भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 15 जनवरी से पुणे में शुरू होनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। मुंबई में शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने लंबे डिस्कशन के बाद टीम की घोषणा की।
महेंद्र सिंह धौनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला गुरुवार को ले लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ विराट वनडे और टी-20 टीम में कमान संभालेंगे।
तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा टी-20 टीम में सुरेश रैना की भी वापसी हुई है। रिषभ पंत को टी-20 टीम में जगह मिली है।
विराट पहले से ही टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं और अब वो वनडे और टी-20 टीम की भी कमान संभालेंगे।
वनडे के लिए चुनी गई टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, के.एल. राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।
भारतीय टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, मनदीप सिंह, के.एल. राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चाहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।