भारत

सहारा-बिड़ला केस पर केजरीवाल ने माँगा मोदी से इस्तीफा

राहुल गांधी के बाद सहारा-बिड़ला केस को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। साथ ही केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी निगरानी में SIT जांच की मांग की है।

केजरीवाल के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट को निष्पक्ष कमिटी बनाकर इस मामले की जांच करानी चाहिए और जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती प्रधानमंत्री मोदी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि देश के साथ धोखा हो गया। कांग्रेस को भ्रष्टाचार के चलते हटाया गया था और बीजेपी भी वही कर रही है। प्रधानमंत्री जांच से इसलिए भाग रहे हैं ताकि उन्होंने जो रिश्वत ली थी, वह साबित न हो सके। आजादी के बाद से किसी पीएम का नाम कच्चे खातों में नहीं आया था। पीएम मोदी का नाम सहारा के कच्चे खातों में आया है।

 

 

 

 

 

 

 

6 महीने में सहारा ने मोदी को 40 करोड़ रुपये दिए: राहुल गांधी

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ मेहसाणा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनपर जमकर हमला किया। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि 6 महीने में 9 बार सहारा के लोगों ने मोदी जी को पैसा दिया। सहारा का यह रेकॉर्ड आयकर विभाग के पास है। राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी बिजनस चलाता है तो वह हिसाब रखता है। 22 नवंबर 2014 को सहारा कंपनी पर छापा पड़ा।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ये आरोप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का हवाला देकर लगाया है। राहल गांधी के मुताबिक, सहारा के लोगों ने नरेंद्र मोदी को 30 अक्टूबर 2013 को 2.5 करोड़, 12 नवंबर 2013 को 5 करोड़, 27 नवंबर 2013 को 2.5 करोड़ और 29 नवंबर 2013 को 5 करोड़ रुपये दिए।

साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी को इसकी स्वतंत्र जांच की चुनौती भी दी। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश को बताएं कि  ये सच है या नहीं। आप इसकी स्वतंत्र जांच कराइये। यह हमारे प्रधानमंत्री पर सवाल उठा है और इसका जवाब मिलना चाहिए।

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पूरा आरोप सहारा-बिड़ला डायरी मामले पर आधारित है और इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो रही है। इस मामले में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण है। प्रशांत भूषण ने अपनी याचिका में कहा है कि सीबीआई और इनकम टैक्स की रेड में ये दस्तावेज मिले थे कि उन्होंने कई नेताओं जिनमें कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, को करोड़ों की घूस दी थी। इस मामले की सुप्रीम कोर्ट SIT से जांच कराए। सीबीआई और आयकर के जब्त किए गए कागजातों को कोर्ट में मंगवाया जाए।

याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को आरोप साबित करने के लिए ठोस सबूत पेश करने का आदेश दिया था। प्रशांत भूषण ने जवाब में कहा कि वो पीएम पर आरोप नहीं लगा रहे। दोनों के पास से इंकम टैक्स को ये सारे दस्तावेज मिले हैं। उनके पास 1500 पेज की रिपोर्ट भी है जिस पर वो हलफनामा दाखिल करेंगे। 12 दिसंबर को कोर्ट बंद था इसलिए उन्होंने तय किया कि वो इस रिपोर्ट को खंगालकर हलफनामा दाखिल करेंगे। लिस्ट में अगली तारीख 11 जनवरी दिखाई दे रही थी।

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सहारा और बिड़ला ग्रुप द्वारा बड़े नेताओं को करोड़ों रुपये देने के मामले की SIT से जांच कराने से इंकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि क्योंकि मामला एक बड़े जनप्रतिनिधि से जुड़ा है, सिर्फ इसलिए मामले की जांच के आदेश नहीं दे सकते। जो कागजात दिए गए हैं, उनके आधार पर जांच नहीं कराई जा सकती क्योंकि सहारा के दस्तावेज तो पहले ही फर्जी पाए गए हैं। हमने ये अपने आदेश में भी कहा था। कोई भी किसी के नाम की कंप्यूटर में एंट्री कर सकता है, इसे तवज्जो नहीं दी सकती। याचिकाकर्ता कोई ठोस सबूत दे तो सुनवाई कर सकते हैं। अगर कोई ठोस दस्तावेज ना मिलें तो मामले को फिर से कोर्ट ना लाएं।

ओवैसी ने पूछा, एनआईए इतनी तेजी दूसरे केसों में क्यों नहीं दिखाती?

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में हुए धमाके में कोर्ट का फैसला आने पर सवाल खड़ा किया है। ओवैसी ने कहा कि इतनी ही तेजी से मक्का-मस्जिद ब्लास्ट, समझौता ब्लास्ट या बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई क्यों नहीं की जाती?

ओवैसी ने कहा कि एनआईए ने जिस तेजी से 2013 में दिलसुख नगर में हुए धमाके की जांच प्रक्रिया पूरी की, उतनी ही तेजी दूसरे केस में क्यों नहीं करती?

ओवैसी ने कहा कि दिलसुख नगर ब्लास्ट में जिस तरह से अधिकारियों ने दिलचस्पी दिखाई, उससे तीन साल में रिजल्ट आ गया। हम ये बोल रहे हैं कि मक्का-मस्जिद ब्लास्ट या मालेगांव ब्लास्ट में एऩआईए क्यों नहीं दिलचस्पी दिखा रही है?

ओवैसी ने कहा कि आखिर मरने वाले सभी हिंदुस्तानी हैं। स्वामी असीमानंद को बेल होने पर एनआईए अपील नहीं करता। 1992 में बाबरी मस्जिद मामले में अब तक केस चल रहा है।

गौरतलब है कि हैदराबाद धमाके में सोमवार को ही कोर्ट ने यासीन भटकल समेत पांच लोगों को फांसी की सजा सुनाई थी।

बीजेपी सहयोगी चंद्रबाबू नायडू ने नोटबंदी की आलोचना की

भाजपा की सहयोगी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने काला धन या अघोषित रुपये का पता लगाने के लिए 500 और 1,000 के नोट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिबंध का शुरू में समर्थन किया था, लेकिन अब कहना है कि वह चिंतित है बड़े पैमाने पर नकदी की कमी के संकट के ख़त्म होने की कोई उम्मीद नज़र नहीं आती। 

'राजनीतिक दल 2,000 रुपये से ज्यादा के चंदों का स्रोत बताएं'

भारत में काले धन पर रोक और राजनीतिक दलों पर शिकंजा कंसने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से चंदे में मिलने वाली रकम के कानून में संशोधन की बात कही है। चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार को लिखे सुझाव में कहा है कि 2000 रुपये तक से ज्यादा चंदे की रकम देने वाले का नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

चुनाव आयोग चाहता है कि राजनीतिक दल 2,000 रुपये से ज्यादा के चंदों का स्रोत बताएं। इससे ज्यादा की रकम देने वाले का नाम उजागर किया जाना चाहिए।

अभी तक जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 के सेक्शन 29 सी के तहत पार्टियों के लिए 20 हजार रुपये से ज्यादा के चंदों का स्रोत बताना जरूरी है।

आयोग ने साथ ही यह भी प्रस्ताव दिया है कि सिर्फ उन्हीं राजनीतिक दलों को इनकम टैक्स में छूट मिलनी चाहिए जो चुनाव लड़ती हों और लोकसभा या विधानसभा चुनावों में जीती हों। दरअसल इनकम टैक्स ऐक्ट, 1961 के सेक्शन 13ए के मुताबिक, राजनीतिक दलों को आयकर छूट मिली हुई है।

मणिपुर के पूर्वी इम्फाल जिले में कर्फ्यू: फूटा प्रदर्शकारियों का गुस्सा, बसें जलाई

आज दोपहर मणिपुर की राजधानी इम्फाल में हिंसा भड़क उठी। राज्य में चल रही आर्थिक नाकेबंदी और इससे पहले इस सप्ताह सुरक्षा बलों पर हुए आतंकवादी हमलों की एक श्रृंखला पर गुस्साये प्रदर्शनकारियों ने हिंसा का सहारा लिया। इम्फाल ईस्ट जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्य लगाया गया है।

सेना प्रमुख की नियुक्ति पर विवाद: कांग्रेस, वाम दल ने उठाएँ सवाल

नए सेना प्रमुख के रूप में वाइस चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति से राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस और वाम मोर्चा ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को सुपरसीड करके रावत को सेना प्रमुख बनाये जाने पर सवाल उठाये हैं।

बिपिन रावत नए ऑमी चीफ और धनोआ नए एयर चीफ होंगे

भारत में केंद्र सरकार ने नए ऑर्मी चीफ और नए एयर चीफ के नाम का ऐलान कर दिया है। दलबीर सिंह सुहाग के बाद बिपिन रावत को नया ऑर्मी चीफ बनाया गया है, जबकि बीएस धनोआ को नया एयर चीफ बनाया गया है।

बिपिन रावत को वर्ष 1978 में आईएमए देहरादून में 11वीं गोरखा राइफल्स के पांचवीं बटालियन में कमीशन प्राप्त हुआ था। वहां पर उन्हें सॉर्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार मिला।

लेफ्टिनेंट जनरल रावत को युद्ध कौशल और उग्रवाद रोधी अभियानों का खासा अनुभव है। उन्होंने पूर्वी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब इन्फैंट्री बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स सेक्टर और कश्मीर घाटी में इन्फैंट्री खंड की कमान संभाली है।

एयर मार्शल बी एस धनोआ पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी पद पर तैनात थे। इससे पहले धनोआ पूर्वी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी थे। उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान शौर्यपूर्ण कार्य किया था। उनकी हवाई बेड़े ने कारगिल युद्ध के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था।

विमुद्रीकरण 'मोदी निर्मित आपदा' है: राहुल गांधी

डीमोनेटिसेशन 'मोदी निर्मित आपदा' है। राहुल गाँधी ने ये बातें कर्नाटक के बेलगाम रैली में कहीं।

पीएम मोदी ने नोटबंदी कर हिन्दुस्तान को जला डाला: राहुल गाँधी

नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तल्ख तेवर बरकरार है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। गोवा में नोटबंदी के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी कर हिन्दुस्तान को जला डाला।

राहुल गांधी ने कहा, नोटबंदी का ड्रामा भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐक्शन नहीं है, यह देश के 99 प्रतिशत लोगों पर हमला है। .... सारा पैसा ब्लैकमनी नहीं है और सारा कालाधन कैश में नहीं है। .... नोटबंदी से देश के गरीबों को मुश्किल उठानी पड़ रही है। .... कांग्रेस इस देश से भ्रष्टाचार मिटाना चाहती है। .... अगर बीजेपी भ्रष्टाचार को हटाने का काम करती है तो कांग्रेस उसको 100 फीसदी सपॉर्ट करेगी। .... बीजेपी वाले सर्जिकल स्ट्राइक और भ्रष्टाचार की मार्केटिंग करते हैं।