खेल

बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का ख़िताब जीता

बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 को अपने नाम कर लिया है।

महिला सिंगल्स इवेंट के फाइनल मुकाबले में आर्यना सबालेंका ने कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना को 4-6, 6-3 और 6-4 से हरा दिया।  यह सबालेंका का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।

रूस-यूक्रेन युद्ध में बेलारूस के रूस को समर्थन देने के चलते सबालेंका एक न्यूट्रल झंडे के नीचे खेल रही थीं।

वहीं रिबाकिना ने 2022 में विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था।

आईसीसी का क्रिकेट के नियमों में बड़े बदलाव का ऐलान, जानिए क्या कुछ बदलेगा?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने खेल के नियमों में कई बदलाव किए हैं। ये बदलाव सौरव गांगुली की अगुवाई वाली मेंस क्रिकेट कमिटी (एमसीसी) की सिफ़ारिशों के आधार पर चीफ़ एक्जीक्यूटिव कमिटी (सीईसी) ने भेजी थीं। एमसीसी की सिफ़ारिशों को विमेंस क्रिकेट कमिटी के साथ साझा किया गया था जिसने इन सुझावों पर सहमति जताई।

क्रिकेट खेलने की शर्तों में एक अक्टूबर 2022 से लागू होने वाले मुख्य बदलाव -

- कैच आउट होने पर आने वाला नया बल्लेबाज़

किसी भी खिलाड़ी के कैच आउट होने पर जो नया बल्लेबाज़ आएगा वही स्ट्राइक लेगा। भले ही इसके पहले दोनों बल्लेबाज़ रन दौड़कर छोर बदल चुके हों।

- गेंद चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल

गेंद को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर बीते दो सालों से कोरोना महामारी की वजह से प्रतिबंध था, अब इसे स्थायी किया गया है।

-आने वाला बल्लेबाज़ बैटिंग के लिए तुरंत तैयार हो

टेस्ट और वनडे मैचों में बैटिंग के लिए आने वाले बल्लेबाज़ को दो मिनट के भीतर स्ट्राइक के लिए तैयार होना होगा। हालांकि टी20 मैचों के लिए डेढ़ मिनट का नियम बरकरार रहेगा।

- गेंद खेलने का स्ट्राइकर का अधिकार

बल्ले या व्यक्ति (बल्लेबाज़) के कुछ हिस्से का पिच के भीतर रहना ज़रूरी है।

अगर बल्लेबाज़ या बल्ला पिच से बाहर जाता है तो अंपायर उसे डेड बॉल घोषित करेगा। ऐसी गेंद जिसपर बल्बेबाज़ पिच के बाहर जाने को मजबूर हो, वो नो बॉल होगी।

- फ़ील्डिंग टीम की अनुचित गतिविधि

गेंदबाज़ जब गेंदबाज़ी के लिए दौड़ना शुरू करे तो उस समय किसी भी तरह से जानबूझकर या अनुचित व्यवहार करने पर अंपायर गेंद को डेडबॉल करार देकर बल्लेबाज़ी टीम को पांच रन दे सकते हैं।

- नॉन स्ट्राइकर को रन ऑउट करना

मौजूदा नियमों के तहत नॉन स्ट्राइकर को रन आउट तो किया जा सकता है पर इसे 'रन आउट फ़्रॉम अनफ़ेयर प्ले' कहा जाता है। अब इसे रन आउट कहा जा जाएगा।

- गेंद डालने से पहले गेंदबाज़ का स्ट्राइकर के छोर पर गेंद फेंकना

अबतक गेंद फेंकने से पहले, गेंदबाज़ स्ट्राइकर को क्रीज़ से बाहर निकलते देख, उसे रन आउट करने का प्रयास कर सकता था। अब इसे डेड बॉल क़रार दिया जाएगा।

- दूसरे बड़े बदलाव

मैच के दौरान पेनाल्टी का जो सिस्टम जनवरी 2022 में टी-20 में लागू किया गया था (जिसमें फ़ील्डिंग टीम निर्धारित समय में अपने ओवर नहीं डालती तो बाकी के बचे हुए ओवर में उन्हें एक अतिरिक्त फील्डर घेरे के अंदर रखना होता है), ये नियम 2023 में होने वाली आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के बाद वनडे मैचों में भी लागू होगा।

यह भी तय हुआ है कि सभी पुरुष और महिला टीमों के लिए वनडे और टी20 मैचों में खेलने की शर्तों में बदलाव किया जाएगा। ताकि अगर दोनों टीमें तैयार हों तो हाइब्रिड पिच का इस्तेमाल किया जाएगा।

फ़िलहाल हाइब्रिड पिच का इस्तेमाल सिर्फ़ महिला टी20 मैचों में ही हो सकता है।

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीमों का ड्रॉ निकला, भारत के लिए मुश्किल

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के लिए कौन सी टीम किस पूल में है इसे लेकर ड्रॉ आ गया है।

ये टूर्नामेंट भारत के ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर-राउरकेला में साल 2023 में 13 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में निकाले गए ड्रॉ में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पूल 'डी' में रखा गया है। इस पूल में भारत के साथ इंग्लैंड, वेल्स और स्पेन शामिल हैं।

इस वक़्त भारतीय पुरुष हॉकी की विश्व रैंकिंग पांचवी है और इस लिहाज से ये इस पूल की शीर्ष वरीयता प्राप्त टीम है। बावजूद इसके कि भारत इस पूल में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम है, उसके लिए क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंचने की राह आसान नहीं होगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले हॉकी मैच अक्सर हाई स्कोरिंग होते हैं और बड़े टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने अधिकांश मौकों पर भारत को हराया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि भारत को अपने होम कंडीशन में खेलने का फ़ायदा ज़रूर मिलेगा।

अलग-अलग पूल की शीर्ष टीमें सीधे क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचेंगी जबकि अन्य टीमों के बीच आपस में मुक़ाबले से उनका भविष्य तय होगा।

पूल 'ए' में कॉमनवेल्थ गेम्स की विजेता ऑस्ट्रेलिया को अर्जेंटीना, फ़्रांस और चिली के साथ रखा गया है तो पूल 'बी' में वर्तमान वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम, एशियाई चैंपियन दक्षिण कोरिया, चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी और जापान को रखा गया है। वहीं पूल 'सी' में नीदरलैंड, न्यूज़ीलैंड, मलेशिया और चिली की टीमें हैं।

हेड कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ दुबई में जुड़े

पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना से उबर गए हैं।

कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ दुबई में जुड़ गए हैं।

वहीं उनकी अनुपस्थिति में अब तक अंतरिम हेड कोच की भूमिका निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण भारत की 'ए' टीम की देखरेख करने के लिए बेंगलुरू लौट आए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रविवार, 28 अगस्त, 2022 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है।

इससे पहले एशिया कप के लिए भारतीय टीम के दुबई रवाना होने से पहले हुई रूटीन जांच में राहुल द्रविड़ कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

उसके बाद ज़िंबाब्वे दौरे पर पहली बार भारत के हेड कोच बने वीवीएस लक्ष्मण को टीम के अंतरिम हेड कोच की भूमिका दी गई थी।

भारतीय टीम रविवार, 28 अगस्त, 2022 को दुबई में एशिया कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी।

भारतीय फुटबाॅल महासंघ पर लगा प्रतिबंध फीफा ने हटाया

अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल संघ (फीफा) ने अखिल भारतीय फ़ुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के निलंबन को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की घोषणा की है।

एआईएफएफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल इंडियन फ़ुटबॉल टीम से किए गए एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। संस्था ने इस बारे में फीफा की ओर से एआईएफएफ को भेजा गया एक पत्र भी साझा किया है।

वहीं एक अन्य ट्वीट में एआईएफएफ ने यह भी बताया है कि अब अंडर 17 महिला विश्व कप फ़ुटबाॅल 2022 का आयोजन पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार होगा।

इस ख़बर के आने के तुरंत बाद केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी शुक्रवार, 26 अगस्त, 2022 की रात एक ट्वीट करके ख़ुशी जताई है।

उन्होंने लिखा, ''फीफा काउंसिल के ब्यूरो ने आज एआईएफएफ के निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फ़ैसला किया है। अब 11 से 30 अक्तूबर, 2022 के बीच होने वाला फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन पहले से तय योजना के अनुसार किया जाएगा। फ़ुटबॉल के सभी प्रशंसकों की यह जीत है!''

एआईएफएफ ने अपने बयान में कहा है कि तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के चलते एआईएफएफ का किया गया निलंबन फीफा काउंसिल ने हटाने का फ़ैसला लिया है।

बयान के अनुसार यह फ़ैसला इसलिए आया क्योंकि ''फीफा को यह स्पष्ट हो गया कि एआईएफएफ एक्ज़ीक्यूटिव कमेटी की शक्तियों को लेने के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति को ख़त्म कर दिया गया है और एआईएफएफ प्रशासन ने अपने दैनिक मामलों पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है।''

बयान में यह भी कहा गया है कि फीफा और एशियाई फ़ुटबॉल महासंघ यानी एएफसी हालात की निगरानी करना जारी रखेंगे और सही समय पर चुनाव कराने में एआईएफएफ की मदद करेंगे।

इस निर्णय के बाद एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव सुनंदो धर ने कहा, ''भारतीय फ़ुटबॉल का सबसे काला समय आखि़रकार अब ख़त्म हो गया है। 15 अगस्त, 2022 की आधी रात को एआईएफएफ पर लगा निलंबन फीफा ने हटा लिया है।''

सात्विक और चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इतिहास रचा

भारत के सात्विकसैराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है।

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने क्वार्टर फ़ाइनल में जापान के युगो कोबायाशी और ताकुरो होकी की जोड़ी को हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है।

इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए पदक पक्का कर लिया है। ये वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पुरुष डबल्स में भारत का पहला पदक होगा।

क्वार्टर फ़ाइनल का पहला गेम काफ़ी रोमांचक रहा। भारत और जापान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जापान की जोड़ी तो मौजूदा चैम्पियन भी है। लेकिन आख़िरकार सात्विक और चिराग की जोड़ी ने 24-22 से पहला गेम जीत लिया।

लेकिन दूसरे गेम में बाज़ी पलट गई। भारतीय जोड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। आख़िरकार 21-15 से जापान ये गेम जीत गया। अब मैच 1-1 से बराबर था।

तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी शुरू से ही आगे रही। एक समय वे 4-1 से आगे थे और ये बढ़त उन्होंने बनाए रखी। उन्होंने ये मैच 21-14 से जीतकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई।

हाल ही में बर्मिंघम में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में भी सात्विक और चिराग की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता था।

वीवीएस लक्ष्मण एशिया कप में टीम इंडिया के अंतरिम हेड कोच होंगे

राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया गया है।

दरअसल मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 से संक्रमित हैं और वे स्वस्थ होने के बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ेंगे। द्रविड़ कोविड निगेटिव होने और बीसीसीआई की मेडिकल टीम से अनुमति मिलने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे।

इस दौरान वीवीएस लक्ष्मण टीम की एशिया कप से जुड़ी सभी तैयारियों की देखरेख करेंगे।

एशिया कप 27 अगस्त, 2022 से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहा है।

नेशनल क्रिकेट अकेडमी की कमान संभाल रहे वीवीएस लक्ष्मण, उप-कप्तान केएल राहुल, दीपक हुडा और आवेश ख़ान हरारे से दुबई पहुंचेंगे।

लक्ष्मण ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के कोच थे जबकि केएल राहुल कप्तान।

एशिया कप 2022 में रविवार, 28 अगस्त, 2022 को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के साथ भारत अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है।

फ्रेंच ओपन 2022: पोलैंड की इगा स्वितेक महिला चैंपियन बनीं

पोलैंड की इगा स्वितेक ने अमेरिका की कोको गॉफ़ को सीधे सेटों में हरा कर फ्रेंच ओपन टेनिस में महिलाओं का ख़िताब जीत लिया है।

इगा ने गॉफ़ को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया।

21 वर्षीया इगा स्वितेक ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन का महिला एकल ख़िताब अपने नाम किया है।

2020 में भी इगा स्वितेक ने फ्रेंच ओपन का ख़िताब जीता था।

फ़ाइनल मैच में इगा स्वितेक छाई रहीं। गॉफ अपनी हार से सन्न दिख रही थीं। मैच में स्वितेक ने गॉफ को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।

यह इगा स्वितेक की लगातार 35वीं जीत भी है।

अर्जेंटीना ने ब्राज़ील को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका कप जीता

कोपा अमेरिका कप के फ़ाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राज़ील को 1-0 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है।

एंजेल डी मारिया के इकलौते गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने ब्राज़ील पर 1-0 से जीत दर्ज की है और इसी के साथ ही लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने पहली बार कोई बड़ा ख़िताब जीता है।

इस जीत के साथ अर्जेंटीना का 28 साल का इंतज़ार ख़त्म हो गया है।  शनिवार, 10 जुलाई 2021 को 28 साल बाद वो मौक़ा आया जब अर्जेंटीना ने किसी बड़े ख़िताब को अपने नाम किया।

यह मौक़ा सिर्फ़ अर्जेंटीना के लिए नहीं, फ़ुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी के लिए भी बेहद ख़ास है।

मेसी ने क्लब फ़ुटबॉल में तो कई रिकॉर्ड बनाए हैं और जीत हासिल की है लेकिन अपनी नेशनल टीम के साथ खेलते हुए यह उनकी पहली बड़ी जीत की ट्रॉफ़ी है।

कोपा अमेरिका के फ़ाइनल में मेज़बान विपक्षी टीम ब्राज़ील के ख़िलाफ़ एंजेल डी मारिया के एक गोल ने अर्जेंटीना और मेसी दोनों के लिए इतिहास रच दिया।

अर्जेंटीना की ओर से एंजल डी मारिया ने मैच का यह इकलौता गोल खेल के 22वें मिनट में किया।

रियो-डी जेनेरियो के माराकाना स्टेडियम में अर्जेंटीना ने अपने 28 साल के इंतज़ार को ख़त्म किया वहीं दूसरी ओर ब्राज़ील के लिए भी यह एक चले आ रहे रिकॉर्ड के टूटने जैसा ही है।

ब्राज़ील अपने होम ग्राउंड में बीते 2500 दिनों से कभी हारी नहीं थी और शनिवार, 10 जुलाई 2021 को अर्जेंटीना के एक गोल से यह रिकॉर्ड टूट गया। साथ ही 2019 का पिछला कोपा अमेरिका ख़िताब भी ब्राज़ील ने जीता था जिसे वो बरक़रार नहीं रख पाया।

टोक्यो ओलंपिक: आयोजकों ने शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया

टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान मादक पेय पदार्थों पर प्रतिबंध रहेगा।  टोक्यो-2020 की अध्यक्षा सीको हाशीमोटो ने बुधवार, 23 जून 2021 को इसकी घोषणा की।

हाशीमोटो ने कहा कि खेलों के दौरान 'सुरक्षा' को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

एक प्रेस वार्ता में हाशीमोटो ने कहा कि ओलंपिक खेलों के आयोजकों में से एक, असाही ब्रुअरीज़ ने भी इस फ़ैसले पर सहमति जताई है।

ओलंपिक खेलों को शुरू होने में अब सिर्फ़ 30 दिन बाकी हैं और आयोजकों का सारा ध्यान खेलों को सुरक्षित ढंग से आयोजित कराने पर है।

आयोजकों ने हालांकि स्टेडियमों के बाहर मादक पेय पदार्थों की बिक्री और उन्हें स्टेडियम के अंदर ले जाने पर रोक लगा दी है।

जापान के कुछ वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह दलील दी थी कि मादक पेय पदार्थों की बिक्री और उसका सेवन करने से सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन की संभावना कम होती है, इसलिए खेलों के दौरान इसपर प्रतिबंध लगाया जाये।

इसे देखते हुए जापान के टोक्यो शहर में अधिकांश जगहों पर मादक पेय पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही गई है।

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने सोमवार, 21 जून 2021 को कहा था कि लगभग दस हज़ार घरेलू दर्शकों को स्टेडियमों में खेल देखने की अनुमति दी जायेगी। जबकि विदेशी दर्शकों पर प्रतिबंध रखा गया है।