अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध

आर्टिकल 370: भारत के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर पाकिस्तान ने क्या कहा?

आर्टिकल 370: भारत के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर पाकिस्तान की केयरटेकर सरकार ने क्या कहा?

सोमवार, 11 दिसंबर 2023

पाकिस्तान की अंतरिम सरकार के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने भारतीय सुप्रीम कोर्ट की ओर से अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर दिए गए फ़ैसले पर टिप्पणी की है।

विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, ''अंतरराष्ट्रीय क़ानून, पांच अगस्त, 2019 को भारत की ओर से उठाया गया अवैध और एकतरफ़ा कदम स्वीकार नहीं करता है। भारत के सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मुद्दे पर दिए गए न्यायिक समर्थन का कोई क़ानूनी मूल्य नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के प्रासंगिक प्रस्तावों के तहत कश्मीरियों के पास आत्म निर्णय का अधिकार है।''

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

इसके बाद पाकिस्तान सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर एक विस्तृत बयान जारी किया है।

इस बयान में कहा गया है - ''पिछले सात दशकों से संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के एजेंडे में शामिल रहा जम्मू-कश्मीर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विवाद है। जम्मू-कश्मीर का अंतिम समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रासंगिक प्रावधानों और कश्मीरी अवाम के आकाँक्षाओं के अनुरूप किया जाना है। भारत को कश्मीरी अवाम और पाकिस्तान की इच्छा के विपरीत इस विवादित क्षेत्र की स्थिति के बारे में एकतरफ़ा फ़ैसले करने का अधिकार नहीं है।''

"पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर पर भारतीय संविधान की सर्वोच्चता स्वीकार नहीं करता है। भारतीय संविधान के अधीन किसी भी प्रक्रिया का कोई क़ानून महत्व नहीं है। भारत अपने क़ानूनों और न्यायिक फ़ैसलों के दम पर अंतरराष्ट्रीय दायित्वों से पीछे नहीं हट सकता।''

ग़ज़ा पट्टी की आधी आबादी भुखमरी की शिकार हो चुकी हैः संयुक्त राष्ट्र

इसराइल-ग़ज़ा युद्धः इसराइल ने जहां फ़लस्तीनियों को जाने को कहा, वो जगह हीथ्रो से भी छोटी है

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

ग़ज़ा में जारी संघर्ष के बीच इसराइली सेना ग़ज़ा के लोगों से लगातार एक मानवीय ज़ोन की तरफ़ जाने को कह रही है।

ग़ज़ा के बीस लाख लोगों को जिस इलाक़े में जाने के लिए कहा जा रहा है वो क्षेत्रफल में लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से भी छोटा है।

जिस अल मवासी इलाक़े में जाने के लिए फ़लस्तीनी लोगों से कहा गया है वह भूमध्य सागर के किनारे ज़मीन की एक पतली पट्टी है। यहां गिनी-चुनी इमारतों के अलावा रेत के टीले और कृषि भूमि है।

इसराइल की सेना ने इसे सुरक्षित ज़ोन घोषित किया है। लेकिन इसका क्षेत्रफल मात्र 8.5 वर्ग-किलोमीटर है।

7 अक्तूबर 2023 को युद्ध शुरू होने के बाद से क़रीब 18 लाख फ़लस्तीनी लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।

रीम अब्द राबु पिछले कुछ सप्ताह से अपने चार लोगों के परिवार के साथ इस इलाक़े में टेंट में रह रही हैं।

रीम अब्द राबु पहले उत्तरी ग़ज़ा से भागकर ख़ान यूनिस आईं थीं, लेकिन जब यहां आसपास के घरों पर बम गिरे तो वो ख़ान यूनिस से भी निकल गईं और उस जगह पर पहुंची जिसे इसराइल की सेना ने सुरक्षित बताया था।

बीबीसी से बात करते हुए रीम अब्द राबु ने कहा है कि अल मवासी इंसानों के रहने लायक इलाक़ा नहीं है।

रीम अब्द राबु को लगा था कि इस इलाक़े में कुछ सुरक्षा होगी, लेकिन जब वो यहां पहुंची तो पाया कि यहां मूलभूत सुविधायें भी नहीं हैं।

बीबीसी से बात करते हुए रीम अब्द राबु ने बताया, यहां एक दिन पानी आता है और अगले दस दिनों तक नहीं आता। बाथरूम में भी पानी नहीं है। यही हाल बिजली का है।

दो दिसंबर 2023 के बाद से आईडीएफ़ ने कम से कम पंद्रह बार लोगों से अल-मवासी इलाक़े में जाने की अपील सोशल मीडिया पर जारी की है।

ग़ज़ा के अधिकतर इलाक़ों में बिजली, पानी और कनेक्टिविटी नहीं है।

ग़ज़ा पट्टी की आधी आबादी भुखमरी की शिकार हो चुकी हैः संयुक्त राष्ट्र

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

मानवीय सहायता से जुड़े संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि ग़ज़ा की आधी आबादी भुखमरी की शिकार हो गई है।

यूएन वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम के डिप्टी डायरेक्टर कार्ल स्काउ ने कहा कि फ़लस्तीनी क्षेत्र के 10 में से नौ लोगों को हर दिन भोजन नहीं मिल पा रहा है और आधी आबादी भुखमरी की शिकार है।

समाचार एजेंसी रायटर्स से कार्ल स्काउ ने कहा कि जितनी ज़रूरत है उसका महज मामूली हिस्सा ही ग़ज़ा में आ पा रहा है।

कार्ल स्काउ ने कहा कि ज़मीनी हालात इतने ख़राब हैं कि मानवीय सहायता पहुंचना लगभग असंभव हो गया है।

ख़ान यूनिस में नासिर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सैकड़ों मृत और घायल लोगों के पहुंचने से उनकी टीम ने हालात पर 'नियंत्रण खो' दिया है।

ग़ज़ा में घायलों और मरने वालों की भारी संख्या के बीच अस्पताल ने हाथ खड़े किए

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

दक्षिणी ग़ज़ा में जारी भीषण युद्ध के बीच ख़ान यूनिस के नासिर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मृतकों और घायलों की संख्या इतनी अधिक है कि 'हालात पर नियंत्रण' ख़त्म हो गया है।

उनके मुताबिक, अस्पताल में क्षमता से कहीं अधिक संख्या में हताहत पहुंच रहे हैं।

अस्पताल के निदेशक नाहेद अबु तायमा ने बीबीसी को बताया कि ''सैकड़ों की संख्या में घायल और मृतक अस्पताल पहुंच रहे हैं। ख़ान यूनिस में इसराइल की लगातार बमबारी के बीच हम ज़मीन पर और अस्पताल के कॉरिडोर में घायलों का इलाज करने को बाध्य हो रहे हैं। हमारे पास मेडिकल सप्लाई भी कम है।''

इस बीच यूएन वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम के डिप्टी डायरेक्टर कार्ल स्काउ ने कहा कि फ़लस्तीनी क्षेत्र के 10 में से नौ लोगों को हर दिन भोजन नहीं मिल पा रहा है और आधी आबादी भुखमरी की शिकार है।

जबालिया कैंप में लोग कई दिनों से भूखे प्यासे हैं और वहां के हालात बेहद ख़राब हो गए हैं।

इस बीच इसराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि वो ग़ज़ा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

इसराइली डिफेन्स फोर्सेस के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेन्ट कर्नल रिचर्ड हेच ने बीबीसी से कहा कि "हम और बॉर्डर क्रासिंग को भी खोल रहे हैं, ताकि अधिक संख्या में राहत सामग्री लेकर ट्रक ग़ज़ा पट्टी तक पहुंच सकें।''

उन्होंने कहा कि सीमा पार करने वाले सभी ट्रकों की पूरी जांच की जा रही है।

इसराइल से जुड़ी केरेम शैलोम क्रासिंग पर सामानों की जांच का सिस्टम लगा दिया गया है।

ख़ान यूनिस को इसराइली टैंकों ने दो तरफ़ से घेर रखा है। इसराइली सेना का कहना है कि यहां घरों और सुरंगों में लड़ाई हो रही है।

इसराइली सेना ने ग़ज़ा में अगवा किए गए एक बंधक की मौत की पुष्टि की है। बंधक को छुड़ाने की इसराइली सेना ने असफल कोशिश की थी। मारे गए बंधक का नाम सहर बारूच है और सहर बारूच के परिजनों ने उनके शव को वापस लाने की मांग की है।

इसराइली सेना ने कहा है कि उत्तरी ग़ज़ा में हमास के लड़ाकों के साथ भीषण लड़ाई जारी है। साथ ही इसराइली सेना ने पड़ोसी लेबनान पर हिज़्बुल्ला के कई टार्गेट को निशाना बनाया है।

ग़ज़ा पट्टी में तत्काल युद्ध विराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वोटिंग के दौरान अमेरिका के वीटो पर कई देशों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ब्रिटेन वोटिंग से अनुपस्थित रहा।

इसराइल का आरोप

इसराइल ने एक बार फिर हमास पर आरोप लगाया है कि वो ''आम इमारतों'' में छिपकर उसकी सेना पर हमले कर रहा है। उसका कहना है कि हमास के लड़ाकों ने उत्तरी ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के स्कूल और बेत हनॉन में एक मस्जिद का इस्तेमाल उस पर हमला करने के लिए किया है।

इसराइल-ग़ज़ा युद्धः क्या हमास के संगठित पलटवार से इसराइल निराश होगा?

इसराइल-ग़ज़ा युद्धः इसराइली सेना दो महीनों में सबसे मुश्किल हालात का सामना कर रही

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

इसराइल की सेना का कहना है कि वह दो महीने पहले संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक ग़ज़ा में सबसे मुश्किल लड़ाई का सामना कर रही है।

एक घटना का हवाला देते हुए इसराइली सेना ने बताया है कि एक बंधक को हमास से रिहा कराने की कोशिश में उसके दो सैनिक बुरी तरह घायल हो गए हैं।

इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने दावा किया कि इस घटना में कई हमास चरमपंथी मारे गए लेकिन सेना किसी बंधक को रिहा नहीं करा सकी।

हालांकि इसराइली सेना के द्वारा कई हमास चरमपंथी मारे जाने की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है।

इससे पहले हमास ने एक वीडियो जारी करके इसराइल के प्रयास को नाकाम करने का दावा किया था।

इस वीडियो में लड़ाई के बाद का रक्तरंजित माहौल दिख रहा है।

रिपोर्टों के मुताबिक़ दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनुस इलाक़ों में सबसे भीषण लड़ाइयां चल रही हैं।

हमास ने एक वीडियो जारी करके इसराइल के कई टैंकों को तबाह करने का दावा भी किया है। हालांकि इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है।

इसराइल-ग़ज़ा युद्धः घरों, गलियों और सुरंगों में भीषण संघर्ष जारी, क्या हमास के संगठित पलटवार से इसराइल निराश होगा?

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

यरूशलम में मौजूद बीबीसी संवाददाता हूगो बाशेगा के मुताबिक़ ग़ज़ा में इसराइली सेना का अभियान तीव्रता से जारी है।

इसराइल पर सैन्य अभियान के दौरान नागरिकों को कम से कम नुक़सान पहुंचाने का दबाव भी बढ़ रहा है।

हालांकि, नागरिकों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

उत्तरी ग़ज़ा में इसराइल ने फिर से टैंक हमले शुरू किए हैं जबकि दक्षिणी ग़ज़ा में तेज़ लड़ाई चल रही है।

ख़ान यूनिस में हमास के नेता याह्या सिनवार इसराइली सैन्य बलों के निशाने पर हैं। इसराइली अधिकारियों का कहना है कि हमास के नेता ख़ान यूनिस में छुपे हुए हैं।

इसराइल का कहना है कि हमास का नेतृत्व ख़ान यूनिस की सुरंगों में छुपा हो सकता है।

ख़ान यूनिस में लड़ाई गलियों में और घरों के भीतर चल रही है। कई जगहों पर इसराइली सेना के जवान और हमास के लड़ाके आमने सामने हैं।

ब्रिगेडियर जनरल डेन गोल्डफस ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि ख़ान यूनिस में लड़ाई 'घरों और शाप्टों के बीच में चल रही है'। शाफ़्ट से उनका मतलब सुरंगों से था।

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 की रात हमास ने एक वीडियो जारी किया जिसमें इसराइली सेना के एक बंधक को छुड़ाने के बाद का माहौल दिखाया गया है।

वीडियो के अंत में एक खून से लथपथ शव दिखाई देता है जो बंधक का माना जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है।

इसराइली सेना ने कहा है कि बंधक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमास 'मनोवैज्ञानिक युद्ध' लड़ रहा है।

वहीं बीबीसी के अंतर्राष्ट्रीय संपादक जेरेमी बोवेन के मुताबिक़, हमास की तरफ़ से जारी संगठित लड़ाई इसराइल को निराश कर सकती है।

संयुक्त राष्ट्र परिषद में संघर्षविराम के ख़िलाफ़ अमेरिका के वीटो के बाद अब इसराइल के पास लड़ाई के लिए अधिक वक़्त होगा।

जेरेमी बोवेन का मानना है कि जिस गति से लड़ाई चल रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इसराइल को अपने सैन्य लक्ष्य हासिल करने में संघर्ष करना पड़ सकता है।

टाइम्स ऑफ़ इसराइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इसराइली सेना ने एक रिपोर्ट में कहा है कि उसे युद्ध के पहले चरण को पूरा करने में दो और महीनों का वक़्त लग सकता है।

जो भी हो, इसराइल के लिए युद्ध का अंत आसान नहीं होगा। जेरेमी बोवेन मानते हैं कि ऐसा पल नहीं आएगा जब इसराइल ये कह पाए कि लड़ाई पूरी हुई और घर लौटने और पुनर्निर्माण करने का वक़्त आ गया है। इसराइल और हमास के बीच संघर्षों में पहले ऐसा ही होता रहा है।

इस बार युद्ध पिछले सभी युद्धों से भीषण है और कई मामलों में अलग है। इसी वजह से इसमें शामिल कोई भी पक्ष ये नहीं कह सकता कि भविष्य में क्या होगा।

हमास ना सिर्फ़ इसराइली इलाक़ों पर रॉकेट दाग रहा है बल्कि ग़ज़ा की गलियों में इसराइल के सामने लड़ रहा है और इसराइली सैनिकों को नुक़सान पहुंचा रहा है।

इसराइल के पास अपार सैन्य क्षमता है। इसराइल का दावा है कि उसने चौबीस घंटों के अंतराल में ग़ज़ा में 450 ठिकानों पर ज़मीन, हवा और समंदर से निशाने साधे हैं।

ग़ज़ा में भारी तबाही हुई है, लेकिन इसराइल अभी तक ये नहीं दिखा पाया है कि वो हमास को एक सैन्य संगठन के रूप में तोड़ सकता है।

इसराइल जीत के दावे कर सकता है लेकिन अभी भी हमास एक सैन्य संगठन की तरह लड़ रहा है। इससे उन इसराइली लोगों को निराशा हो सकती है जो चाहते हैं कि ये युद्ध जल्द समाप्त हो।

इसराइल ने इस युद्ध में विजय का पैमाना बहुत ऊंचा घोषित कर रखा है। इसराइल के प्रधानमंत्री और अन्य कमांडर ये कह चुके हैं कि इसराइल हमास को ख़त्म करके ही दम लेगा।

इसराइल हमास को सिर्फ़ एक सैन्य शक्ति के रूप में ही नहीं बल्कि राजनीतिक शक्ति के रूप में भी ख़त्म करना चाहता है। लेकिन हमास की विचारधारा अब कुछ फ़लस्तीनी लोगों का हिस्सा भी है, ऐसे में ये उद्देश्य कुछ हद तक असंभव नज़र आता है।

ग़ज़ा में तत्काल युद्धविराम के प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने वीटो किया

ग़ज़ा में तत्काल युद्धविराम के प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने वीटो किया

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

अमेरिका ने ग़ज़ा में तत्काल युद्धविराम के प्रस्ताव पर वीटो कर दिया है।

अमेरिका इस प्रस्ताव के ख़िलाफ़ मतदान करने वाला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का एकमात्र स्थायी सदस्य है। हालांकि ब्रिटेन मतदान के दौरान अनुपस्थित रहा। वहीं फ्रांस ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।

अमेरिका के वीटो लगाने के साथ ही यह प्रस्ताव विफल हो गया है।

अमेरिका ने इस प्रस्ताव के पीछे की प्रक्रिया को 'जल्दबाज़ी' बताते हुए कहा है कि इसके लिए 'उचित सलाह' नहीं ली गई।

अमेरिका के अनुसार, इसमें इसराइल पर हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमले की निंदा नहीं की गई।

अमेरिका के प्रतिनिधि ने सुरक्षा परिषद से कहा, "7 अक्टूबर 2023 को हमास ने जो किया, उसे कोई भी देश बर्दाश्त नहीं कर सकता या बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।''

अमेरिका ने यह भी कहा है कि प्रस्ताव का सबसे अवास्तविक हिस्सा 'बिना शर्त युद्धविराम' करने की अपील है।

अमेरिका के अनुसार, "ऐसा करने से 'हमास फिर से अपनी जगह खड़ा हो जाएगा और फिर से वही दोहराने में सक्षम हो जाएगा जो उसने 7 अक्टूबर 2023 को किया था।''

अमेरिका के प्रतिनिधि ने कहा, "दुर्भाग्य से, हमारी लगभग सभी सिफ़ारिशें नजरअंदाज कर दी गई। इस जल्दबाज़ी का परिणाम एक असंतुलित समाधान रहा, जो वास्तविकता से अलग है।''

ग़ज़ा संघर्ष विराम पर सुरक्षा परिषद में वोटिंग, यूएन प्रमुख ने कहा- ग़ज़ा तबाही के कगार पर पहुंचा

ग़ज़ा संघर्ष विराम पर सुरक्षा परिषद में वोटिंग, यूएन प्रमुख ने कहा- ग़ज़ा तबाही के कगार पर पहुंचा

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

ग़ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वोटिंग के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि ग़ज़ा में 'हम ब्रेकिंग पॉइंट' (तबाही के कगार) पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने कहा कि मानवीय त्रासदी ने ग़ज़ा की समूची आबादी को अपने जद में ले लिया है।

उन्होंने कहा कि ग़ज़ा में सार्वजनिक व्यवस्था के पूरी तरह तहस नहस होने और मानवीय सहायता पूरी तरह ठप होने का ख़तरा पैदा हो गया है और इसीलिए उन्होंने यूएन के आर्टिकल 99 का इस्तेमाल किया।

उन्होंने मिस्र में सामूहिक पलायन के ख़तरे के प्रति अगाह किया और कहा कि ग़ज़ा युद्ध अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और शांति के लिए भी ख़तरा बन गया है।

गुटेरेस ने कहा, ''ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की सुरक्षा को अभूतपूर्व ख़तरा है। हमारे 130 कर्मचारी पहले ही मारे जा चुके हैं, जिनमें कई तो अपने पूरे परिवार के साथ मारे गए।''

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में किसी एक संघर्ष के दौरान कभी इतने कर्मचारी नहीं मारे गए।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि हमास के हमले के लिए फ़लस्तीनी लोगों के ऊपर सामूहिक सज़ा थोपने को कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता।

उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा के लोगों को यहां से वहां जाने को कहा जा रहा है जबकि ग़ज़ा में कोई ऐसी जगह नहीं है जो सुरक्षित हो।

यूएन आर्टिकिल 99 लागू किए जाने को अभूतपूर्व माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ दशकों में किसी भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस अधिकार का इस्तेमाल नहीं किया था।

अमेरिका ने इसराइल की आलोचना की, कहा- ग़ज़ा में वादाख़िलाफ़ी हुई है

अमेरिका ने इसराइल की आलोचना की, कहा- ग़ज़ा में वादाख़िलाफ़ी हुई है

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

अमेरिका ने ग़ज़ा युद्ध में इसराइल के तौर तरीकों की आलोचना की है।  अमेरिका ने इस बात की भी शिकायत की है कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए इसराइल ने जो वादे किए थे और ग़ज़ा में ज़मीन पर जो कुछ हो रहा है, उसमें काफी अंतर है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वाशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सुरक्षित इलाकों के बारे में आम लोगों को स्पष्ट रूप से सूचित किया जाना चाहिए।

एंटनी ब्लिंकन ने ये भी कहा कि इन लोगों को खाने-पीने और दवाओं जैसी ज़रूरत की बुनियादी चीज़ों की सप्लाई करनी चाहिए। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडन ने इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर हुई बातचीत में आम लोगों की जान बचाए जाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है।

इसराइल का अभी तक ये कहना रहा है कि वो आम लोगों के जानोमाल को हो रहे नुक़सान को कम करने के लिए हर ज़रूरी कदम उठा रहा है।

उधर, हमास का ये कहना है कि पिछले दो महीने में ग़ज़ा में इसराइल की सैन्य कार्रवाई के कारण 17 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे हैं।

मशहूर फ़लस्तीनी लेखक और साहित्यकार रेफ़ात अलारीर की इसराइली बमबारी में मौत

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

ग़ज़ा में रहने वाले फ़लस्तीनी लेखक और साहित्यकार रेफ़ात अलारीर की इसराइली हवाई हमले में मौत हो गयी है।

उनकी मौत के बाद फ़लस्तीनियों और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के बीच शोक फैल गया है।

रेफ़ात अलारीर के पिता ने बताया है कि उनके साथ-साथ उनके भाई, एक बहन और बहन के चार बच्चों की भी मौत हो गयी है।

रेफ़ात अलारीर ग़ज़ा के इस्लामिक विश्वविद्यालय में साहित्य पढ़ाया करते थे, ये विश्वविद्यालय 11 अक्टूबर 2023 को एक इसराइली हवाई हमले में नष्ट हो गया था।

इसराइल का दावा था कि ये "विश्वविद्यालय हमास के सैन्य और राजनीतिक संचालन का अड्डा था।''

इसराइल पर हमास के 7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में रेफ़ात अलारीर ने हमले को "वैध और नैतिक" ठहराया था और कहा था कि ये "बिल्कुल वारसॉ घेटो अपराइज़" की तरह है।

वारसॉ घेटो अपराइज़ यानी 'वारसॉ यहूदी बस्ती विद्रोह' दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हुआ था।

जहां यहूदियों ने नाजियों के खिलाफ़ बस्ती में बंकर बनाने शुरू कर दिए थे और अपनी सुरक्षा के लिए विस्फोटक रखते थे। दरअसल इस बस्ती से ही बड़ी संख्या में यहूदियों को नाज़ी गैस चैंबर ले गए थे और उनकी हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद बस्ती में जो यहूदी बचे रह गए उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए बंकर बनाए और विद्रोह किया।

हमास पर प्रतिबंध के सवाल पर भारत की मोदी सरकार ने लोकसभा में क्या कहा?

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

फ़लस्तीन की ग़ज़ा पट्टी में सक्रिय संगठन हमास को भारत में प्रतिबंधित किए जाने को लेकर भारतीय संसद के निम्न सदन लोकसभा में मोदी सरकार से सवाल पूछा गया।

लोकसभा में कांग्रेस सांसद कुंबाकुडी सुधाकरन ने विदेश मंत्रालय से सवाल पूछा कि क्या हमास को भारत में एक आतंकवादी संगठन घोषित करने का कोई प्रस्ताव आया है?

कांग्रेस सांसद कुंबाकुडी सुधाकरन ने ये भी पूछा कि क्या इसराइल ने भारत सरकार से हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है?

इसका जवाब लोकसभा में भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिया।

मीनाक्षी लेखी की ओर से जवाब में कहा गया कि किसी संगठन को आतंकवादी घोषित करना ग़ैरकानूनी गतिविधि निरोधक क़ानून (यूएपीए) के तहत आता है और संबंधित सरकारी विभागों द्वारा इस क़ानून के प्रावधानों के अनुरूप किसी संगठन को आतंकी घोषित किया जाता है।

ग़ज़ा संघर्ष विराम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वोट, अमेरिका के रुख़ पर सबकी निगाह

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

इसराइल-ग़ज़ा युद्ध में तत्काल संघर्ष विराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 को वोटिंग होने वाली है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा संयुक्त राष्ट्र चार्टर की धारा 99 लागू किए जाने के दो दिन बाद ये वोटिंग होगी।

इसे अभूतपूर्व माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ दशकों में किसी भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस अधिकार का इस्तेमाल नहीं किया था।

यह कदम महासचिव को ये अधिकार देता है कि वो परिषद के संज्ञान में ऐसा कोई मुद्दा उठाएं, जिसे वो समझते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए ख़तरा है।

संयुक्त अरब अमीरात ने एक ड्राफ़्ट प्रस्ताव तैयार किया है जिसे वोट के लिए सदन के सामने रखा जाएगा। इस पर कम से कम 9 वोट पक्ष में चाहिए और अमेरिका, रूस, चीन, फ़्रांस या ब्रिटेन की ओर से कोई वीटो नहीं होना चाहिए।

न्यूयॉर्क में बीबीसी संवाददाता नाडा तौफ़ीक का कहना है कि सुरक्षा परिषद के इतिहास में यह बहुत अहम पल है।

महसचिव एंटोनियो गुटेरेस शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 को परिषद में राजनयिकों को संबोधित करेंगे। सुरक्षा परिषद में अधिकांश सदस्यों ने तत्काल संघर्ष विराम का पहले भी समर्थन किया है।

इसलिए सबकी नज़र इसराइल के सहयोगी अमेरिका पर होगी। हालांकि अमेरिका ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वो वीटो करेगा या नहीं। अमेरिका का मानना है कि इस वक़्त यह प्रस्ताव उपयोगी नहीं है।

इसराइल-ग़ज़ा युद्धः हिरासत में फ़लस्तीनी पुरुषों को निर्वस्त्र किए जाने के वीडियो पर इसराइल ने क्या कहा?

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

ख़ान यूनिस और उत्तरी ग़ज़ा में ज़बरदस्त लड़ाई के बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें इसराइल द्वारा हिरासत में लिए गए दर्जनों फ़लस्तीनी पुरुष दिख रहे हैं।

बीबीसी ने इस वीडियो फ़ुटेज को सत्यापित किया है, इसमें हिरासत में लिए गए फ़लस्तीनी निर्वस्त्र और कई सिर्फ अंडरवियर में दिख रहे हैं।

उन्हें ज़मीन पर बैठाया गया है और इसराइली सैनिक उनको घेरे हुए हैं।

माना जा रहा है कि इन लोगों को उत्तरी ग़ज़ा के बेत लाहिया से हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में लिए गए लोगों में एक जाने माने पत्रकार भी शामिल हैं।

उनके मीडिया संगठन ने इसराइल पर आक्रामक सर्च ऑपरेशन और नागरिकों के साथ अपमानजनक व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं।

इसराइल की सेना ने क्या कहा?

इसराइली सेना के प्रवक्ता एइलोन लेवी ने कहा कि इन लोगों को जबालिया और शेजैया से हिरासत में लिया गया और उनका दावा है कि ये हमास का गढ़ है।

इसराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य सेवा में जाने की उम्र वाले ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया है जो उन इलाकों में पाए गए जहां से माना जाता है कि अधिकांश नागरिक जा चुके हैं।

प्रवक्ता का दावा है कि इन लोगों को उन जगहों से हिरासत में लिया गया जहां हमास के साथ भीषण लड़ाई हो रही है।

बीबीसी को बताया गया है कि इनमें से कुछ लोगों को रिहा कर दिया गया है।

इसराइली कैबिनेट मंत्री के बेटे की उत्तरी ग़ज़ा की लड़ाई में मौत

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

इसराइल के पूर्व सैन्य प्रमुख गाडी आइसेनकोट के बेटे की ग़ज़ा में ज़मीनी अभियान के दौरान मौत हो गई।

गाडी आइसेनकोट इस समय इसराइल की वॉर कैबिनेट में मंत्री हैं।

इसराइली सेना ने कहा कि 25 साल के मेजर गाल आइसेनकोट की गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 को उत्तरी ग़ज़ा में मौत हो गई।

एक सुरंग में हुए विस्फ़ोट के कारण वो बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 को इसराइली शहर हेर्जलिया में मेजर गाल आइसेनकोट के अंतिम संस्कार में इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू और नेशनल यूनिटी पार्टी के नेता बेन्नी गैंट्ज़ के अलावा अन्य कई लोग शामिल हुए।

यूएन ने ग़ज़ा में सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद 99 लागू किया

यूएन ने ग़ज़ा में सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद 99 लागू किया, कहा- ग़ज़ा कभी पहले जैसा नहीं हो सकेगा

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने ग़ज़ा में चल रहे युद्ध की गंभीरता को देखते हुए यूएन चार्टर का अनुच्छेद 99 लागू कर दिया है।

ये अनुच्छेद संयुक्त राष्ट्र का सबसे महत्वपूर्ण प्रावधान माना जाता है।  जिसके तहत संयुक्त राष्ट्र के महासचिव "किसी भी मामले को सुरक्षा परिषद के ध्यान में लाते हैं जो उनकी राय में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को ख़तरे में डाल सकता है।''

इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सबसे शक्तिशाली प्रावधान माना जाता है।

संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में केवल नौ बार ही इस अनुच्छेद का इस्तेमाल किया गया है और दशकों से इस अनुच्छेद का इस्तेमाल नहीं हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र बीते कई हफ्तों से ग़ज़ा में युद्ध से पैदा हो रही मानवीय तबाही के बारे में चेतावनी दे रहा है और इसे रोकने की अपील कर रहा है, लेकिन अब बुधवार, 6 दिसंबर 2023 को एंटोनियो गुटेरस ने अपने सबसे शक्तिशाली डिस्ट्रेस सिग्नल में से एक को लागू किया है ताकि सदस्य देशों का ध्यान इस संकट पर केंद्रित किया जा सके और मानवीय युद्धविराम लागू हो।

यूएन काउंसिल के अधिकतर सदस्य युद्ध विराम के समर्थन में हैं लेकिन अमेरिका, जो इसराइल का घनिष्ठ सहयोगी है और यूएन में वीटो रखता है वो इस युद्ध विराम के समर्थन में नहीं है।

एंटोनियो गुटेरस ने काउंसिल के सदस्यों को लिखा कि कि ''ग़ज़ा में रहने वाला हर एक शख्स गंभीर ख़तरे में जी रहा है क्योंकि कोई भी जगह अब ग़ज़ा में सुरक्षित'' नहीं है।

उन्होंने ये भी लिखा है कि पूरे ग़ज़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है क्योंकि अस्पतालों को युद्ध का मैदान बना दिया गया है।

लोगों के पास जिंदा रहने के लिए ज़रूरत के सामान तक नहीं हैं और इन सबके बीच इसराइल लगातार बमबारी कर रहा है।

एंटोनियो गुटेरस का कहना है कि ग़ज़ा की सार्वजनिक व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

यूएन का कहना है कि जिस तरह की तबाही ग़ज़ा में हो रही है उसे देखते हुए ये बहुत मुश्किल लगता है कि ग़ज़ा वापस कभी पहले जैसा हो सकेगा।

एंटोनियो गुटेरस ने अपनी चिट्ठी के आखिर में लिखा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ज़िम्मेदारी है कि वह "इस संकट को और बढ़ने से रोकने और खत्म करने के लिए अपने सभी प्रभाव का इस्तेमाल करे" और मानवीय युद्धविराम के लिए अपने आह्वान को दोहराया।

ग़ज़ा में लोग मर रहे हैं, भारत को सही के साथ खड़ा होना चाहिए: प्रियंका गांधी

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि ग़ज़ा में इसराइल लगातार बर्बर तरीके से बमबारी कर रहा है, भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय का हिस्सा है और इस नाते उसे जो सही है उसके लिए खड़ा होना चाहिए।

प्रियंका गांधी ने गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 को एक्स पर लिखा कि भारत हमेशा न्याय के लिए खड़ा हुआ है और फ़लस्तीनियों के लंबे संघर्ष और उनकी आज़ादी के लिए खड़ा रहा है। उसे ऐसा ही अभी भी करना चाहिए।

प्रियंका गांधी ने लिखा, ''ग़ज़ा पर बेरहम बमबारी की जा रही है आज हालात युद्धविराम से पहले के हालात से भी अधिक बदतर है। खाद्य आपूर्ति मुश्किल से हो रही है, चिकित्सा सुविधाएं नष्ट हो गई हैं और बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। एक पूरा देश मिटा दिया जा रहा है। 16000 लोगों की मौत हो गयी है, इसमें 10000 बच्चे हैं। 60 से ज्यादा पत्रकारों की मौत हो गयी है। हमारी आखों के सामने इन लोगों को मारा जा रहा है, मानवता कहां है?''

''भारत हमेशा अंतरराष्ट्रीय मंच पर जो उचित है उसके लिए खड़ा रहा है।  हमने दक्षिण अफ्रीका के रंगभेदी शासन के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों के लिए लड़ाई लड़ी, हमने फ़लस्तीन में अपने भाइयों और बहनों की आज़ादी के लिए उनके लंबे संघर्ष का शुरुआत से समर्थन किया, और अब जब नरसंहार हो रहा है तो हम कुछ नहीं कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सदस्य होने के नाते भारत का ये कर्तव्य है कि वह जो सही है उसके साथ खड़ा रहे। युद्ध विराम के लिए हम जो भी कर सकते हैं, हमें करना चाहिए।''

संयुक्त राष्ट्र महासचिव की अपील को इसराइल ने 'नैतिक पतन का नया स्तर' बताया

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की ओर से की गई संघर्ष विराम की अपील पर यूएन में इसराइल के राजदूत गिलाड एर्दान ने कड़ी नाराज़गी जताई है।

यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इसराइल से मानवता के आधार पर संघर्ष विराम की अपील की थी। इस पर इसराइल ने नाराज़गी जताते हुए उनके इस्तीफ़े की मांग की है।

यूएन में इसराइल के राजदूत गिलाड एर्दान ने कहा, "आज महासचिव नैतिक पतन के नए स्तर पर पहुंच गए।''

गिलाड एर्दान ने कहा कि संघर्ष विराम की अपील दरअसल ग़ज़ा में हमास के आतंक को बरकरार रखने की अपील की है।

गिलाड एर्दान ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र महासचिव का रवैया केवल ग़ज़ा की लड़ाई को लंबा खींचने के लिए है क्योंकि इससे हमास के आतंकवादियों को ये उम्मीद मिलेगी कि युद्ध रुक जाएगा और वे बचने में कामयाब हो जाएंगे।''

इसराइल-ग़ज़ा युद्ध: पक्षपात के आरोपों पर संयुक्त राष्ट्र ने कहा, हमारा 'एक ही पक्ष है और वो है लोगों की जानें बचाना'

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष पर पक्षपात करने के आरोपों को ख़ारिज़ करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनका 'एक ही पक्ष है और वो है लोगों की जानें बचाना'।

बुधवार, 6 दिसंबर 2023 को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने सुरक्षा परिषद के सदस्यों को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के उस आर्टिकल का इस्तेमाल करने की बात कही है, जिसका उपयोग दशकों में नहीं हुआ। उन्होंने सुरक्षा परिषद से अपील की है कि वो ग़ज़ा में एक बड़े मानवीय संकट टालने में मदद करें।

इसराइल ने उन पर और नीचे गिरने का आरोप लगाया और कहा कि ये दर्शाता है कि वो पक्षपात कर रहे हैं।

बीबीसी रेडियो 4 कार्यक्रम में एंतोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफ़न डुजारीक ने कहा कि महासचिव का किसी आर्टिकल का आह्वान करना दुर्लभ है लेकिन उनके पास कोई और उपाय भी नहीं है क्योंकि 'मानवीय पीड़ा' हद पार कर चुकी है।

इसराइल-ग़ज़ा युद्ध: इसराइली फौज खान यूनिस के बीचोबीच पहुंची, हमास लड़ाकों से भीषण जंग जारी

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

इसराइल की सेना का कहना है कि उसके सैनिक दक्षिणी ग़ज़ा के मुख्य शहर खान यूनिस में हमास लड़ाकों से लड़ रहे हैं।

इसराइल की सेना का दावा है कि यहाँ हमास का एक बड़ा नेता छिपा हुआ है।

लगातार बमबारी के चलते गज़ा के लोगों की दुर्दशा पर अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद इसराइल दक्षिणी ग़ज़ा में ईंधन की आपूर्ति को थोड़ा बढ़ाने पर भी तैयार हो गया है।

बुधवार, 6 दिसंबर 2023 की रात इसराइल के मंत्रियों ने ग़ज़ा में और अधिक ईंधन के प्रवेश को मंजूरी दे दी।

बीबीसी की मध्य पूर्व संवाददाता योलांडे नेल ने बताया कि इसराइल की सेना खान यूनिस के बीचोबीच पहुंच गई है।

उधर, हमास की सशस्त्र शाखा का कहना है कि लड़ाई भीषण हो रही है।  जबकि इसराइली सेना अब ग़ज़ा में हमास के नेता याह्या सिनवार के घर तक पहुंच गई है।

माना जाता है कि वह और अन्य शीर्ष अधिकारी भूमिगत सुरंगों में छिपे हुए हैं। इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के नेता को पकड़ना सिर्फ वक्त की बात है।

दूसरी तरफ़, संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि युद्ध के दो महीने बाद, "ग़ज़ा में स्थितियां विनाशकारी होती जा रही है, जैसे-जैसे लड़ाई बढ़ती जा रही है, सैकड़ों-हज़ारों लोग दक्षिण के एक छोटे से इलाके में सिमट कर रह गए हैं। "सार्थक मानवीय प्रयास" अब लगभग असंभव हो गए हैं।

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर से मिली शक्ति का इस्तेमाल करते सुरक्षा परिषद से कहा है कि वो ग़ज़ा युद्ध पर कार्रवाई करे।

अब तक सुरक्षा परिषद पूर्ण युद्धविराम का आह्वान करने वाले किसी भी प्रस्ताव का समर्थन करने में विफल रही है।

ग़ज़ा में इसराइली हमले में अल जज़ीरा के संवाददाता के परिवार के 22 सदस्यों की मौत

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

न्यूज़ चैनल अल जज़ीरा ने बताया है कि ग़ज़ा के जबालिया रिफ्यूजी कैम्प में इसराइली हमले में उनके एक पत्रकार के परिवार के 22 सदस्यों की मौत हो गई।

अल जज़ीरा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मोमीन अल-शराफ़ी के परिवार के सदस्यों ने जिस घर में शरण ली हुई थी, उसे बुधवार, 6 दिसंबर 2023 को निशाना बनाया गया।

इस हमले में मोमीन अल-शराफी की मां, उनके पिता, तीन भाई-बहन और उनके कई बच्चों की मौत हो गई।

इससे पहले अक्टूबर 2023 में अल जज़ीरा के एक अन्य पत्रकार वाइल अल-दाहदाउ की पत्नी, बेटे-बेटी और पोते की सेंट्रल ग़ज़ा के इलाक़े में मौत हो गई।

ग़ज़ा में एक बार फिर युद्धविराम की कोशिश, फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों क़तर जाएंगे

हमास का दावा- इसराइली हमले में 178 फ़लस्तीनियों की मौत

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

सात दिनों के युद्धविराम के बाद इसराइल और हमास के बीच लड़ाई फिर शुरू हो गई है।

इसराइल और हमास दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी वजह से युद्धविराम का विस्तार नहीं हो सका।

इस बीच, हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गज़ा में इसराइल की ओर से दोबारा बमबारी शुरू करने के बाद से अब तक फ़लस्तीन के 178 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसराइल ने भी कहा है कि उसने 200 ''आतंकी ठिकानों'' पर हमला किया है।

युद्धविराम को बढ़ाने से जुड़ी बातचीत से जुड़े एक सूत्र ने बीबीसी को बताया कि क़तर में इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम को बढ़ाने का समझौता नहीं हो पाया।

हालांकि अमेरिका ने कहा है कि वह अभी भी दोनों के बीच संघर्ष रुकवाने की कोशिश कर रहा है।

हमास के कब्ज़े में रहे छठे इसराइली बंधक की मौत की पुष्टि हुई

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

हमास ने जिन इसराइलियों को बंधक बनाया था उनमें से छह की मौतों की पुष्टि हो गई है।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को ग़ज़ा में रहने वाली 70 साल की ओफ्रा किदार की मौत की पुष्टि हुई है।

7 अक्टूबर 2023 को जिस वक्त उन्हें बंधक बनाया गया था उस समय वो वॉक पर निकली थीं। वो किसी तरह अपने परिवार वालों को फोन कर पाई थीं।

ओफ्रा किदार ने बताया था कि हमास के लोग उन्हें गोली मारने जा रहे हैं। उनके पति सामी को भी उनके घर में गोली मार दी गई थी।

ओफ्रा किदार की बेटी ने किसी तरह छिप कर जान बचाई थी। बीबीसी ने इससे पहले हमास के कब्ज़े में रहे पांच और इसराइलियों की मौत की ख़बर दी थी। इनमें 26 साल से लेकर 85 साल तक के लोग शामिल थे।

इसराइल-हमास युद्धविराम के बाद ग़ज़ा में मानवीय सहायता ठप पड़ी, यूएन ने चेतावनी दी

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

इसराइल-हमास के बीच अस्थाई युद्ध विराम खत्म होने के बाद से ग़ज़ा में कोई भी सहायता नहीं पहुंची है।

यह जानकारी फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने दी है।

यूएनआरडब्ल्यूए की प्रवक्ता जूलियट टौमा ने बीबीसी को बताया कि उन्हें डर है कि फिर से वही हालात हो जाएंगे जो हफ्तों पहले थे, जहां ग़ज़ा पर पूर्ण प्रतिबंध और उसे चारों तरफ से घेरा हुआ था।

जूलियट टौमा ने कहा कि मानवीय सहायता को फिर से शुरू करने और युद्ध विराम को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

जूलियट टौमा ने कहा कि हम ग़ज़ा में मानवाधिकार उल्लंघन की सुनामी के मुहाने पर खड़े हैं।

इसराइल-हमास युद्धविराम खत्म होने के बाद ग़ज़ा में मानवीय सहायता की पहली खेप पहुंची

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट का कहना है कि शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को इसराइल और हमास के बीच अस्थाई युद्धविराम टूटने के बाद से पहली बार मानवीय सहायता से भरे ट्रकों को ग़ज़ा पट्टी में जाने की अनुमति दी गई है।

रफ़ाह बॉर्डर से क़रीब 50 ऐसे ट्रकों को ग़ज़ा में जाने की अनुमति दी गई है।

सहायता एजेंसियों ने अब भी आपूर्ति में भारी कमी बताई है।

मिस्र की सुरक्षा एजेंसी और फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट के सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ग़ज़ा पट्टी से पहले इन ट्रकों की ऑजा क्रॉसिंग पर जांच होगी।

युद्ध से पहले सहायता एजेंसियों ने कहा था कि ग़ज़ा की आबादी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए रोज़ 100 ट्रक सहायता सामानों की ज़रूरत होगी।

ग़ज़ा में युद्धविराम ख़त्म होने के बाद से 193 लोग मारे गए: हमास

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

ग़ज़ा में हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को इसराइल ने जब फिर से हमला करना शुरू किया है तब से वहां 193 लोग मारे गए हैं।

इसमें बताया गया है कि सात दिनों के युद्धविराम ख़त्म होने के बाद से अब तक 652 लोग घायल भी हुए हैं।

हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ ग़ज़ा में मारे गए लोगों की संख्या 15 हज़ार से अधिक हो गई है और 40 हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मारे गए लोगों में से 70 फ़ीसदी महिलाएँ और बच्चे हैं।

ग़ज़ा में एक बार फिर युद्धविराम की कोशिश, फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों क़तर जाएंगे

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सीओपी-28 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि वे इसराइल और हमास के बीच फिर से युद्धविराम की कोशिश में क़तर की यात्रा करेंगे।

इमैनुएल मैक्रों ने कहा, "यह स्थिति एक चिरस्थायी युद्धविराम पर पहुंचने और हमास के बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए दोगुनी कोशिश करने की मांग करती है।''

साथ ही इमैनुएल मैक्रों ने यह भी कहा कि, "ग़ज़ा के लोगों को वो सहायता पहुंचाना भी ज़रूरी है जिसकी उन्हें तत्काल आवश्यकता है।''

राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि "इसराइल, हमास को पूरी तरह नष्ट करने के अपने मंसूबे के बारे में स्पष्ट करे क्योंकि इससे यह युद्ध अगले दस सालों तक भी चल सकता है।''

इसराइल ने युद्धविराम वार्ताकारों को क़तर से लौटने का आदेश दिया

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

इसराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद ने बताया है कि युद्धविराम की बातचीत में गतिरोध आने के बाद इसराइली ख़ुफ़िया अधिकारियों को क़तर छोड़ने का आदेश दिया गया है।

इसराइली प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया है कि, "मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया ने अपनी टीम को इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के निर्देश पर क़तर से वापस इसराइल लौटने के लिए कहा है।''

इसमें कहा गया है कि, "आतंकी संगठन हमास ने समझौते के अपने हिस्से को पूरा नहीं किया है। इसमें हमास को दी गई एक लिस्ट के अनुसार सभी बच्चों और महिलाओं की रिहाई सुनिश्चित करना भी शामिल था।''

युद्ध शुरू होने के बाद से क़तर हमास और इसराइल के बीच मध्यस्थता कर रहा है। हाल ही में एक हफ़्ते तक चलने वाले अस्थाई युद्धविराम, उसे दो बार बढ़ाने और उस दौरान बंधकों की रिहाई में उसने अहम भूमिका निभाई है।

युद्ध विराम समझौता ख़त्म, हमास और इसराइल के बीच जंग शुरू

युद्ध विराम समझौता ख़त्म, हमास और इसराइल के बीच जंग शुरू

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

हमास और इसराइल के बीच युद्ध विराम समझौता ख़त्म हो गया है।  इसराइल ने कहा है कि लड़ाई फिर से शुरू हो चुकी है।

गुरुवार, 30 नवंबर 2023 को हमास और इसराइल के बीच युद्ध विराम समझौते का सातवां दिन था। इसके बाद शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को ये डील ख़त्म हो गयी। डील के ख़त्म होने से कुछ समय पहले ही इसराइल ने कहा कि उसने ग़ज़ा से दागे गए एक रॉकेट को मार गिराया।

इसराइली सेना ने एक्स पर लिखा- ''हमास ने इसराइल पर फायरिंग शुरू कर दी है ये युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन है।''

उम्मीद जतायी जा रही थी कि युद्ध विराम आगे बढ़ सकता है। अमेरिका, क़तर और मिस्र लगातार इसकी मध्यस्थता कर रहे थे लेकिन ये डील और आगे नहीं बढ़ सकी।

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 को हमास और इसराइल के बीच युद्धविराम समझौते का ऐलान किया गया था। सात दिन चले इस समझौते में गुरुवार, 30 नवंबर 2023 तक हमास ने इसराइल के 110 बंधकों को छोड़ा है।

इसराइल-हमास के बीच युद्ध विराम ख़त्म, दक्षिणी ग़ज़ा में एयर स्ट्राइक शुरू

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

ग़ज़ा में हमास के आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय ने बताया है कि दक्षिणी ग़ज़ा में कई एयर स्ट्राइक की गयी है।

टेलीग्राम अकाउंट पर हमास के आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय ने ये जानकारी दी है।

ग़ज़ा में बीबीसी के सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है और कहा है कि उत्तरी ग़ज़ा में भी कई धमाकों की आवाज़ें सुनी गयी है। साथ ही ग़ज़ा शहर के उत्तर-पश्चिम में गोलीबारी हुई है।

सात दिनों की शांति के बाद ग़ज़ा में बम धमाकों की आवाजें फिर गूँज रही है

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

बीबीसी न्यूज़ के लिए इसराइल के सरदोत से एना फ़ोस्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, सात दिनों के युद्ध विराम के बाद एक बार फिर ग़ज़ा में गोलीबारी की आवाजें गूंज रही हैं।

आसमान में एयरस्ट्राइक के साथ-साथ छोटे हथियारों से भी हमले हो रहे हैं।

आसमान में काले धुएं का गुबार और उड़ते ड्रोन की आवाज़ों ने ग़ज़ा में वापसी कर ली है।

एना फ़ोस्टर ने कहा, ''आज की सुबह धुंध भरी है और दक्षिणी इसराइली शहर सदरोत, जहां मैं रह रही हूं वहां से मुझे सीधे उत्तरी ग़ज़ा दिख रहा है, मैं वहां की टूटी हुई इमारतों को देख पा रही हूं।''

''अश्कलोन के पास जो सैन्य रोडब्लॉक हुआ करता था, उसकी भी वापसी हो गयी है।''

ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ मंत्रालय ने कहा है कि शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 की सुबह से, जब से ये युद्ध विराम ख़त्म हुआ है, 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

हमास और इसराइल के बीच सात दिनों तक चला युद्ध विराम समझौता शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को ख़त्म हो गया है।

गुरुवार, 30 नवंबर 2023 को हमास और इसराइल के बीच युद्ध विराम समझौते का सातवां दिन था।

इसके बाद शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को ये डील ख़त्म हो गयी।

डील के ख़त्म होने से कुछ समय पहले ही इसराइल ने कहा कि उसने ग़ज़ा से दागे गए एक रॉकेट को मार गिराया।

इसके साथ ही जंग फिर से शुरू हो गयी है।

इसराइल के हमले में ग़ज़ा में 44 लोगों की मौत, इसराइल की सेना ने क्या आदेश दिया?

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ग़ज़ा में शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 की सुबह से फिर से संघर्ष शुरू होने के बाद से 44 लोग मारे गए हैं।

एक सप्ताह के युद्ध विराम के बाद इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में युद्ध फिर से शुरू हो गया है।

इस संघर्ष विराम के दौरान हमास ने बंधकों और इसराइल ने फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किया।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को फिर से इसराइल के लड़ाकू विमानों ने ग़ज़ा के ऊपर बमबारी की। ग़ज़ा के आसमान में फिर से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है।

संयुक्त राष्ट्र ने इस स्थिति को त्रासद कहा है। इसराइल और हमास दोनों ने ही संघर्ष के फिर से शुरू होने के लिए एक दूसरे को ज़िम्मेदार बताया है।

वहीं, इसराइल की सेना ने दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनुस इलाक़े में आसमान से पर्चे गिराये हैं और लोगों को इलाक़ा खाली करने की चेतावनी दी है।

इसराइल ने एक नक़्शा जारी कर उन इलाक़ों के बारे में भी बताया है जहां ग़ज़ा के लोग जा सकते हैं।

इसराइल ने इन इलाक़ों को एवेकुएशन ज़ोन कहा है।

बीबीसी संवाददाता पॉल एडम्स ने जानकारी दी है कि इसराइली जेट ने ख़ान यूनिस के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को लीफलेट गिराए हैं जिनमें एक क्यूआर कोड छपा है।

इस क्यूआर कोड को स्कौन करने पर ग़ज़ा पट्टी का मानचित्र खुलता है जिसे 2,300 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है।

इसराइली सेना ने कहा है कि यहां रहने वाले इसमें दिए निर्देशों का पालन कर सकते हैं और सुरक्षित जगहों पर जा सकते हैं।

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी थी कि इसराइल को अपना सैन्य अभियान फिर से शुरू करने से पहले ग़ज़ा में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क़दम उठाने होंगे।

एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि ग़ज़ा के उत्तर में जो नुक़सान हुआ उसे दक्षिण में दोहराया नहीं जाना चाहिए। उन्होंने इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम को जारी रखने पर भी ज़ोर दिया।

गुरपतवंत सिंह पन्नू मामला: अमेरिका में केस दर्ज होने के बाद कनाडा के पीएम ट्रूडो ने क्या कहा?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका में निखिल गुप्ता भारतीय शख़्स के ख़िलाफ़ केस दर्ज होने के बाद एक बार फिर हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत को घेरने की कोशिश की है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि ये केस उस बात को रेखांकित करता है जिसका ज़िक्र कनाडा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कर रहा है और भारत को इस मामले को गंभीरता से लेने की ज़रूरत है।

जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार, 29 नवंबर 2023 को बताया था कि कनाडा की एजेंसियां हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता से जुड़े आरोपों को लेकर अगस्त 2023 के बाद से अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ काम कर रही थीं।

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 18 जून 2023 को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गयी थी।

इसके बाद कनाडा ने इस मामले में भारत सरकार के शामिल होने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

लेकिन कनाडा सरकार की ओर से लगाए गए आरोपों को भारत सरकार ने ‘भद्दे’ और ‘प्रेरित’ बताया था।

भारत ने साल 2020 में ही हरदीप सिंह निज्जर को एक आतंकी का दर्जा दिया था।

निखिल गुप्ता के ख़िलाफ़ क्या आरोप हैं?

अमेरिकी अदालत में दाख़िल अभियोग में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर एक लाख डॉलर कैश के बदले एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की सुपारी देने के आरोप लगाए गए हैं।

अदालत में पेश दस्तावेज़ के मुताबिक़ निखिल गुप्ता ने भारत सरकार के लिए काम करने वाले एक अधिकारी के कहने पर अमेरिका में एक हिटमैन से संपर्क किया और उसे एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट दिया।

अभियोग में दावा किया गया है कि भारतीय अधिकारी से बातचीत के दौरान निखिल गुप्ता ने बताया था कि वो नार्कोटिक्स और हथियारों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी से जुड़े हुए हैं।

अभियोग में ये भी दावा किया गया है कि निखिल गुप्ता पर भारत के राज्य गुजरात में एक आपराधिक मामला चल रहा है जिसमें मदद के बदले वो भारतीय अधिकारी के लिए न्यूयॉर्क में हत्या करवाने के लिए तैयार हो गए थे।

दस्तावेज़ के मुताबिक़ निखिल गुप्ता ने जिस हिटमैन से संपर्क किया था वह अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग के अंडरकवर एजेंट थे।