भारत

अखिलेश की बगावत: मुलायम ने अखिलेश को पार्टी से निकाला

उत्तर प्रदेश की सियासत में अभूतपूर्व घटनाक्रम के तहत समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और चचेरे भाई रामगोपाल यादव को पार्टी से बाहर कर दिया है। मुलायम ने भारी मन से कहा, ''रिश्ते से बड़ी उनके लिए पार्टी है। उन्होंने व उनके साथियों ने बड़ी मेहनत से पार्टी को खड़ा किया है और वो उसे टूटने नहीं देंगे। भला कोई बाप बेटे के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करता है, लेकिन मुझे करनी पड़ रही है।''

इस घटनाक्रम के साथ ही 25 साल पुरानी सपा मुलायम परिवार के आपसी झगड़े के चलते दो फाड़ होने की कगार पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने अपनी सरकार बचाने की भी चुनौती आ खड़ी हुई है। अब मुख्यमंत्री को विधायकों का बहुमत अपने पाले में करके दिखाना होगा। अपने पिता व चाचा शिवपाल से जुड़े विधायकों को अपने साथ लाए बिना अखिलेश के लिए अब बहुमत साबित करना मुश्किल होगा। माना जा रहा है कि मुलायम अखिलेश की जगह किसी दूसरे को सीएम बनाने की तैयारी में हैं।

शनिवार को दिन भर चला सियासी दंगल अखिलेश व रामगोपाल यादव के छह साल के निष्कासन के बाद और तेज हो गया है। अखिलेश यादव द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने और इसके बाद पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा अलग से राष्ट्रीय अधिवेशन बुला लिए जाने पर सपा मुखिया को अहसास हो गया कि अब पानी सिर से ऊपर हो गया है।

उन्होंने आनन-फानन में पहले तो बेटे व भाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया और इसके दो घंटे बाद ही पार्टी से यह कह कर निकाल दिया कि अनुशासनहीनता नहीं चलने दी जाएगी, पार्टी को टूटने नहीं दूंगा। इसके लिए मुलायम ने आनन-फानन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर घोषणा कर दी। मुलायम सिंह यादव ने सपा दफ्तर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में शाम को कहा कि जो भी एक जनवरी के अधिवेशन में हिस्सा लेगा, उसे पार्टी से निकाला दिया जाएगा। प्रत्याशियों की सूची तय करने का अधिकार केवल पार्टी अध्यक्ष को है। कोई दूसरा इस तरह प्रत्याशी तय नहीं कर सकता।

मुलायम ने पत्रकारों से कहा कि रामगोपाल अखिलेश यादव को गुमराह कर उनका भविष्य खत्म कर रहे हैं। इन दोनों ने पार्टी का अनुशासन तोड़ा है। रामगोपाल का तो पार्टी में कोई योगदान नहीं है। रामगोपाल के बुलाए अधिवेशन में पार्टी नेताओं और मंत्रियों का शामिल होना उसे भी अनुशासनहीनता माना जाएगा।

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा उसका वो जल्द ऐलान करेंगे। उनको यह अधिकार है कि कौन मुख्यमंत्री रहेगा?

मुलायम ने कहा कि मुख्यमंत्री को ये समझ नहीं है। मुख्यमंत्री तो निर्विवाद होता है। क्या हम सीएम नहीं रहे। ऐसा नहीं है, मेरी इच्छा के खिलाफ भी बहुत कुछ होता रहा। सबको साथ लेकर चलना पड़ता है।

मुलायम ने कहा कि अखिलेश को कौन मुख्यमंत्री बना रहा था। हमने इन्हें बड़े मन से मुख्यमंत्री बनाया। .... आप ही बताओ क्या किसी ने ऐसा काम किया है? इस तरह पार्टी नहीं चलती है। कभी किसी ने खुद के बजाए किसी को मुख्यमंत्री बनाया हो। चाहे वह अंग्रेजी राज हो या मुगलराज। मुलायम बोले, मैं क्या दौरा नहीं कर सकता। मेरी सेहत पूरी तरह ठीक है।

उन्होंने राम गोपाल को जमकर आड़े हाथ लिया कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने का हक केवल उन्हें है। उन्हें पार्टी संविधान की जानकारी नहीं है। कैसे भला कोई इतनी जल्दी पार्टी सम्मेलन बुला सकता है। क्या उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से इसकी अनुमति ली थी, लेकिन मुख्यमंत्री जी भी हैं कि समझ नहीं रहे हैं।

अरुणाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित 6 अन्य पार्टी से निलंबित

अरुणाटल प्रदेश में एक बार फिर संवैधानिक संकट पैदा हो गया है। सत्ताधारी पार्टी पीपीए के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पेमा खाण्डू और उप मुख्यमंत्री चाउना मे सहित पांच अन्य विधायकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

पार्टी अध्यक्ष काहफा बेंगिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री पेमा खाण्डू और उनके कुछ सहयोगी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे।

बेंगिया ने विधानसभा अध्यक्ष टी नोर्बू थोंगदोक से कहा है कि पार्टी से निलंबित विधायकों को सदन में अलग बैठने की व्यवस्था करें और पार्टी के इस निर्णय से राज्यपाल को भी अवगत करा दें।

झारखण्ड के ललमटिया में खान हादसा में 40 के मरने की आशंका

झारखण्ड में ईसीएल के राजमहल एरिया में ललमटिया स्थिति खुली खदान में लगभग सौ मीटर ऊंचा कोयले का पहाड़ ढह जाने से 40 से अधिक लोगों के दबने की आशंका है।

घटना गुरुवार रात आठ बजे महालक्ष्मी आऊटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में हुई है। राहत और बचाव का कार्य जारी है। दबे मजदूरों को अब तक निकालने में कामयाबी नहीं मिली है। 100 मीटर के दायरे में ओबी डंप (कोयले का पहाड़) ढहा है इसलिए दबे लोगों को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि प्रबंधन ने अब तक मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

उक्त प्रोजेक्ट का ही कर्मचारी एसएन यादव जो दुर्घटना में घायल हो गया है। उसने बताया कि अचानक ओबी डंप ढह गया। प्रोजेक्ट के समीप खड़े 10-12 वाहन तथा 40 से अधिक कोयला कर्मी थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है। घायल कर्मचारी एसएन यादव की भी हालत ठीक नहीं है। गोड्डा में प्रारंभिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में हलचल है। जितनी मुहं उतनी बातें कही जाने लगी। कोई कह रहा था कि समय रहते कंपनी प्रबंधन सचेत रहता तो घटना नहीं होती। प्रबंधन के लोगों की चुप्पी से शंकाओं को बल मिल रहा है।

प्रबंधन अभी तक यह कह पाने की स्थिति में नहीं है कि कितने लोग दबे हैं। अंदरखाने सूचना है कि अभी हाल में सीएमडी क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे। तब ओबी डंप में दरार पर चर्चा भी हुई थी। वहीं पर ओबी डंप ढहा। प्रोजेक्ट आऊटसोर्सिंग के तहत चल रहा है। लंबे समय से महालक्ष्मी कंपनी काम कर रही है।

 

सपा में विद्रोह: अखिलेश ने 235 समर्थक उम्मीदवारों की सूची जारी की

समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे के बाद उपजी नाराजगी को दूर करने की कोशिशें गुरुवार को दिनभर चली बैठकों के बावजूद बेनतीजा रहीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विद्रोह का झंडा बुलंद करते हुए देर शाम खत्म हुई विधायकों की बैठक के बाद 235 विधायकों की अपनी सूची जारी कर दी। इसमें मौजूदा सपा विधायकों में से 171 और जहां सपा के विधायक नहीं हैं, वहां के लिए 64 विधायकों के नाम घोषित किए गए हैं। अखिलेश ने मुलायम के खिलाफ खुल्ल्म- खुल्ला विद्रोह कर दिया है। देखना है कि मुलायम अब अखिलेश के खिलाफ क्या एक्शन लेते है?

माना जा रहा है कि यह विधायक या तो निर्दलीय या फिर किसी अन्य चुनाव निशान पर मैदान में उतरेंगे। इस संबंध में अखिलेश के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है। बची 168 सीटों पर भी जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी किए जाने की संभावना है।

मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को ही पार्टी की सूची जारी की, लेकिन उसमें अखिलेश समर्थकों के नाम नहीं थे।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ सुबह 80 से ज्यादा समर्थक विधायक जुटे। बाद में अखिलेश की सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के साथ डेढ़ घंटे तक बैठक चली, लेकिन कोई कारगर फार्मूला सामने नहीं आया। अखिलेश ने विधायकों के बीच घोषणा कर दी कि वे क्षेत्र में जाएं और चुनाव लड़ने की तैयारी करें। अखिलेश के इस बयान के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। संभव है वे अपने समर्थक विधायकों को निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतारें।

गुरुवार को सुबह 11 बजते ही अखिलेश यादव के सैकड़ों समर्थकों की भीड़ उनके आवास पर जुट गई। नारों का दौर शुरू हो गया। अखिलेश-मुलायम जिंदाबाद के नारे बुलंद किए जाने लगे। एक-एक कर वहां पार्टी विधायकों के आने का सिलसिला चलता रहा..। पहले मुख्यमंत्री पहुंचे फिर मंत्री अरिवंद सिंह गोप, अभिषेक मिश्र, पवन पाण्डेय, राम गोविंद चौधरी समेत कई कद्दावर विधायक व मंत्री पहुंच गए। 12 बजते-बजते माहौल गरमा गया। सीएम आवास में भीतर केवल उन विधायकों और मंत्रियों को जाने की अनुमति दी गई जिन्हें मुख्यमंत्री ने बुलाया था। विधायकों का दावा है कि करीब 80 विधायक-मंत्री जुटे। इनमें अधिकांश वे थे, जिनके या तो टिकट काटे गए हैं या फिर उनके टिकटों की अभी कोई घोषणा हुई ही नहीं है।

इस दौरान मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई और उनके बहनोई भी सीएम आवास पर मौजूद रहे। फिर करीब 1.45 बजे अखिलेश यादव, अपने चाचा और फूफा के साथ सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचे। इससे पहले बैठक में सीएम ने एक-एक विधायक से अलग से बात की। उनका दुख-दर्द सुना और कहा कि जिसने काम किया है उसे टिकट मिलना ही चाहिए था। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करने जा रहा हूं फिर लौट कर पूरी बात बताता हूं। कई विधायकों ने कहा कि मैं अब आपके लिए ही जी-जान से लड़ूंगा।

अखिलेश के मुलायम सिंह के घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को बुलाया गया। मुलायम के आवास पर करीब 3.11 बजे तक बैठक हुई। सूत्रों का दावा है कि कुछेक टिकट को बदलने पर सहमति बनती दिखी, लेकिन बाद में सभी को समाहित करने के मुद्दे पर कोई नतीजा नहीं निकला। सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चहेतों के टिकट वापस करने के संबंध में कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।

इसके बाद मुख्यमंत्री फिर अपने आ‌वास लौटे और विधायकों के साथ बैठक की। शाम 5 बजे जब बैठक खत्म हुई तो बाहर आए विधायकों ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने नेताजी के सामने पूरी बात रखी है। कहा है कि कौन सा सर्वे हुआ बताया जाए? किसने किया? यह जानकारी सामने रखी जाए। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वे क्षेत्र में जाएं और चुनाव की तैयारी करें। वे उनके टिकट का इंतजाम करेंगे। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

जयललिता की विश्वासपात्र शशिकला को अन्नाद्रमुक की कमान

तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता के निधन के बाद उनकी विश्वासपात्र रहीं शशिकला नटराजन को सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) का राष्ट्रीय महासचिव चुन लिया गया है। चेन्नई में आयोजित पार्टी की आम परिषद की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव पास हुआ।

प्रस्ताव में कहा गया है कि चुनाव की औपचारिकता पूरी होने तक शशिकला को इस पद के साथ जुड़े सभी अधिकार हासिल होंगे।

परिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री एवं कोषाध्यक्ष पनीरसेल्वम, वरिष्ठ मंत्री एदापदी पलानीस्वामी और लोकसभा के उपसभापति एम थंबीदुरई के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शशिकला के पोज गार्डन स्थित निवास पर गया और उन्हें प्रस्ताव की प्रति सौंपी। उन्होंने उनसे औपचारिक रूप से पार्टी की बागडोर संभालने की भी अपील की।

पांच दिसंबर को जयललिता के निधन के बाद पार्टी कैडर तथा मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम सहित शीर्ष पदाधिकारी शशिकला से आग्रह करते रहे कि वह महासचिव का पद संभालें और उनका नेतृत्व करें ।

बैठक स्थल श्रीवरू वेंकटचलापति कल्याण मंडपम में मुस्कुराती जयललिता के आदमकद होर्डिंग लगे हैं। इन होर्डिंगों का रंग हरा है जो दिवंगत नेता का पसंदीदा रंग था। हॉल जाने वाले रास्ते पार्टी के झंडों और बैनरों से सजे हैं।

गौरतलब है कि कई नेताओं ने शशिकला से आग्रह किया था कि वह पार्टी महासचिव और मुख्यमंत्री दोनों का पद संभालें।

अन्नाद्रमुक कैडरों ने निष्कासित पार्टी सांसद शशिकला पुष्पा के पति पर कल कथित तौर पर हमला किया था और उन्हें घायल कर दिया था। उन पर यहां आम परिषद की बैठक से पहले कानून व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न करने की कोशिश का आरोप था।

अनिल बैजल दिल्ली के उपराज्यपाल होंगे

पूर्व नौकरशाह अनिल बैजल दिल्ली के उप राज्यपाल होंगे। केंद्र सरकार की ओर से बैजल का नाम राष्ट्रपति भवन भेज दिया गया है।

वर्ष 1969 बैच के आईएएस बैजल अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में गृहसचिव रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार में कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं। वे इस समय थिंकटैंक विवेकानंद फाउंडेशन से जुड़े हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव नृपेन्द्र मिश्र भी अपनी नियुक्ति से पहले विवेकानंद फाउंडेशन से जुड़े रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि 70 वर्षीय बैजल का नाम राष्ट्रपति के पास अनुशंसा के लिए भेजा गया है। बैजल का केंद्र सरकार में अलग-अलग भूमिकाओं में काम करने का अनुभव है।

गृह सचिव के अलावा वे शहरी विकास मंत्रालय में सचिव रहे हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर भी वे काम कर चुके हैं। वर्ष 2006 में बैजल सेवानिवृत्त होने के बाद भी अलग-अलग भूमिकाओं में सक्रिय रहे हैं।

वायुसेना प्रमुख ने कहा, एकमात्र त्यागी को जिम्मेदार ठहराना गलत है

भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस. पी. त्यागी के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर वायुसेना प्रमुख मार्शल अरूप राहा ने बुधवार को कहा कि खरीद प्रक्रिया में कई एजेंसियां शामिल होती हैं और कोई भी किसी एक संगठन या एक सर्विस को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता। त्यागी को हाल में जमानत दी गई थी। उन्होंने कहा कि सारे निर्णय सामूहिक रूप से लिए गए थे और एकमात्र उन्हें जिम्मेदार ठहराना गलत है।

वायुसेना प्रमुख राहा से पूछा गया था कि भ्रष्टाचार के आरोपों से रक्षा सौदे संकट में फंस गए हैं। उन्होंने दुख जताया कि दशकों से कथित भ्रष्टाचार की जांच होने के बावजूद भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों पर जांच एजेंसियां कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई हैं।

साल के अंतिम दिन पद छोड़ने से पहले राहा ने संवाददाताओं से कहा, अगर भ्रष्टाचार के ये आरोप साबित हो जाते हैं तो सशस्त्र बलों के लिए यह बुरा है या जो भी इसमें संलिप्त है उसके लिए बुरा है। खरीद प्रक्रिया में महज सशस्त्र बल संलिप्त नहीं हैं।

उन्होंने कहा, कई एजेंसियां इसमें शामिल हैं। इसलिए आप केवल एक संगठन या सेवा पर जिम्मेदारी नहीं डाल सकते। त्यागी ने कहा है कि उनके साथ रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और प्रधानमंत्री कायार्लय भी निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल है।

जयललिता की विरासत पर अन्नाद्रमुक में मचा धमासान

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता की विरासत को लेकर पार्टी में धमासान शुरू हो गया है। चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को होने वाली बैठक से पहले ही बुधवार को अन्नाद्रमुक और शशिकला पुष्पा समर्थक आपस में भिड़ गए। इसमें कई लोगों को चोटें भी आई हैं।

जयललिता की मौत के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता उनकी करीबी और राज्य में चिन्नमा के रूप में पहचानी जाने वाली वी के शशिकला को पार्टी महासचिव बनाने के पक्ष में हैं। इसका पार्टी से बर्खास्त और राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा विरोध कर रही हैं। यहां तक कि उन्होंने पार्टी महासचिव पद पर भी दावेदारी की है।

इसकी क्रम बुधवार दोपहर को पुष्पा शशिकला के पति लिंगेश्वर थिलंगन अपने समर्थकों के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे। वह अपनी पत्नी का पार्टी महासचिव पद के लिए नामांकन करना चाहते थे। लेकिन वहां मौजूद कर्मियों ने वरिष्ठ कर्मियों के नहीं होने का हवाला देकर नामांकन पत्र स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इस पर पुष्पा समर्थक उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद बात हाथपाई तक पहुंच गई जिसमें कई लोग घायल हो गए।

चेन्नई के लॉयड रोड स्थित अन्नाद्रमुक मुख्यालय पर पहले ही तनावपूर्ण माहौल था और झड़प की पूरी आशंका थी। पुष्पा शशिकला की ओर से नामांकन भरने के लिए आने की सूचना के बाद से ही कई विधायक सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता विरोध करने के लिए जमा हो गए थे। पुलिस ने भी इसके मद्देनजर तैयारी की थी और बैरिकेड लगाने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर जवान तैनात किए थे।

अन्नाद्रमुक की कार्यकारिणी और आम परिषद की गुरुवार को होने वाली बैठक में जयललिता की करीबी वी के शशिकला को पार्टी महासचिव बनाने के फैसले पर मुहर लग सकती है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आम परिषद की बैठक का फैसला स्थायी समिति के अध्यक्ष ई मधुसूदन की अध्यक्षता में गत 23 दिसंबर को जिला सचिवों की बैठक में लिया गया था। उन्होंने कहा कि जयललिता के निधन के बाद पार्टी की नीति निधार्रण करने वाली परिषद की यह पहली उच्चस्तरीय बैठक होगी।

तमिल फिल्म स्टार और अन्नाद्रमुक नेता आनंदराज ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी महासचिव के पद को लेकर चल रही खिंचतान से व्यक्तिगत रूप से उनका कोई लेना देना नहीं है। लेकिन जिस तरह से जयललिता के नाम का दुरुपयोग हो रहा है, वे इससे आहत हैं। आनंदराज ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि वह मौजूदा गतिविधियों से आहत हैं।

मोदीजी ने 5 परिवारों के लिए नोटबंदी 'यज्ञ' कर गरीबों और मजदूरों की बलि दी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर बुधवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री से आठ नवंबर से अब तक बरामद हुए काले धन का खुलासा करने को कहा।

राहुल ने दिल्ली में कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ''मोदीजी ने देश के 5 परिवारों और एक प्रतिशत अत्यंत धनवान लोगों के लिए के लिए नोटबंदी 'यज्ञ' किया है।'' इसमें गरीबों और मजदूरों की बलि दी गई है। राहुल ने कहा, ''कई लोगों को इसके कारण परेशानी झेलनी पड़ी है। सरकार को इस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।''

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित करने के बाद से अब तक बरामद किए गए कालेधन का खुलासा करने को कहा। उन्होंने कहा, ''मोदीजी को स्पष्ट करना चाहिए कि आठ नवंबर के बाद से कितना कालाधन बरामद हुआ है।''

राहुल गांधी ने पूछा, ''देश को कितना आर्थिक नुकसान हुआ है? और कितने लोगों की जान चली गई?'' उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, "मोदीजी को उन लोगों की सूची का भी खुलासा करें जिन्होंने आठ नवंबर से दो महीने पहले अपने बैंक खातों में 25 लाख रुपये से ज्यादा जमा कराए हैं।''

पार्टी के 132वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी ने नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''कांग्रेस क्या है? इस मतलब है आपको सुनना, दूसरों को समझना। इसने हमें आजादी का अर्थ समझाया है।''

राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस आपकी सुनती है, आपके लिए काम करती है। कांग्रेस यह विचार है कि यहां मेरे विचार ही महत्वपूर्ण नहीं, मैं आपके विचार भी सुनूंगा। हालांकि पीएम मोदी बस अपने मन की कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम देख सकते हैं कि यह कितना विनाशकारी निर्णय साबित हो रहा है। देश के लोगों का पैसा लूट लिया गया। मोदी ने क्यों लोगों पर इस तरह की पाबंदी लगाई? वह बस लोगों में अपना डर बिठाना चाहते हैं।'

'पीएम के फैसले से देश आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है'

नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के महाधरना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर बरसे। उनके द्वारा लिए गए फैसलों को देश के लिए कई मायनों में खतरा बताया। लालू ने कहा कि पीएम के फैसले से देश आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है।

पटना के गर्दनीबाग में हुए महाधरने को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि नोटबंदी का फैसला न देश के हित में है और न ही समाज के किसी भी वर्ग के लिए। देश का किसान आर्थिक रूप से लाचार हो चुका है। उसके पास खाद खरीदने तक के लिए पैसे नहीं हैं। फसल क्या उगाएगा? वह देश का तो क्या अपने परिवार तक का पेट नहीं भर सकता। खेती चौपट हो गई है। मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। वे मर रहे हैं।

उन्होंने कहा यही है मोदी सरकार के अच्छे दिन कि उन्होंने महिलाओं के खोइंचा तक ले लिया।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ पूरा देश और विपक्ष एक है। देशभर में इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। इसकी रणनीति बनाई जा रही है। नए साल में नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाएंगे।

समरस समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि और पूर्व विधायक उदय मांझी भी राजद के महाधरना में शामिल हुए और नोटबंदी के खिलाफ उनका साथ देने का वादा किया। महाधरना में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।