खेल

आईपीएल नीलामी 2017: मजदूर के बेटे और तीन साल पुराने क्रिकेटर की खुली किस्‍मत

आईपीएल 2017 के लिए 20 फरवरी को हुई नीलामी में तमिलनाडु के एक मजदूर के बेटे को अच्‍छी कीमत मिली है। उधर, तीन साल पहले ही कॅरिअर शुरू करने वाले एक अफगानी खिलाड़ी को भी आईपीएल टीम में जगह मिल गई है।

25 साल के थंगरासू नटराजन के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। उन्‍हें किंग्‍स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रुपए में खरीदा। इस टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग उनसे काफी प्रभावित हैं। वह पहले भी नटराजन को कमाल का पेस बॉलर बता चुके हैं। शायद यही वजह रही कि पंजाब ने महज 10 लाख रुपए बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपए देकर अपना बना लिया।

18 साल के अफगान खिलाड़ी राशिद खान भी चार करोड़ में बिकने पर बेहद खुश हैं। उन्‍हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। पूरे चार करोड़ देकर। बेस प्राइस (50 लाख) से आठ गुना ज्‍यादा।

इशांत शर्मा ने अपनी मूल कीमत दो करोड़ रुपए रखी और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा। दोनों दौर में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

दिग्गज खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा ने अपना आधार मूल्य केवल 50 लाख रुपए रखा था, लेकिन उन पर टेस्ट विशेषज्ञ का ठप्पा लगा हुआ है जो उनके खिलाफ गया।

इरफान पठान को एक अलग तरह की वास्तविकता के कारण बाहर ही रहना पड़ा। पठान जूनियर को लेकर एक व्यंग्य चल रहा है कि वह 'जनवरी से जून' तक के क्रिकेटर हैं जो कि आईपीएल नीलामी से पहले ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

इरफान को भले ही बुरा लग रहा होगा, लेकिन उनकी तेजी पहले जैसी नहीं रही और वह बड़े हिटर भी नहीं हैं। हालांकि मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में उनके एक दो अच्छे प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा है।

जो धारणा पुजारा के लिये नकारात्मक हुई, वही राजस्थान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी के लिये सकारात्मक बनी जिन्हें रायल चैंलेंजर्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा।

अनिकेत भारतीय टेस्ट टीम के लिये नेट्स पर नियमित तौर पर गेंदबाजी करते रहे हैं और कप्तान विराट कोहली लगातार उनका सामना करते रहे हैं। कोहली को पता है कि अनिकेत क्या कर सकते हैं और इसलिए आरसीबी ने उनके लिये लगातार बोली लगायी।

अश्विन ने 36 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारतीय बॉलर रविचंद्रन अश्विन ने मेहमान टीम का आखिरी विकेट चटकाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अश्विन ने कप्तान और शतकधारी मुशफिकुर रहीम का विकेट लेते ही 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला।

अश्विन ने वो कर दिखाया है जो शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज भी नहीं कर सके।

अश्विन ने मुशफिकुर का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अश्विन से पहले ये रिकॉर्ड डेनिस लिली के नाम था। लिली ने 48 मैचों में 250 विकेटों का आंकड़ा छुआ था, जबकि अश्विन ने ये कमाल महज 45 टेस्ट में कर डाला।

अश्विन ने इस मैच में दो विकेट अपनी झोली में डाले। बांग्लादेशी पारी के 128वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मुशफिकुर को अश्विन ने विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराकर इतिहास रच डाला।

अश्विन के लिए साल 2016 कई उपलब्धियों से भरा रहा। इस साल वो टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज और ऑलराउंडर रहे। इसके अलावा आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुने गए।

भारत की ओर से अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, जबकि सबसे तेज 100 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के जॉर्ज लोमैन के नाम पर है।

लोमैन ने 16 जबकि अश्विन ने 18 टेस्ट मैचों में विकेटों की सेंचुरी पूरी की थी।

अंगोला के फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़, 17 की मौत

दक्षिणी अफ्रीका के देश अंगोला में एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

अंगोला और पुर्तगाल की मीडिया के अनुसार, यह दुर्घटना कल उत्तर-पश्चिमी शहर उइगे के एक स्टेडियम में हुई। दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि सैकड़ों लोग स्टेडियम के एक दरवाजे की ओर दौड़े पड़े और इस दौरान कुछ लोग गिर गए और पैरों के नीचे दब गए।

पुर्तगाली समाचार एजेंसी लूसा ने कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी मौत दम घुटने से हुई। एंगोला की सरकारी समाचार एजेंसी लूसा और एंगोप के अनुसार, मरने वालों की संख्या 17 है।

राष्ट्रपति जोस एडुआर्डो दोस सांतोस ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों की मदद करने के साथ ही जांच शुरू करने का निर्देश दिया।

दर्शक राष्ट्रीय गिराबोला प्रतिस्पर्धा में घरेलू टीम सांता रीता डी कासिया और रीक्रिएटिवो डी लिबोला के बीच पहले मैच को देखने के लिए गए हुए थे।

विराट की डबल सेंचुरी: तोड़ा सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

हैदराबाद में भारत के कप्तान विराट कोहली के लगातार चौथे टेस्ट सीरीज में चौथे दोहरे शतक के रिकॉर्ड से भारत ने बांग्लादेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन छह विकेट पर 687 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की।

बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवाकर 41 रन बना लिये थे। उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार का विकेट झटका।

कोहली ने 204 रन की पारी खेली और उन्होंने इस तरह महान सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने लगातार सीरीज में तीन दोहरे शतक लगाये थे।

कोहली ने इससे पहले वेस्टइंडीज (200), न्यूजीलैंड (211) और इंग्लैंड (235) के खिलाफ दोहरे शतक जड़े थे।

टीम भारत का छह विकेट पर 687 रन का स्कोर भी विश्व रिकॉर्ड है क्योंकि कोई भी टीम इससे पहले लगातार तीन टेस्ट मैचों में 600 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई और चेन्नई में ऐसा किया था।

क्रिकेट मैच के बीच हुआ हमला, खिलाड़ी मैदान पर लेट गए

जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया।

श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर ऐसा कुछ हुआ कि सभी खिलाड़ी मैदान पर ही लेट गए।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मैच का 27वां ओवर फेंका जा रहा था तभी मैदान पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।

मैदान पर इतनी मधुमक्खियां आ गईं कि मैच को रोकना पड़ गया। जब मैच रोका गया तब श्रीलंका ने 26.3 ओवर में चार विकेट पर 117 रन बना लिए थे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्रिस मॉरिस गेंदबाजी कर रहे थे और श्रीलंका की तरफ से निरोशन डिकवेला और असेला गुणारत्ने बल्लेबाजी कर रहे थे। अचानक मैदान पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।

इतनी सारी मधुमक्खियां थीं कि मैदान पर मौजूद सभी क्रिकेटर पेट के बल लेट गए।

हालात इतने बिगड़ गए कि प्रोफेशनल बीकीपर्स को बुलाना पड़ गया। काफी देर के लिए मैच को रोकना पड़ गया।

2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में हो रहे टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसा हो चुका है। तब भी मधुमक्खियों के हमले के कारण मैच रोकना पड़ा था।

पूर्व कैग विनोद राय बीसीसीआई के प्रशासक नियुक्त

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में चार प्रशासकों की नियुक्ति की। इसमें पूर्व नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय को बीसीसीआई का प्रशासक नियुक्त किया गया है। इस समिति में इतिहासकार रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी के अधिकारी विक्रम लिमये, महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुलजी भी शमिल है।

बीसीसीआई के अमिताभ चौधरी और विक्रम लिमये फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाली आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को बीसीसीआई में कोई भी पद ग्रहण करने से वंचित करने संबंधी पहले सुनाए गए अपने निर्णय का हवाला दिया। बीसीसीआई के अनिरूद्ध चौधरी आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले तीसरे सदस्य होंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने खेल मंत्रालय के सचिव को एक प्रशासक नियुक्त करने का केन्द्र का अनुरोध ठुकरा दिया है।

इस मामले में 24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि 70 साल से ज्यादा उम्र के प्रशासकों की नियुक्ति नहीं होगी। कोर्ट ने कहा था कि अदालत जिन प्रशासकों की नियुक्ति करेगी, वह बीसीसीआई में अगले चुनावों के होने तक ही काम करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से भी प्रशासकों के लिए सीलबंद लिफाफे में नाम मांगे थे।

इस मामले में पेश हुए अटॉर्नी जनरल (एजी) मुकुल रोहतगी ने प्रशासकों की नियुक्ति का विरोध किया था। उन्‍होंने कहा था कि दो हफ्ते तक प्रशासक नियुक्त नहीं किए जाएं।

बीसीसीआई में सुधारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्‍त रुख अख्तियार कर चुका है। कोर्ट ने बीसीसीआई से साफ कहा था कि उसे लोढ़ा कमेटी के सुधार लागू करने ही होंगे।

शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि हमारा वक़्त बर्बाद न करें और जस्टिस लोढ़ा कमेटी की मानें।

इंग्लैंड को हरा भारत पांच रन से जीता

भारत के नागपुर में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के दमदार अर्धशतक के बाद तेज गेंदबाजों आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

भारत के 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 41 रन की दरकार थी, लेकिन नेहरा (28 रन पर तीन विकेट) और बुमराह (20 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड टीम छह विकेट पर 139 रन ही बना सकी। इंग्लैंड टीम की ओर से जो रूट और बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 38-38 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 52 रन भी जोड़े।

इससे पहले भारतीय टीम ने राहुल (71) के जुझारू अर्धशतक और मनीष पांडे (30) के साथ उनकी चौथे विकेट की 56 रन की साझेदारी के बावजूद आठ विकेट पर 144 रन ही बना सकी। राहुल ने 47 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े। जोर्डन इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। आफ स्पिनर मोईन अली ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए पांच ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया। सीरीज का निर्णायक तीसरा और अंतिम मैच एक फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा।

इंग्लैंड की तरह भारत ने भी गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर से ही कराई जब युजवेंद्र चहल ने पहला ओवर डाला। इस ओवर में सिर्फ दो रन बने, लेकिन इस लेग स्पिनर के अगले ओवर में जेसन राय (10) और सैम बिलिंग्स (12) दोनों ने एक-एक छक्का मारा।

अनुभवी तेज गेंदबाज नेहरा ने हालांकि चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। नेहरा की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में बिलिंग्स ने लांग लेग पर बुमराह को कैच थमाया जबकि अगली गेंद राय के बल्ले के ऊपरी किनारा लेकर मिड ऑन पर सुरेश रैना के हाथों में चली गई।

कप्तान इयोन मोर्गन (17) और रूट ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 65 रन तक पहुंचाया। मोर्गन ने इस दौरान बुमराह पर चौका मारा जबकि रूट ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर लगातार दो चौके जड़े। मोर्गन हालांकि इसके बाद मिश्रा की आफ स्पिन गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में मिड विकेट बाउंड्री पर हार्दिक पंडया को आसान कैच दे बैठे। मिश्रा ने अगली गेंद पर बेन स्टोक्स को बोल्ड किया, लेकिन यह नोबाल हो गई। स्टोक्स ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए रैना की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने चहल पर भी छक्का जड़ा।

इंग्लैंड को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी। स्टोक्स ने बुमराह पर चौका जड़ा लेकिन नेहरा ने अगले ओवर में उन्हें पगबाधा कर दिया। उन्होंने 27 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के मारे। नेहरा के 17वें ओवर में सिर्फ पांच रन बने जबकि 18वें ओवर में बुमराह ने सिर्फ तीन रन दिए। इंग्लैंड को अंतिम दो ओवर में 24 रन की दरकार थी।

नेहरा के 19वें ओवर में बटलर ने एक चौके और एक छक्के सहित 16 रन जुटाए। इसमें अंतिम गेंद पर कोहली के पास लांग आन पर कैच लपकने का मौका था लेकिन गेंद उनके हाथ से टकराकर छह रन के लिए चली गई। अंतिम ओवर में आठ रन की जरूरत थी। बुमराह ने इसके बाद रूट को अंतिम ओवर की पहली गेंद पर पगबाधा किया लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले से टकराकर पैड पर लगी थी। उन्होंने 38 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे।

दूसरी गेंद पर मोईन अली (नाबाद 1) ने एक रन बनाया लेकिन अगली गेंद बटलर ने खाली खेली। बटलर (15) चौथी गेंद पर बोल्ड हुए। पांचवीं गेंद पर जोर्डन ने बाई का एक रन लिया। मोईन को अंतिम गेंद पर जीत के लिए छक्का जड़ना था लेकिन बुमराह की गेंद को वह छू भी नहीं सके।

फेडरर ने नडाल को हराकर 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता

फेडरर ने नडाल को 6-4, 3-6,1-6, 4-6, 6-3 से हराते हुए 6 साल बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता। इससे पहले वह 2010 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्होंने जीत हासिल की थी।

2010 में उन्होंने मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को हराया था।

राफेल नडाल ने आखिरी बार 2009 में फेडरर को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।

फेडरर ने पहला गेम 6-4 से जीता, लेकिन दूसरा सेट 3-6 से हार गए। पहले सेट के बाद ऐसा लग रहा था कि फेडरर दूसरा सेट भी आसानी से जीत लेंगे, लेकिन नडाल ने शानदार ढंग से खेलते हुए 3-6 से सेट अपने नाम कर लिया।

तीसरे सेट में फेडरर ने वापसी करते हुए 6-1 से नडाल को एकतरफा मात दी और फिर चौथे सेट में नडाल ने 6-3 से जीत कर मुकाबला पांचवें सेट में पहुंचा दिया।

आखिरी सेट में पहले नडाल 3-1 आगे चल रहे थे, लेकिन फेडरर ने वापसी करते हुए नडाल को 6-3 से हराकर 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया।

इंग्लैंड ने भारत से पहला ट्वेंटी20 मैच जीता

इयोन मोर्गन के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने भारत से पहला ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच सात विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की शुरुआती बढ़त बना ली है।

भारत के उत्तर प्रदेश के कानपुर में खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाजी अपने रंग में नजर नहीं आई। भारत की शुरुआत काफी खराब रही। हालांकि विराट कोहली और सुरेश रैना ने कुछ अच्छे शॉट जमाए, लेकिन भारत नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा।

आज भारत क्रिकेट टीम ने प्रभावी साझेदारियां नहीं की। युवराज सिंह (12), सुरेश रैना (34) और मनीष पांडे (3) के विकटों ने भारत की रन गति में ब्रेक लगा दिया। लगातार गिरते विकटों के चलते दूसरी छोर पर खड़े एमएस धौनी भी बड़े शॉट्स लगाने में नाकाम रहे जिसकी वजह से भारत बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को हर समय परेशानी में डाला। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की शॉर्ट बॉल को बेहतर तरीके से ना खेलने की पुरानी कमी का फायदा उठाया। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल, युवराज सिंह और हार्दिक पंड्या शॉर्ट बॉल पर ही आउट हुए। लगातार विकेट गिरने से भारत रफ्तार नहीं पकड़ सका और सिर्फ 147 रन ही बना पाया।

इंग्लैंड की ओर से सबसे शानदार गेंदबाजी मोईन अली ने की। उसने भारतीय बल्लेबाजों को उलझाए रखा और समय-समय पर विकेट भी लिए। उन्होंने विराट कोहली जैसा कीमती विकेट भी लिया जो कि शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।

वैसे देखा जाए तो ऑफ स्पिनर की टी20 मैच में पिटाई होती है, लेकिन मोईन अली ने फिरकी में भारतीय बल्लेबाजों को फंसा दिया और चार ओवर के अपने कोटे में 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

भारतीय दौरे पर हार से बेजार इंग्लैंड की गाड़ी जीत की पटरी पर लौटती दिख रही है। इसका पूरा श्रेय इयोन मोर्गन को जाता है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन जड़े। उन्होंने यह पारी सिर्फ 38 गेंदों में खेली जिसमें चार छक्के व एक चौका शामिल है।

मोर्गन की इस पारी की बदौलत भारतीय गेंदबाजी बैकफुट पर आ गई और उसके बाद जो रूट ने मोर्चा संभाला। वो इंग्लैंड को जिता कर ही वापस लौटे। उन्होंने नॉट आउट रहते हुए 46 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल थे।

भारतीय पेसर आज पूरी तरह नाकाम रहे और शुरू में उन्होंने जबरदस्त मार खाई। इसी कारण भारत लय नहीं पकड़ सका। आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंडया ने मिलकर 8.1 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 69 रन बने।

पहले ही स्कोर कम था और शुरू में ज्यादा पिटाई होने से भारतीय स्पिनर भी कुछ नहीं कर सके और इंग्लैंड टीम आसानी से विजेता बन गई।

अमला 100वें टेस्ट में सेन्चुरी लगाने वाले दुनिया के 8वें खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपने 100वें टेस्ट मैच में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई भारतीय क्रिकेटर भी नहीं कर पाया। अमला ने 100वें टेस्ट मैच में 16 चौकों की मदद से सेंचुरी लगाई।

अमला और जेपी डुमिनी (155 रन) के साथ तीसरे विकेट की भागीदारी की बदौलत गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 338 रन बनाकर शानदार शुरुआत की। अमला 124 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। जेपी डुमिनी ने 155 रन बनाकर शतक जड़ा और इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 292 रन की पार्टनरशिप निभायी।

अमला अपने 100वें टेस्ट में सेंचुरी लगाने का कारनामा करने वाले दुनिया के चुनिंदा क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वो 100 टेस्ट में सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के 8वें क्रिकेटर बने।

इस लिस्ट में इंग्लैंड के कोलिन काउड्री, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद, वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज, इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट, पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ शामिल हैं।

अमला 100 टेस्ट खेलने वाले द अफ्रीका के 8वें क्रिकेटर बने। 100वें टेस्ट में सेन्चुरी लगाने वाले वो दुनिया के 8वें और साउथ अफ्रीका के दूसरे क्रिकेटर बने। ये उनके टेस्ट करियर की 26वीं सेंचुरी है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया। अब वो टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में वेस्ट इंडीज के गैरी सोबर्स के बराबर हैं।

अमला 124 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। जेपी डुमिनी ने 155 रन बनाकर शतक जड़ा और इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 292 रन की पार्टनरशिप निभायी। डुमिनी दिन के 89वें ओवर में दूसरी स्लिप में खड़े लाहिरू कुमारा को कैच देकर आउट हुए जिससे इस भागीदारी का अंत हुआ।

अमला को एक बार जीवनदान भी मिला, जब वह पांच रन पर थे। सूरंगा लकमल की गेंद पर धनंजय डि सिल्वा ने गली में उनका कैच छोड़ दिया था। इन दोनों ने तब जिम्मेदारी संभाली जब दोनों सलामी बल्लेबाज स्टीफन कुक (10) और डीन एल्गर (27 रन) छह गेंद के अंदर 45 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।