खेल

मोहम्मद शमी का बड़ा खुलासा: हसीन ने शादीशुदा होने की बात छिपाई, बच्चों को बहन की बेटियां बताया था

पत्नी हसीन जहां के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। शमी ने इंडिया न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में आरोप लगाया है कि हसीन जहां ने उनसे शादीशुदा होने की बात छिपाई थी। उन्होंने अपने बच्चों के बारे में भी झूठ बोला था और उन्हें अपनी बहन की बेटियां बताया था।

बी सी सी आई से अनुबंध नहीं होने पर शमी ने कहा कि इस मामले में बोर्ड ने बहुत जल्दी की, जबकि वह बोर्ड से पहले से ही कहते आए कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच बहुत बारीकी से की जाए।

हसीन जहां की पूर्व में शादी होने पर पूछे गए सवाल पर मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी बिल्कुल नहीं थी कि हसीन जहां की पहले एक शादी हो चुकी थी और उनकी दो बेटियां भी हैं। यहां तक कि शादी के बाद भी इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी। हालांकि, बाद में धीरे-धीरे इस बात की जानकारी देने की कोशिश होने लगी। शुरुआत में अपनी दोनों बेटियों को लेकर हसीन जहां ने बताया कि वे उनकी बहन की बेटियां हैं। बहन के बारे में कहा था कि उनकी मौत हो चुकी है।

शमी ने कहा कि उन्होंने दोनों बच्चियों की बहुत मदद की थी। वह उनके लिए कपड़े खरीदकर ला दिया करते थे। साथ में घूमने भी जाया करते थे।

कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई से पूछा, मोहम्‍मद शमी दुबई क्‍या करने गए थे?

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ सकती हैं। शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा कोलकाता के लालबाजार थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने बी सी सी आई से पूछा है कि शमी दुबई क्या करने गए थे?

पुलिस ने क्रिकेट बोर्ड से इस बाबत पूरा ब्योरा मांगा है। शमी दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटते वक्त दुबई गए थे। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बी सी सी आई को 11 मार्च को पत्र लिख कर जानकारी मांगी गई है।

हसीन जहां का आरोप है कि शमी पाकिस्तानी महिला से मिलने के लिए दुबई गए थे और उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं दी गई थी। हसीन ने शमी का कॉल रिकॉर्ड भी सार्वजनिक किया था। उन्होंने और सबूत होने का भी दावा किया था।

बता दें कि हसीन ने शमी और उनके भाई के खिलाफ घरेलू हिंसा के साथ ही दुष्कर्म और जहर देकर गंभीर नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। यह मामला सामने आने के बाद बी सी सी आई ने शमी का नाम नए कांट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया। भारत के तेज गेंदबाज इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं।

हसीन जहां ने अपने पति और क्रिकेटर शमी पर पाकिस्तानी महिला अलिश्बा से पैसे लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने शमी द्वारा मैच फिक्स करने का भी दावा किया था। हसीन ने कहा था कि इस मामले में मोहम्मद भाई नामक एक व्यक्ति भी शामिल है। उसके अनुसार, मोहम्मद भाई ब्रिटेन में रहते हैं।

हसीन ने कहा था, ''मोहम्मद शमी, जब मुझे धोखा दे सकते हैं तो वह देश को भी धोखा दे सकते हैं। उन्होंने ब्रिटेन में रहने वाले मोहम्मद भाई के कहने पर दुबई में अलिश्बा से पैसे लिए थे। शमी ने दुबई में खुद के अलावा अलिश्बा के लिए कमरा बुक कराया था।''

शमी ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि हसीन जहां का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।

बता दें कि हसीन ने अपनी शिकायत में कुछ ऐसे आरोप लगाए हैं जो गैरजमानती हैं। इन मामलों में दस साल तक कैद का प्रावधान है।

बता दें कि हसीन की पहली शादी 2002 में हुई थी। हसीन अपने प्रथम पति से तलाक़ ले चुकी है। हसीन को प्रथम पति से दो बेटी है। पहली बेटी दसवीं में पढ़ती है और दूसरी बेटी छठी कक्षा की छात्रा है। हसीन 2012 में शमी से आई पी एल में पहली बार मिली थी जिसमें वह मॉडलिंग कर रही थी। 2014 में हसीन ने मोहम्मद शमी से दूसरी शादी की।

शमी से हसीन जहां ने की है दूसरी शादी

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी हसीन जहां के पहले पति नहीं है। हसीन जहां ने शमी से पहले किसी और से शादी की थी। लेकिन हसीन के पहले शौहर के साथ रिश्ते अच्छे थे, लिहाजा वे अलग हो गए थे। बाद में उसकी मुलाकात भारतीय क्रिकेटर शमी से हुई। दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2014 में एक होने का फैसला किया था।

आपको बता दें कि शमी की पत्नी इस वक्त सुर्खियों में है। उसने शमी पर अन्य महिलाओं के साथ अफेयर चलाने का आरोप लगाया है। शमी उस दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में देवधर ट्रॉफी में इंडिया ए का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे थे। हसीन ने अपने पति के खिलाफ सबूत पेश किए। इनमें पति की वॉट्सएप और मैंसेजर पर अन्य लड़कियों से हुई बातचीत के मैसेज के स्क्रीनशॉट्स थे।

स्टार्स अनफोल्डेड डॉट कॉम के अनुसार, हसीन जहां का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। उसके पिता ट्रांसपोर्ट का कारोबार संभालते हैं। हसीन हमेशा से मॉडल बनने की तम्मना रखती थी। कोलकाता में बेहद कम उम्र में ही उसने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। वह फिल्मों में भी काम करना चाहती थी।

हसीन अपने पहले पति से तलाक़ ले चुकी है। हसीन ने शमी से दूसरी शादी की है, जबकि शमी की यह पहली शादी है।

2012 में आई पी एल सीजन में हसीन एक कंपनी के लिए मॉडलिंग कर रही थी। टूर्नामेंट के दौरान उसकी शमी से मुलाकात हुई थी। दोनों इसके बाद दो साल तक डेटिंग करते रहे। फिर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में छह जून को होटल रिजेंसी में उसकी और शमी की शादी हुई। दोनों को एक बेटा और एक बेटी है।

शादी के बाद हसीन को मॉडलिंग छोड़नी पड़ी। इसका कारण शमी के परिवार वाले बने। चूंकि शमी के पिता को हसीन का मॉडलिंग करना कतई पसंद नहीं था, इसलिए उन्हें अपने पैशन को छोड़ना पड़ा।

क्रिकट्रैकर की खबर के मुताबिक, हसीन इससे पहले भी विवादों में रह चुकी है। महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी को उसने एक बार अपना करीबी दोस्त बताया था। हालांकि, वह इस बात को कभी साबित नहीं कर सकी। बाद में रवि अश्विन की पत्नी प्रीति, गौतम गंभीर की पत्नी नताशा, अजिंक्या रहाणे की पत्नी राधिका के साथ उसका विवाद सामने आया था।

पत्नी ने मोहम्मद शमी पर रेप और हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज कराया

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता में गुरुवार (8 मार्च) को एफ आई आर दर्ज कराई। शमी की पत्नी ने इससे पहले मीडिया के सामने उन पर विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप लगाया था।

साथ ही, हसीन ने शमी पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, हत्या की साजिश रचने और मैच फिक्सिंग करने के आरोप लगाए थे।

समाचार एजेंसी ए एन आई की खबर के मुताबिक, पत्नी की शिकायत पर शमी के खिलाफ रेप, हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बी सी सी आई) ने शमी को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। हसीन जहां ने मीडिया को बताया था कि मोहम्मद शमी पिछले दो वर्षों से लगातार उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर यातना दे रहे हैं। वह उनसे तलाक मांग रहे हैं।

हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि शमी ने अपने भाई के साथ मिलकर उनकी हत्या करने की साजिश रची। हसीन जहां ने बताया कि शमी ने अपने भाई से कहा था कि उसकी हत्या कर लाश को जंगल में कहीं दफना दो।

हसीन जहां के मुताबिक, मोहम्मद शमी 5 वर्षों से कई लड़कियों के साथ संबंधों में है। उसने यह भी कहा था कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तरह किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी करना चाहते थे।

हसीन जहां ने आरोप लगाया कि किसी मोहम्मद भाई के कहने पर शमी ने पाकिस्तानी लड़की अलिस्बा से दुबई में मैच फिक्सिंग के लिए पैसे लिए थे। उसने कहा था कि शमी जब अपनी पत्नी को धोखा दे सकते हैं तो देश को भी दे सकते हैं। हसीन जहां ने यह भी बताया कि 2017 के श्रीलंका के दौरे पर शमी उनकी जगह अपनी पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड को ले जाना चाहते थे।

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयरलीडर और मॉडल रह चुकी है। उसने कहा कि शमी के लिए उन्होंने अपना मॉडलिंग का करियर छोड़ दिया और शमी उन्हें कभी किसी सामाजिक कार्यक्रम में साथ नहीं ले जाते हैं।

हसीन जहां ने शमी पर आत्महत्या की कोशिश करने का भी आरोप लगाया था। उसने बताया था कि उनसे शादी करने से पहले शमी अपनी फूफी की ननद की बेटी के साथ 5 वर्षों तक संबंध में थे। वह उससे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले इसके खिलाफ थे। तब शमी ने जान देने की कोशिश की थी।

मोहम्मद शमी ने मीडिया के सामने पत्नी के सभी आरोपों से इनकार किया।

प्रेम प्रसंग के आरोपों पर बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी के अनुबंध को रद्द कर दिया

बी सी सी आई ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिया है। बुधवार को बी सी सी आई ने क्रिकेटर्स के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट और सैलरी स्ट्रक्चर का ऐलान किया। इसमें मोहम्मद शमी का नाम नहीं है। इस पर बी सी सी आई की तरफ से कहा गया कि शमी का नाम भूलवश नहीं छूटा है, उनका कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया गया है। कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के पीछे का कारण बी सी सी आई ने शमी पर उनकी पत्नी द्वारा लगाए गंभीर आरोपों को बताया है।

बी सी सी आई के इसी फैसले को लेकर सोशल मीडिया में उन पर सवाल उठ रहे हैं। लोग बी सी सी आई के फैसले को गलत ठहराते हुए पूछ रहे हैं कि आखिर पती-पत्नी के बीच के विवाद में बी सी सी आई क्यों कूद रहा है? लोगों ने बोर्ड से सवाल किया है कि तब क्या होगा अगर शमी पर लगे सारे आरोप गलत साबित हो गए। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि अगर आगे चलकर शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद खत्म हो जाता है और उन पर से सारे आरोप हट जाते हैं तब बी सी सी आई क्या करेगा?

बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है उनके दूसरी महिलाओं के साथ भी अवैध संबंध हैं। हसीन जहां ने कहा कि वो जहां भी खेलने जाते हैं, वहा लड़कियों से संबंध बनाते हैं। हसीन जहां ने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किये जिसमें शमी के कुछ महिलाओं के साथ अश्लील चैट हैं। शमी की पत्नी ने उन पर ये आरोप भी लगाया है कि उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी है। हसीन जहां ने ये आरोप भी लगाया है कि शमी उसके साथ मारपीट करते हैं।

इन आरोपों पर अपनी सफाई देते हुए शमी ने कहा कि ये सब उनका खेल खराब करने की साजिश है। शमी ने कहा कि इस तरह से उनके निजी जीवन के बारे में फैलाई जा रही बातें निराधार हैं।

अरुणा रेड्डी जिमनास्टिक वर्ल्‍डकप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी

जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड कप में व्यक्तिगत पदक जीत हैदराबाद की अरुणा बी रेड्डी ने इतिहास रच दिया है। अरुणा ऐसा करने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बन गई है। 22 साल की जिम्नास्ट अरुणा बी रेड्डी ने मेलबर्न के हिसेन्से एरीना में 13.649 अंक से कांस्य पदक जीता। स्लोवानिया की टीजासा किसेल्फ ने 13.800 अंक के स्कोर से स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एमिली वाइटहेड ने 13.699 अंक से रजत पदक जीता। फाइनल दौर में पहुंची एक अन्य भारतीय प्रणति नायक 13.416 अंक से छठे स्थान पर रहीं।

बता दें कि जिम्नास्टिक्स में एक साल में कई विश्व कप प्रतियोगिताएं होती हैं और वे विश्व चैंपियनशिप के बाद दूसरे दर्जे पर मानी जाती हैं। भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ के एक गुट के सचिव शांतिकुमार सिंह के अनुसार, अरुणा अब विश्व कप में पदक जीतने वाली पहली और एकमात्र भारतीय बन गई है।

दीपा करमाकर 2016 रियो ओलंपिक की महिला वॉल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही थी। उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप और 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीते हैं, लेकिन वह विश्व कप स्तर पर कोई पदक नहीं जीत सकी।

यह अरुणा का पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है, हालांकि वह 2013 के विश्व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स चैंपियनिशप, 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों और 2014 के एशिया खेलों और 2017 के एशियाई चैंपियनशिप में भाग ले चुकी है। आज की उपलब्धि से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 के एशियाई चैंपियनशिप की वॉल्ट स्पर्धा में छठा स्थान था। अन्य सभी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में वह क्वालिफिकेशन चरण से आगे नहीं जा सकी थी।

श्रीसंत पर बैन: सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से जवाब माँगा

स्पॉट फिक्सिंग मामले में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को चुनौती देते हुए पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने याचिका दायर की, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बीसीसीआई से जवाब मांगा। इस मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड की पीठ ने बीसीसीआई को जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। न्यायालय ने बीसीसीआई के जवाब पर प्रतिक्रिया देने के लिए श्रीसंत को भी चार सप्ताह का समय दिया।

वरिष्ठ वकील पैराग त्रिपाठी ने बीसीसीआई की ओर से नोटिस स्वीकार किया। श्रीसंत की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने कहा कि साक्ष्यों के अभाव में निचली अदालत ने पूर्व क्रिकेटर को बरी कर दिया है और ऐसा होने के बाद भी उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाना न्यायोचित नहीं है।

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर पिछले साल अक्टूबर में रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया था कि इस केस में कई और खिलाड़ियों के नाम भी शामिल थे जिन्हें बीसीसीआई द्वारा बचा लिया गया था।

श्रीसंत का कहना था कि मुदगल कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस केस में 13 अन्य खिलाड़ियों के नाम भी शामिल थे जो कि अभी भी खेल रहे हैं। श्रीसंत ने दावा किया था कि बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों के नामों को सार्वजनिक न करने की अपील की थी क्योंकि इससे भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंचता। ये खिलाड़ी अभी भी अपने-अपने देशों के लिए खेल रहे हैं।

श्रीसंत ने कहा था कि इस मामले में केवल उन्हें दोषी ठहराया गया और तिहाड़ जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि श्रीसंत के दावों की मुदगल कमेटी का हिस्सा रहे वरिष्ठ वकील निलॉय दत्त ने भी पुष्टि की थी। दत्त ने अपने एक बयान में कहा था कि बीसीसीआई ने इस मामले को रफादफा करने की पूरी कोशिश की थी।

साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा भारत ने बनाई सीरीज में 2-0 की लीड

भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर रविवार (4 फरवरी) को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने युजवेंद्र चहल (22/5) और कुलदीप यादव (20/3) के दम पर मेजबान टीम को उसके घर में न्यूनतम स्कोर 118 रनों पर समेटा। मामूली टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 20.3 ओवरों में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 26 रनों पर ही रोहित शर्मा (15) का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली (46) और शिखर धवन (51) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी।

इसके साथ ही भारत ने छह मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। डरबन में खेले गए पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम को छह विकेट से हराया था।

खिलाड़ियों को मैच खेलने के लिए लाखों रुपए देने पड़ते हैं : अजहरुद्दीन

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर जमकर गुस्सा निकाला है। रविवार को एसोसिएशन ने उन्हें राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रही स्पेशल बॉडी मीटिंग में जाने की अनुमति नहीं दी, जिसे लेकर अजहरुद्दीन काफी नाराज हो गए।

अजहरुद्दीन ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक घंटे से भी ज्यादा देर तक बाहर इंतजार करना पड़ा। हालांकि बाद में जब अजहर ने बताया कि वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान हैं और वह एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं, तब कहीं जाकर उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी गई, लेकिन जैसे ही मीटिंग खत्म हुई, अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बर्ताव को लेकर असंतोष जाहिर किया।

अजहर ने एच सी ए मेंबर्स पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मुद्दे को उठाते हुए एसोसिएशन को खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा, ''खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें मैच खेलने के लिए लाखों रुपए देने पड़ते हैं। आप इस तरह की सनक और पसंद के आधार पर किसी संगठन को संचालित नहीं कर सकते। यह किसी का घर नहीं है, यह एक ऑर्गेनाइजेशन है, जो 1932 से काम कर रहा है।''

इसके अलावा उन्होंने ऑर्गेनाइजेशन में अपनी सदस्यता को समर्थन देने के लिए अन्य सदस्यों से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वह उन क्रिकेटर्स की मदद करना चाहते हैं जिन्हें भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से मौका नहीं मिल रहा। अजहर ने कहा, ''मुझे 1 घंटे तक बाहर इंतजार करना पड़ा। यह बहुत शर्मनाक था। मैं हैदराबाद का हूं और मैं दस सालों तक इंडियन क्रिकेट टीम का कप्तान भी रहा हूं। ये लोग जो इस ऑर्गेनाइजेशन को चला रहे हैं, क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं जानते। उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी बल्ला और गेंद पकड़ा भी नहीं है। अगर आप सभी मेरी सदस्यता का समर्थन करेंगे तो मैं वादा करता हूं कि आपकी सारी समस्या हल कर दूंगा।''

बता दें कि 54 वर्षीय अजहरुद्दीन ने 1990 के दौरान करीब 47 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की थी। साल 2000 में अजहर के ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके खेलने पर पाबंदी लगा दी। हालांकि 2012 में आंध्रा हाई कोर्ट ने उनके ऊपर लगी पाबंदी को हटा दिया था।

एशेज 2018 : सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ

अॉस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपने टेस्ट करियर के 6,000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही स्मिथ ने सबसे अधिक 6,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी की सूची में वेस्टइंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स के साथ दूसरा स्थान साझा किया है।

स्मिथ इस तरह क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ और सोबर्स ने 111 पारियों में 6,000 रन पूरे किए हैं। इस सूची में अॉस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डोनल्ड ब्राडमान पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 68 पारियों में 6,000 टेस्ट रन पूरे किए।

इसके साथ ही स्मिथ अपने करियर में 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले अॉस्ट्रेलिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ा है। स्मिथ ने 30 साल से पहले यह मुकाम हासिल किया है।

बता दें कि भारत के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने केवल 26 साल की उम्र में अपने 6,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे। इस सूची में दूसरा नंबर इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक का है, जिन्होंने 27 साल की उम्र में ये कारनामा किया था। स्मिथ ने 60 टेस्ट मैचों में 5, 974 रन बनाए थे और सिडनी में जारी पांचवें टेस्ट मैच में नाबाद 44 रन बनाकर उन्होंने 6,000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल किया।

इसके अलावा स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी फील्डिंग के जौहर भी दिखा रहे हैं। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान स्मिथ ने मिचेल स्टार्क के ओवर में एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर अर्धशतक बना चुके डेविड मलान को वापस पवेलियन भेजा। 89वें ओवर की चौथी गेंद स्टार्क ने शॉर्ट लेंथ डाली, मलान ने बल्ला शरीर से थोड़ी दूर ले जाकर गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद किनारे से लगकर दूसरी स्लिप की तरफ चली गई।

दूसरी स्लिप पर तैनात स्मिथ ने बाईं तरफ छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया। गौरतलब है कि मैच के पहले दिन स्मिथ ने ही मलान का कैच छोड़ा था, लेकिन इस कैच के साथ उन्होंने उसकी भरपाई कर दी। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मलान को 62 के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। मलान के आउट होने के बाद मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड और मेसन क्रेन को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पारी 346 पर समेट दी।