद्र सहवाग से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनसे अब तक कोच के लिए आवेदन करने को नहीं कहा गया है। वहीं यह भी मालूम चला है कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने कुंबले के कोच बने रहने की वकालत की है। ड्रेसिंग रूम में कोच से नाखुशी की बात बीसीसीआई प्रशासकों तक पहुंचा दी गई है, लेकिन लिखित में अब तक कुछ नहीं दिया गया है।

कुंबले फिलहाल चैंम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में हैं, जहां उसका पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से होगा।

एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, बोर्ड एक बार फिर से कोच पद का चयन करना चाहता है। दूसरा कॉन्ट्रैक्ट 2019 के विश्व कप तक चलेगा। इसलिए कॉन्ट्रैक्ट की अवधि पर भी कोच नियुक्त करने से पहले विचार करना होगा।

उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों को हाई प्रोफाइल क्रिकेट कमिटी, जिसमें सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं, के सामने 31 मई के बाद पेश होना होगा।

दिलचस्प बात है कि एक साल पहले सौरव गांगुली ने कुंबले से इस पद के लिए आवेदन करने को कहा था और तत्कालीन कोच रवि शास्त्री की जगह उन्हें कोच चुना था।

पाकिस्तानी क्रिकेटर बिलाल इरशाद अहमद ने वनडे में तिहरा शतक ठोक इतिहास रचा

पाकिस्तान में वनडे मैच के दौरान ऐसा कारनामा हो गया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। यहां पीसीबी फजल मोहम्मद इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 26 वर्षीय बिलाल इरशाद अहमद ने तिहरा शतक जड़ दिया। बिलाल ने 175 गेंदों में 9 छक्के और 42 चौके की मदद से नाबाद 320 रन बना डाले। इस खिलाड़ी ने ये कारनामा वनडे मैच में कर दिखाया है।

शहीद आलम बख्श क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी बिलाल ने अल रहमान सीसी के खिलाफ जाकिर हुसैन के साथ दूसरे विकेट के लिए 364 रन की साझेदारी की। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 50 ओवर में 556 रन का विशाल स्कोर बनाकर ये मैच 411 रनों से जीता।

बात अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 264 रन की पारी खेलकर इतिहास रचा था। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर है। वहीं इसके बाद मार्टिन जेम्स गप्टिल (237 नाबाद), वीरेंद्र सहवाग (219) और क्रिस गेल (215) का नाम शामिल है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 6 क्रिकेटर ही 200 डबल सेंचुरी लगा सके हैं।

पीसीबी फजल मोहम्मद इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के 98 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए की गई है जिसमें कुल 2,836 क्लब के बीच 5 हजार से अधिक मैच खेले जाएंगे।

मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराकर खिताब जीता

आखिरी ओवर में पलटा मैच का पासा, मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हरा तीसरी बार जीता खिताब। आईपीएल-10 के खिताबी मुकाबले में रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर महज 129 रन बनाए।

टारगेट का पीछा करते हुए पुणे ने सिर्फ 128 रन ही बना सकी। पुणे को राहुल त्रिपाठी (3) के रूप में 17 रन पर ही पहला झटका लग चुका था, लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच शानदार 54 रन की साझेदारी हुई। रहाणे 44 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भले ही 50 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली, लेकिन वो बेहद धीमा खेलते दिखे जिसकी वजह से मैच अंत में फंस गया।

वहीं आखिरी ओवर में जॉनसन ने लगातार दो विकेट झटक मुंबई को मैच में हावी बना दिया। मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह 2, जबकि मिचेल जॉनसन 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।

इससे पहले मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के तीसरे ही ओवर में जयदेव उनादकट ने पार्थिव पटेल (4) और लेंडल सिमंस (3) को आउट कर इस टीम को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद रन बनाने की कोशिश में अंबाती रायडू भी 12 रन बनाकर चलते बने।

हालांकि रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को काफी हद तक संभाला। मगर वो भी टीम के खाते में महज 24 रन का ही योगदान दे सके। इसके बाद मैदान पर किरन पोलार्ड आए जोकि एक छक्का लगाकर सिर्फ 7 रन पर कैच आउट हो गए। हालांकि कुनाल पांड्या ने 37 गेंदों में 47 रन की पारी जरूर खेली।

अगर गेंदबाजी की बात करें तो जयदेव उनादकट ने महज 19 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा एडम जैंपा और डेनियल क्रिस्चियन ने भी 2-2 विकेट झटके।

हालांकि वॉशिंगटन सुंदर भले ही विकेट नहीं ले सके, लेकिन ये गेंदबाज आईपीएल के इतिहास में फाइनल मुकाबले के दौरान सबसे कम रन देने वाला बॉलर बन गया।

फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सीरीज जीती

पूनम राउत (नाबाद 70) और कप्तान मिताली राज (नाबाद 62) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को सेनवास पार्क मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर चार देशों के वनडे टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पारी को भारतीय टीम ने दुनिया की सर्वाधिक विकेट ले चुकीं झूलन गोस्वामी (32/3) और पूनम यादव (22/3) की धारदार गेंदबाजी के दम पर 156 रनों पर ही समेट दिया था।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट 24 रन पर दीप्ति शर्मा (8) के रूप में गिरा। इसके बाद टीम के खाते में नौ रन ही जुड़े थे कि मोना मेशराम (2) भी आउट होकर पवेलियन लौट गई। मेशराम के आउट होने के बाद भारतीय टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरी पूनम और अपना 100वां मैच खेल रहीं कप्तान मिताली ने बिना कोई और विकेट गंवाए 127 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

मिताली एकदिवसीय करियर में कप्तान के तौर पर अपना 100वां मैच पूरा करने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई है। इससे पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्डस और ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने इस उपलब्धि को हासिल किया। इसके साथ ही मिताली ने इस सीजन में लगातार पांच अर्धशतक लगाए। वह इस सूची में आस्ट्रेलिया की क्लार्क, केरेन रोल्टोन, लीसा केटले और एलेस पेरी के बराबर पहुंच गई है।

इस सूची में आस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर पहले स्थान पर हैं।

इसके अलावा, भारत ने फरवरी 2016 से मई 2017 के बीच लगातार 16 एकदिवसीय मैचों में जीत हासिल की है और उसने लगातार सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच जीतने वाली टीम की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इस सूची में आस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है। उसने 12 दिसम्बर, 1997 से 25 फरवरी, 1999 के बीच 17 मैच जीते हैं।

हालांकि आस्ट्रेलिया के पास लगातार 16 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी है जो उसने 25 फरवरी, 1999 से 18 दिसम्बर, 2000 के बीच इतने मैच जीते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत की पारी के दौरान शबनम इस्माइल और मरिजाने काप ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का पहला विकेट गोस्वामी ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आंद्री स्टेन (4) के रूप में गिराया। एकता बिष्ट ने जल्द ही तृषा चेट्टी (6) के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिला दी। स्यून लूस (55) ने इसके बाद मिगोन डू प्रीज (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर टीम को काफी हद तक संभाल लिया। यहां शिखा पांडे ने भारत की वापसी कराई और डू प्रीज को विकेट के पीछे सुषमा वर्मा के हाथों कैच कराया।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम जैसे पटरी से उतर गई और कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी। दक्षिण अफ्रीका की निचले क्रम की तीन बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सकीं और नाबाद लौटी। रायसाइब नितोजाखे भी खाता खोले बगैर ही लौटी। झूलन गोस्वामी, पूनम  यादव के अलावा शिखा पांडे ने दो विकेट लिए और एकता बिष्ट तथा दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की वेबसाइट हैक

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की वेबसाइट हैक होने का मामला सामने आया है। उस वेबसाइट पर हैकर्स ने कुलभूषण जाधव और भारत के खिलाफ मैसेज पोस्ट किए।

पोस्ट में लिखा गया है कि भारत जाधव को वापस मांग रहा है, लेकिन पाकिस्तान भारत को उसकी डेड बॉडी भेजेगा।

हैकर्स ने मैसेज के साथ कुलभूषण जाधव की तस्वीर और फांसी का फंदा भी लगाया था।

फिलहाल वेबसाइट को ठीक कर लिया गया है।

बता दें कि इंटरनेशनल कोर्ट ने पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाने को कहा है। जाधव को पाकिस्तान में जासूसी और विध्वसंक गतिविधियों के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है।

भारत ने जाधव को फांसी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय अदालत में अपील की थी।

मंगलवार देर रात मिली खबर के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत ने भारतीय नागरिक जाधव की फांसी की सजा की तामील पर स्टे दिया।

हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आइसीजे) ने भारत की ओर से यह कहे जाने के बाद कि नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद व्यवसाय कर रहे जाधव का ईरान से अपहरण किया गया था, उन्हें मिली फांसी की सजा की तामील पर स्थगन लगा दिया है।

कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी महीने उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है जिसकी पुष्टि खुद पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने की पुष्टि थी।

कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं, लेकिन पाकिस्तान ने उन पर रॉ का खुफिया एजेंट होने के आरोप लगाए।

रिपोर्टों के मुताबिक, कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान का दावा है कि वह हुसैन मुबारक पटेल के नाम से बलूचिस्तान इलाके में ईरान की सीमा से दाखिल हुए थे।

इंडिया सीमेंट में महेंद्र सिंह धोनी की बेसिक सैलरी थी 43 हजार

आईपीएल के कमिश्नर रह चुके ललित मोदी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी का एक ऑफर लेटर पोस्ट किया है। ललित मोदी ने जो ऑफर लेटर पोस्ट किया है वो इंडिया सीमेंट की तरफ से साल 2012 में धोनी को श्रीनिवासन की कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट की नौकरी के लिए जारी किया गया था।

इस ऑफर लेटर के साथ ललित मोदी ने लिखा है कि ये सिर्फ भारत में ही हो सकता है कि कोई बार-बार नियम तोड़ता रहे।

मोदी ने ये भी लिखा कि मुझे हैरानी हो रही है कि आखिर धोनी इतनी कम सैलरी में श्रीनिवासन की कंपनी क्यों ज्वॉइन करेंगे?

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि ललित मोदी और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बीच हमेशा से विवाद रहा है। इस ऑफर लेटर को जारी कर मोदी ने फिर से एक बार श्रीनिवासन पर निशाना साधा है।

हालांकि ये ऑफर लेटर सही है या फर्जी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी ललित मोदी इस समय भारत से फरार चल रहे हैं।

ललित मोदी ने जो ऑफर लेटर पोस्ट किया है उसपर 29 मई की तारीख लिखी गई है।

लेटर के मुताबिक, 2012 में धोनी को इंडिया सीमेंट में वीपी (मार्केटिंग) बनाया गया था। उनकी बेसिक पे हर महीने 43 हजार रुपए थी। उन्हें हर महीने 21 हजार 970 रुपए महंगाई भत्ता, 20 हजार रुपए स्पेशल पे और 60 हजार रुपए स्पेशल अलाउंस मिलता था। धोनी को न्यूज पेपर-मैगजीन के लिए 175 रुपए और एंटरटेनमेंट के लिए हर महीने 4500 रुपए मिलता था।

ऑफर लेटर में ये भी कहा गया है कि जब तक धोनी चेन्नई के ऑफिस में रहेंगे, तब तक उनका बिजली, पानी और गैस का बिल रिएम्बर्स होगा।